herzindagi
ranikhet places

Uttarakhand Hidden Places: रानीखेत में छिपा है स्वर्ग जैसा नजारा, उत्तराखंड जाने से पहले पढ़ लें यह आर्टिकल

रानीखेत में छिपी इन जगहों के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं, ये जगह उत्तराखंड की सबसे शांत जगहों में से एक मानी जाती हैं। 
Editorial
Updated:- 2024-01-12, 19:55 IST

पहाड़ों में घूमने का सपना तो हर किसी का होता है। लेकिन फेमस जगहों पर हर समय लोगों की भीड़ जमा रहती है। ऐसे में खूबसूरत नजारों का मजा थोड़ा कम हो जाता है। इसलिए लोग ऐसी जगहों पर घूमने का प्लान बनाते हैं, जो शांत हो, जहां लोगों की भीड़ जमा नहीं होती हो। अगर आप उत्तराखंड घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो आपको रानीखेत जाना चाहिए। यहां कुछ ऐसी जगहें हैं, जिसके बारे में हर कोई नहीं जानता। यह जगह रानीखेत में छिपी हुई है। 

गोल्फ ग्राउंड

ranikhet places

अगर आप रानीखेत घूमने आ रहे हैं, तो गोल्फ ग्राउंड घूमना जाने का प्लान बनाना चाहिए। यह एशिया का दूसरा सबसे बड़ा गोल्फ ग्राउंड है, यह करीब पांच किलोमीटर की दूरी पर है। अगर आप उत्तराखंड जा रहे हैं, तो आपको रानीखेत की यह जगह देखने जरूर जाना चाहिए। 

इसे भी पढ़ें- दुनिया के 10 सबसे सेफ देश की लिस्ट हुई जारी, साल 2024 में यहां घूमने का बनाएं प्लान

 

रानी झील 

rani jhil

अगर आप बोटिंग करना चाहते हैं और कोई शांत जगह ढूंढ रहे हैं, तो आपको यहां जाना चाहिए।  रानीखेत में स्थित रानी झील पर घूमने के लिए आपको झील के दूसरी जगह जाना है। अगर आप रानीखेत के सामने की तरफ जाएंगे, तो आपको ज्यादा भीड़ देखने को मिलेगी। इसलिए आपको इसके दूसरे छोर पर घूमने के लिए जाना चाहिए। 

इसे भी पढ़ें-जीवन में एक बार लेना चाहते हैं स्कूबा डाइविंग का मजा, तो भारत में बेस्ट मानी जाती है ये जगह

सरना गार्डन रोड

 ranikhet hidden ideas

सनसेट पॉइंट घूमने लिए अगर आप शांत जगह ढूंढ रहे हैं, तो आपको सरना गार्डन रोड जाना चाहिए। यह जगह सबसे शांत है और भीड़ भी कम होती है। इस जगह के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं, इसलिए यहां ज्यादा भीड़ नहीं होती। यहां सुबह- सुबह का नजारा भी बेहद शानदार होता है। (Scuba Diving और Snorkeling में क्या होता है अंतर, जानें)

चौबटिया बाग से होल्म फार्म तक ट्रैकिंग का बनाएं प्लान

अगर आप भीड़ भाड़ वाली जगह पर ट्रैकिंग नहीं करना चाहते हैं, तो आप चौबटिया बाग आ सकते हैं।  उत्तराखंड में वैसे तो ट्रैकिंग के समय लोगों की भारी भीड़ देखी जाती है, लेकिन यह जगह ऐसी नहीं है। इस जगह के बारे में लोग कम जानते हैं, इसलिए यहां भीड़ बेहद कम होती है। 

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit- Freepik, Insta

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।