herzindagi
clean microwave with tea bags

Remove Microwave Smell Tricks: माइक्रोवेव में आ रही है खाने की तेज स्मेल, इस 10 रुपये की चीज से होगी दूर

Remove Microwave Smell Tips: माइक्रोवेव को ज्यादा लंबे समय तक यूज करने के एक समय बाद उसमें से खाने की स्मेल आने लगती है। ऐसे में आज हम इसी दुर्गंध को हटाने की एक सस्ती सी ट्रिक बताने जा रहे हैं। जिससे आप उसे दूर कर सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2024-12-07, 20:03 IST

आज के आधुनिक युग में हर घर में माइक्रोवेव होता है। यह आपकी खाना बनाने से लेकर उसको गर्म करने तक में मदद करता है। कुछ लोग इसमें पापड, आलू और शकरकंद को भी भुन लेते हैं। इसमें भुनी हुई चीजों से चूल्हे की तरह सुगंधित महक आती है। यानी आज माइक्रोवेव की मदद से हमारे कई काम आसान हो चुके हैं। वहीं इसमें खाना बनाते और गर्म होते होते चीजों की स्मेल भर जाती है। ऐसे में आप इसकी समय-समय पर सफाई करते रहें क्यूंकि ज्यादा लंबे समय तक इसकी सफाई नहीं होने की वजह से इसमें काफी गंदी दुर्गंध आने लगती है।

यदि आप भी अपने माइक्रोवेव के साथ इसी समस्या से गुजर रहीं हैं, तो आज हम इस लेख में आपको एक सस्ती सी ट्रिक बताने जा रहे हैं। जिसकी मदद से आप झटपट बदबू को गायब कर सकती हैं। इसको करने के लिए आपको ज्यादा पैसे और मेहनत दोनों खर्च करने की जरूरत नहीं है। आइए जान लेते हैं वो कौन सी ट्रिक है।

टी बैग्स से जाएगी बदबू

tea bags

आप टी बैग्स के इस्तेमाल से अपने माइक्रोवेव की गंदी से गंदी बदबू को आसानी से दूर कर सकती हैं। इसके लिए आपको माइक्रोवेव के अंदर एक बाउल में गर्म पानी,  नींबू की बूंदे, लिक्विड डिश वाश और टी बैग्स को रखना है। अब आप दरवाजा बंद कर दें और करीब 1 तो घंटे इसको ऐसे ही रखा छोड़ दें। जब आप इसे खोलेंगे उसमें से सारी स्मेल एकदम गायब हो जाएगी, तो आप इस आसानी सी ट्रिक्स से अपने माइक्रोवेव को महका सकती हैं।

ये भी पढ़ें: इन माइक्रोवेव ओवन विद ग्रील में बनाएं पिज्जा, पनीर टिक्का और केक जैसी टेस्टी डिश, गैस और मेहनत दोनों की होगी बचत

अन्य ट्रिक्स

इसके अलावा आप अन्य कुछ और भी ट्रिक्स को आसानी से आजमा सकती हैं। ये सब भी आपके माइक्रोवेव की स्मेल को दूर करने में मदद करेंगे।

संतरों और नींबू के टुकड़े

fruits pieces

आप एक बाउल में पानी भरकर उसमें संतरे और नींबू के कुछ टुकड़े डालकर माइक्रोवेव में गर्म करें। अब इसको ओवर नाइट रखा छोड़ दें। जब आप सुबह उठकर देखेंगी। आपका ओवन खुशबू से भर जाएगा।

बेकिंग सोडा और विनेगर से सफाई

microwave smell

बेकिंग सोडा और विनेगर का एक घोल मिलाकर उसमें डिटर्जेंट पाउडर मिलाएं। अब इस घोल की मदद से आप माइक्रोवेव के अंदर की सतह को किसी फोम के टुकड़े से साफ करें। इसके बाद एक कपड़े को नार्मल पानी में भिगोएं और इससे पूरा माइक्रोवेव साफ कर दें। अब इसको थोड़ी देर सूखने दें। थोड़ी देर बाद आप देखेंगे जितनी भी दुर्गंध थी सब गायब हो चुकी है। 

ये भी पढ़ें: Microwave Using Hacks: आटा सॉफ्ट से लेकर लहसुन आसानी से छीलने में मदद करेगा माइक्रोवेव, पंकज भदौरिया से जानें गजब के हैक्स

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।