herzindagi
shivala teja temple  pakistan opened after  years

क्यों 72 साल से बंद था पाकिस्तान का ये हिंदू मंदिर? 1 हजार साल पुराना है इसका इतिहास

पाकिस्तान में रहने वाले हिंदुओं की मांग पर पाकिस्तान सरकार द्वारा मंदिर को खोलने के अनुमति दी गई थी।
Editorial
Updated:- 2023-10-11, 15:37 IST

पाकिस्तान में एक ऐसा हिंदू मंदिर है जो पिछले 72 साल से बंद था। आजादी के बाद जब पाकिस्तान अलग देश बना, तो हजारों की संख्या में हिंदू मंदिर पाकिस्तान में रह गए थे। पाकिस्तान में कई मंदिरों को तोड़ दिया गया था और कुछ मंदिर बचे, तो उनपर ताला लगा दिया गया।

आज के इस आर्टिकल में हम आपको पाकिस्तान के सियालकोट में स्थित एक मंदिर के बारे में बताने वाले हैं, जिसका इतिहास 1000 साल पुराना है। इसके साथ ही आपको बता दें कि साल 2019 में इस मंदिर के कपाट खोले गए थे।

सियालकोट में स्थित शिवाला तेजा सिंह मंदिर 

shivala teja singh temple pakistan opened after  year

यह मंदिर साल 2019 में पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान द्वारा खुलवाया गया था। 1947 में बंटवारे के समय यह मंदिर पाकिस्तान के हक में चला गया था, लेकिन साल 2019 तक यहां कोई पूजा नहीं की गई।

आखिर पाकिस्तान में रहने वाले हिंदुओं की मांग पर आखिर मंदिर के दरवाजों को खोल दिया गया। (यहां हैं देवी के प्रसिद्ध मंदिर)

इसे भी पढ़ें- दुनिया के 3 ऐसे देश जहां हिंदू भगवानों की होती है पूजा, तीसरा नाम है बेहद खास

 

मंदिर के हालात

मंदिर को जब खोला गया तो, इसके हालात काफी खरबा थे। मंदिर के पिल भी टूट गए थे और छतों को फिर से बनवाना पड़ा है। मंदिर की सुरक्षा को देखते हुए दरवाजों पर गेट भी लगाया गया, ताकि मंदिर की देखभाल हो सके।

यह मंदिर शिव को समर्पित है, मंदिर में भोले बाबा की पूजा होती है। पाकिस्तान के सियालकोट में स्थित इस मंदिर तेजा सिंह ने करवाया था। (वैष्णो देवी माता की रहस्यमयी कहानियां)

इसे भी पढ़ें- Shardiya Navratri 2023: माता का अनोखा मंदिर, यहां फूल-माला नहीं देवी को चढ़ाया जाता है पत्थर

यह विडियो भी देखें

 

पाकिस्तान में तोड़ा गया 150 साल पुराना मंदिर

बता दें कि इसी साल जुलाई महीने में 150 साल पुराने माता मंदिर को तोड़ दिया गया था। कराची के सोल्जर बाजार में माता का मंदिर था जिसे तोड़ा गया था। इसी तरह ऐसे कई  हिंदू मंदिर है, जिन्हें पाकिस्तान में तोड़ दिया गया हैं। 

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। 

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। 

Image Credit- Insta

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।