लैपटॉप बैग से आने वाली सीलन की बदबू ऑफिस के माहौल को कर रही है खराब? बिना धोए ऐसे दूर करें समस्या

यदि बारिश के कारण लैपटॉप बैग भीग गया है और उसमें से सीलन की बदबू आ रही है तो आप बिना धोए इस बदबू को दूर कर सकती हैं। जानते हैं इसके बारे में... 
smelly bag tips in hindi
smelly bag tips in hindi

इन दिनों बारिश के मौसम में लोगों की दिनचर्या थोड़ी सी मुश्किल हो गई है। जहां उन्हें कई चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है वहीं उन्हें सेहत से संबंधित समस्याएं भी हो रही हैं। लेकिन ज्यादा देर बारिश में भीगने से ऑफिस से घर जाने वाले लोग न केवल खुद भीग रहे हैं बल्कि उनका लैपटॉप बैग भी भीग रहा है। ऐसे में खुद को तो चेंज कर सकते हैं पर लैपटॉप बैग को चेंज नहीं कर पा रहे। वहीं, उनके पास लैपटॉप बैग को धोने का भी समय नहीं है, जिसके कारण लैपटॉप बैग से बदबू आना शुरू हो गई है। यदि आप भी लैपटॉप बैग की बदबू से परेशान हैं तो आप बिना बैग धोए इस बदबू को दूर कर सकती हैं। ऐसे में यहां दिए गए कुछ तरीके आपके बेहद काम आ सकते हैं। जानते हैं इन तरीकों के बारे में...

कैसे करें सीलन को बदबू को दूर?

  • ऐसे में आप सबसे पहले थोड़ा-सा पानी लें और उसमें बेकिंग सोडा डालें। अब आप बने मिश्रण को अच्छे से मिक्स कर लें और एक स्प्रे बोतल में रख लें। अब उस स्प्रे बोतल से लैपटॉप बैग पर छिड़काव करें। ऐसा करने से लैपटॉप बैग पर पनप रहे बैक्टीरिया के कारण जो बदबू पैदा हो रही है, वो दूर हो सकते हैं।

bag smell tips

  • बता दें कि सफेद सिरका भी बैग से आने वाली बदबू को दूर कर सकता है। ऐसे में सबसे आप एक स्प्रे बोतल में थोड़ा सा पानी और सफेद सिरका डालें और बने मिश्रण से छिड़काव करें। ऐसा करने से फायदा हो सकता है।
  • इससे अलग नींबू का रस भी बैग की सीलन की बदबू को दूर करने में बेहद उपयोगी है। आप चाहें तो बैग के अंदर नींबू के छिलके को काट कर रख सकते हैं। इससे अलग आप नींबू के छिलके को बैग के आसपास रगड़ सकते हैं। ऐसा करने से भी बदबू को दूर किया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें -अकाउंट में करोड़ों होने के बाद भी यूं ही नहीं मिल सकते हैं Birkin Bags, इन्हें खरीदने के लिए करना होता है ये काम, जानें कीमत

  • बता दें कि बैग से आने वाली बदबू को दूर करने में कपूर भी आपके बेहद काम आ सकता है। ऐसे में थोड़ा-सा कपूर आप बैग की चारों कोनों में रख दें। इससे कपूर की खुशबू आनी शुरू हो जाएगी और बदबू दूर हो जाएगी।

bag smell tips in hindi

  • लैपटॉप बैग की बदबू को दूर करने में गुलाब की पंखुड़ी भी बहुत उपयोगी है। ऐसे में आप अपने बैग की हर चैन में टिश्यू पेपर के अंदर गुलाब की पंखुड़ियां रख दें। ये न केवल प्राकृतिक खुशबू प्रदान करेगा बल्कि तनाव भी दूर कर सकता है।

इसे भी पढ़ें -इन दिनों आपके बैग में जरूर होनी चाहिए ये 5 चीजें, वरना बारिश के कारण होने लगेंगी परेशान

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- Freepik

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP