
Bhoomi Shetty Mahakali Movie Look: साल 2024 में आई 'हनुमान' फिल्म के भारतीय सिनेमा और बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था। इस फिल्म के बाद डायरेक्टर प्रशांत वर्मा एक और नई फिल्म 'महाकाली' लेकर आ रहे हैं, जिसका फर्स्ट लुक पोस्टर भी रिलीज कर दिया है। इस पोस्टर ने आते ही सोशल मीडिया की दुनिया में हलचल मचा दी है। इस पोस्टर में एक्ट्रेस भूमि शेट्टी मां काली के किरदार में नजर आ रही हैं। चलिए नीचे लेख में जानिए कौन है भूमि शेट्टी जिन्होंने अपने पहले लुक से इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है-
View this post on Instagram
भूमि शेट्टी का जन्म 19 फरवरी 1998 को कुंडापुरा, कर्नाटक में हुआ था। एक्ट्रेस पिता का नाम भास्कर शेट्टी और मां का नाम बेबी शेट्टी है। वहीं भूमि शेट्टी ने अपनी औपचारिक शिक्षा कुंडापुरा में पूरी की और एएमसी इंजीनियरिंग कॉलेज, बेंगलुरु से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त की।
इसे भी पढ़ें- Idli Kadai Movie: धनुष की फिल्म 'इडली कढ़ाई' की क्या है कहानी? बजट से लेकर स्टोरी तक जानें कब ओटीटी पर देख पाएंगी आप
'महाकाली' में नजर आ रही भूमि शेट्टी ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 2018 में तेलुगु टेलीविजन सीरीज 'निन्ने बेला दत्ता' से की थी। इसके बाद में वह 'बिग बॉस' कन्नड़ सीजन 7 में चौथे स्थान पर रहीं। उन्होंने 2021 में कन्नड़ फिल्म 'इक्कत' से फिल्म करियर की शुरुआत की। इसके अलावा वह साउथ एक्टर विजय देवरकोंडा की फिल्म 'किंगडम' में उनकी भाभी का किरदार निभाया था
भूमि शेट्टी 'महाकाली' के रूप में और अक्षय खन्ना असुर गुरु शुक्राचार्य के रूप में मुख्य किरदार निभाते हुए नजर आएंगे। प्रशांत वर्मा की फिल्म 'महाकाली' को पैन इंडिया यानी इस तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम और हिंदी भाषा में आईमैक्स 3D फॉर्मेट में रिलीज किया जाएगा। यह फिल्म 07 दिसंबर 2025 को रिलीज होने सकती हैं।
View this post on Instagram
फिल्म 'महाकाली' में नजर आ रही भूमि शेट्टी मां काली का किरदार निभा रही हैं। फिल्म के पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा कि, "सृष्टि के ब्रह्मांडीय गर्भ से ब्रह्मांड का सबसे निडर सुपरहीरो निकलता है।" भूमि शेट्टी ने महाकाली के डायरेक्टर पूजा अपर्णा कोल्लुरु के साथ पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि, तुम्हारे साथ 'महा' बनाना सबसे मजेदार और आध्यात्मिक है। इसके हर पल को एन्जॉय कर रही हूं, यार। इस शेड्यूल के लिए एक्साइटेड हूं, यकीन नहीं हो रहा कि तुम कितनी खूबसूरत लग रही हो।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Images:Instagram (bhoomi shetty)
    
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।