herzindagi
shilpa shetty food diary

इन वीडियो को देख आपको पता चल जाएगा कि आइसक्रीम और केक के लिए कितनी क्रेज़ी हैं शिल्पा शेट्टी

शिल्पा शेट्टी को बॉलीवुड की स्टाइलिश एक्ट्रेस माना जाता है साथ ही उनके बारे में ऐसा कहा जाता है कि अगर किसी को अपनी बॉडी को फिट रखना सिखना है तो उसे शिल्पा शेट्टी से क्लास लेनी चाहिए।
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-06-08, 15:33 IST

शिल्पा शेट्टी को बॉलीवुड की स्टाइलिश एक्ट्रेस माना जाता है साथ ही उनके बारे में ऐसा कहा जाता है कि अगर किसी को अपनी बॉडी को फिट रखना सिखना है तो उसे शिल्पा शेट्टी से क्लास लेनी चाहिए। शिल्पा शेट्टी की इंस्टाग्राम स्टोरी देखने के बाद बस उनसे एक साव्ल पूछने का मन करता है कि वो कैसे इतनी आइसक्रीम, चॉकलेट केक, नूडल्स और ना जाने कौन कौन से फूड खाने के बाद खुद को मेंनटेन रख पाती हैं। 

शिल्पा शेट्टी का नाम बॉलीवुड की उन एक्ट्रेस्स में से एक है जो भले ही फिल्मों में नजर नहीं आती हैं लेकिन उनकी फैन फ्लॉइंग कुछ कम नहीं है। शायद इसलिए सोशल मीडिया पर शिल्पा शेट्टी एक फोटो शेयर करें या फिर वीडियो उनके फैंस के बीच में चर्चा का हिस्सा बन जाती है। 

अक्सर शिल्पा शेट्टी अपने इंस्टा पर अपने घूमने और खाने की फोटो शेयर करती रहती रहती हैं। तो चलिए हम आपको दिखाते हैं शिल्पा शेट्टी के ऐसे 5 वीडियो जिन्हें देख आपके मुंह में भी पानी आ जाएगा। 

शिल्पा हैं आइसक्रीम के लिए क्रेज़ी 

शेट्टी जितनी फिट स्क्रीमन पर लगती हैं उतनी ही फिट और परफेक्टे वह पर्सनल लाइफ में एक वाइफ और मॉम के तौर पर भी है। बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी अपने स्लिम-ट्रिम फिगर, चेहरे पर ग्लो और फिटनेस के लिए काफी मशहूर हैं। जी हां अपनी सेक्सीट फिगर को लेकर ना केवल बॉलीवुड में फेमस हैं बल्कि इंडिया की हर मॉम उनके जैसी बनना चाहती हैं। एक बच्चेन की मां बनने के बावजूद भी वह दिखने में बेहद ही खूबसूरत हैं। हर महिला शिल्पा की तरह ही फिगर पाना चाहती हैं। 

 

#Sundaybinge in Goa..Wanted #bebincacake ( a local delicacy) but settled for gulab jamun cheesecake( which was a horrid combo) 😰😂More like sunday cringe🙈😂Thank God for the #pistachioicecream #instagood #swasthrahomastraho #sweettooth #binge

A post shared by Shilpa Shetty Kundra (@theshilpashetty) onJan 28, 2018 at 1:53am PST

 

ज्यादातर लेडीज़ शिल्पा शेट्टी की तरह फिगर बनाना चाहती हैं और इसके चलते वो अपनी फेवरेट चीजें खाना छोड़ देती हैं पर आप शिल्पा शेट्टी को ही देख लीजिए। कितने मजे से आइसक्रीम का लुफ्त उठा रही हैं। 

चॉकलेट और कुकीज हैं फेवरेट 

 

SUNDDDDDDAAAAYYYY BIIIINNGGEEEE 😬😬Like @chefkelvincheung says , when you are fortunate to be served and enjoy the best food it’s called #foodfortune 😬I definitely have it!!😇At the right place #Bastian at the right time ,when chef was testing a burst of new flavours with the new coconut cream mousse, with brown sugar sponge, passion fruit ,pineapple with caramel and meringue cake WHOA!! Fortunate to try it first and lemme tell u it was #incredible ,in #foodcoma now😝😻 #gratitude #Bastian #flavours #cakesofinstagram #instagood #satiated #sundaybinge

A post shared by Shilpa Shetty Kundra (@theshilpashetty) onMay 20, 2018 at 2:51am PDT

 

शिल्पा को देख कर ऐसा लागता है कि वह हर वक्त डाइटिंग पर होंगी। वह कई तरह के खाने को लेकर परहेज करती होंगी। उनका फूड चाट डाइट चाट बना होगा। वह अपने फैट को लेकर हमेशा परेशान रहती होंगी। इस वजह से कई वक्त से उन्होंने चाट, आइस्क्रीम, फ्राई डिश और चॉकलेट नहीं खाए होंगे। अगर आप ऐसा सोच रही हैं तो गलत सोच रही हैं। शिल्पा इनमें से एक भी कारण को नहीं मानती और ना ही इस तरह की बंधनों वाली जिंदगी जीती हैं। वह मन मस्त हैं। उनका जो मन करता है वह वह खाती हैं। उन्हें आइस्क्रीम, चॉकलेट, कुकीज सब कुछ पसंद हैं और वह किसी भी वक्त अपनी पसंद के फूड का भरपूर मजा लेती हैं। 

Read more: शिल्पा शेट्टी के मालदीव के ये 2 किस्से उनके फैंस हमेशा याद रहेंगे

 

Worked hard to eat 2 desserts today😬On the menu was my favourite #tresleches cake and #Mangocream cake courtesy, my 13 yr old baker / junior master chef friend 👩‍🍳 @uv_specials .You are truly special 👌👏😘Overindulged , definitely the #best Tres Leches in Mumbai!!🤦🏻‍♀️20 Suryanamaskars ,2 sets of 1 minute planks, 20 burpees, 3 sets of 15 squats and a 100 skips😱But that’s TOMORROW .. today it’s #guiltfree #sundaybinge .💪😅😂#swastrahomastraho #amaze #instagood #instadessert #sweettooth #guiltfree #thankgoditssunday

A post shared by Shilpa Shetty Kundra (@theshilpashetty) onMay 6, 2018 at 3:24am PDT

 

दरअसल शिल्पा का फिटनेस मंत्रा है कि जब मन में आए वो खाओ लेकिन बॉडी पर फर्क ना पड़े इसके लिए योगा और एक्सरसाइज करना ना भूलें। साल 2012 में वह मां बनीं। इस दौरान उन्होंने हाई फैट लिया। घी, मक्खन और दूध जैसी चीजों का सेवन कर के उन्होंने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया। इस दौरान शिल्पा ने करीब 31 किलो वेट गेन किया। लेकिन बेटे वियान के होने के बाद शिल्पा अपने आप को वापिस उसी शेप में ले आईं। इस दौरान उनकी फिटनेस का क्रेडेट एक्सपर्ट लूके कोटीन्हो को जाता है। शिल्पा ने इंडियन खाना खाया। शिल्पा के अनुसार राजमा चावल एक कम्प्लीट मील है। 

 

SundayBinge , in #dessertcoma now🤪with half a marzipan egg, Kheer Kodom . Needed a hammer to break the chocolate egg🐣😂🤣But the surprise was worth the hammering , gooey caramel and chocolate with a White Chocolate bunny😬💃🏽Happy Easter to my Instafam, love ,joy and peace now and always..#instagood #easter #gratitude #sweettooth #egged #crazy

A post shared by Shilpa Shetty Kundra (@theshilpashetty) onApr 1, 2018 at 4:14am PDT

 

आपको भी वजन घटाने के लिए शिल्पा शेट्टी की तरह अपनी फेवरेट खाने की चीजों को गुड बाय कहने की जरूरत नहीं है।

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।