आमतौर पर चावल भिगोने के बाद अक्सर पानी फेंक दिया जाता है। हालांकि, कई लोग इसका इस्तेमाल बालों की ग्रोथ या चेहरे को सुंदर बनाने के लिए करते हैं। मगर क्या आप जानती हैं कि यही बचा हुआ पानी आपके किचन के गंदे बर्तनों को चुटकियों में आसानी से साफ कर सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि इसमें छिपा है एक नेचुरल क्लीनिंग एजेंट, जो बर्तनों से ग्रीस और जलन को चुटकियों में हटा देता है।
वैसे तो इसका इस्तेमाल कई तरह से किया जा सकता है, लेकिन बेहतर है कि इससे गंदे और जले हुए बर्तनों की सफाई की जाए। अगली बार जब भी चावल का पानी बचे, तो इसे फेंकिए नहीं बल्कि बर्तनों को साफ करने के लिए इस्तेमाल करें। आइए इस लेख में विस्तार से जानते हैं चावल के पानी से बर्तनों की सफाई कैसे की जा सकती है।
क्या चावल के पानी से बर्तनों की सफाई की जा सकती है?
यह एक तरह का देसी नुस्खा है, जिससे बर्तनों की आसानी से सफाई की जा सकती है। खासतौर पर जले हुए तले, तेल-चिपचिपे कड़ाही या चिकनाई वाले स्टील बर्तन... इनकी सफाई में ये तरीका चमत्कारी साबित होता है।
- चावल के पानी में मौजूद स्टार्च और हल्की ग्रीस, जली हुई गंदगी को ढीला कर देता है। इससे गंदगी आसानी से साफ हो जाती है।
- इससे बर्तन साफ करने पर किसी भी तरह का नुकसान नहीं होता, क्योंकि यह स्क्रेच नहीं मरता और एल्यूमीनियम और स्टील के बर्तन आसानी से साफ कर देता है।
- जब चावल का पानी बर्तन में कुछ देर रखा जाता है, तो आपको रगड़ने की जरूरत ही नहीं पड़ती। काम बहुत ही आसानी से हो जाता है।
कैसे करें इस्तेमाल?
- सबसे पहले चावल का पानी सेट करके रखें। फिर गंदे जले हुए बर्तन को निकालें।
- अब भीगे हुए चावल का पानी बर्तनों के अंदर डालें और 20 मिनट तक रहने दें।
- फिर स्क्रबर से हल्का रगड़ें और फिर गर्म पानी से धोकर साफ करें।
किन बर्तनों पर करेगा काम?
- तांबे और पीतल के बर्तन पर बेहतरीन असर दिखता है। चावल का पानी स्टील पर जमी चिकनाई और हल्के जलन के निशान को बड़ी आसानी से हटाता है।
- एल्यूमिनियम तवे, कुकर, पतीले आदि की सफाई के लिए भी चावल का पानी बहुत ही असरदार है। इससे बर्तन की चमक भी लौटती है।
- चावल का पानी इन धातु बर्तनों से हल्का दाग और ग्रीस साफ कर सकता है, लेकिन ज्यादा पुराना या ऑक्सीडाइज्ड तांबा हो, तो नींबू सेंधा नमक बेहतर रहेगा।
किन बर्तनों पर न करें इस्तेमाल
- इसका इस्तेमाल नॉन स्टिक बर्तन पर नहीं करना चाहिए। इससे बर्तन खराब हो सकते हैं।
- कांच या सिरेमिक के बर्तन पर भी बहुत ही ध्यान से इसका इस्तेमाल करें।
अपनाएं ये वायरल नुस्खा
सामग्री
- चावल का पानी- 1 कप
- बेकिंग सोडा- आधा चम्मच
- स्क्रबर- 1

कैसे करें?
- बर्तन में चावल का पानी और बेकिंग सोडा डालकर हल्का सा मिलाएं।
- अब इस घोल को बर्तन में 15–20 मिनट के लिए छोड़ दें।
- फिर स्क्रबर से रगड़ें। ऐसा करने से आपको न ग्रीस की दिक्कत होगी, न ही जले हुए हिस्से की।
- गुनगुने पानी से धो लें और बर्तन हो जाएगा चमकदार।
अगर इसके साथ नींबू का रस मिला दिया जाए, तो काम और आसान हो जाएगा। अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit- (@Freepik and shutterstock)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों