
श्री बांके बिहारी मंदिर में इस समय हजारों दर्शन करने के लिए निकले हैं। कई लोग नए साल पर यहां दर्शन के लिए जाने का प्लान बना रहे हैं। नए साल की शुरुआत बिहारी के दर्शन से हो जाए, तो इससे अच्छा और क्या होगा। हालांकि, प्रशासन भक्तों की सुरक्षा को देखते हुए एडवाइजरी जारी की है। साल के अंत में वृंदावन में जिस तरह से भक्तों की भीड़ देखने को मिल रही है, लोगों से अपील की जा रही है कि वह नए साल पर यहां आने से बचें। यह एडवाइजरी किन लोगों के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है और कब तक लोगों से सेफ्टी के लिए अपील की गई है, इसके बारे में हम विस्तार से जानकारी देंगे। अगर आप भी यहां जाने का प्लान कर रही हैं, तो आपको थोड़ा रुकना चाहिए।
प्रशासन ने 29 दिसंबर से 5 जनवरी तक श्रद्धालुओं को मंदिर न आने की अपील की है। हर साल नए साल पर बिहार के दर्शन के लिए लाखों भक्त पहुंचते हैं, ऐसे में अभी जो हालात देखने को मिल रहे हैं, इससे भीड़ और भी ज्यादा बढ़ने की उम्मीद है। प्रशासन ने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है कि बहुत ज्यादा जरूरी हो तभी मंदिर आएं। मथुरा पुलिस ने भक्तों से अपील की है कि प्रतिदिन करीब 4 से 5 लाख श्रद्धालु वृंदावन पहुंच रहे हैं, ऐसे में 31 दिसंबर और 1 जनवरी को भक्तों की संख्या और भी ज्यादा बढ़ सकती है। यह परिवार के साथ घूमने लिए अच्छी जगहोंमें से एक है, लेकिन आपको नए साल के बाद यहां आना चाहिए।
बच्चों, वृद्धों और बीमार लोगों के लिए ऐसी भीड़ में आना सुरक्षित नहीं है, क्योंकि ट्रैफिक भी बहुत ज्यादा रहता है। कोशिश करें कि इन भीड़भाड़ वाले दिनों में न आएं।
इसे भी पढ़ें- Vrindavan Prachin Temple: 1 दिन में घूमें वृंदावन के ये प्राचीन मंदिर, ठाकुर जी के हर रुप के होते हैं दर्शन

इसे भी पढ़ें- बांके बिहारी ही नहीं, वृंदावन में स्थित हैं कई अन्य प्रसिद्ध मंदिर भी, जानिए

हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।