देशभर में इस समय नवरात्रि और दशहरे की धूम चल रही है। हर साल दशहरे के मौके पर देशभर में जगह-जगह रावण दहन का आयोजन किया जाता है। रावण दहन बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी को आकर्षित करता है। इस साल दशहरा 12 अक्टूबर 2024 के दिन शनिवार को मनाया जाएगा। ऐसे में बच्चों को इस दिन का बेसब्री से इंतजार है। क्योंकि माता-पिता इस दिन बच्चों को बाहर लेकर जाते हैं और रावण दहन देखने के बहाने उन्हें मेले में भी घूमने का मौका मिल जाता है।
अगर आप लखनऊ में है और रावण दहन देखने के लिए किसी अच्छे लोकेशन की तलाश में है, तो यह आर्टिकल आपके काम आएगा। आज के इस आर्टिकल में हम आपको लखनऊ में बेस्ट रावण दहन प्लेसिस के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।
अगर लखनऊ में रावण दहन के लिए सबसे अच्छी जगह की बात होती है, तो सबसे पहले रामलीला मैदान का नाम ही आता है। हर साल यहां रावण के विशाल पुतले का दहन किया जाता है। यहां रावण दहन को लेकर लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। पिछले साल यहां लगभग 70 से 80 फीट ऊंचे रावण के पुतले का दहन किया गया था। यहां आपको पुतला दहन के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी देखने का मौका मिलेगा।
इसे भी पढ़ें- लखनऊ में बच्चों के साथ घूमने के लिए अच्छी हैं ये 3 जगह, शाम के समय जाएं पूरे परिवार के साथ
अगर आप किसी ऐसी जगह पर जाना चाहते हैं, जहां ऐशबाग रामलीला मैदान के मुकाबले थोड़ी कम भीड़ हो, तो आप यहां जा सकते हैं। यहां भी हर साल रावण दहन का कार्यक्रम होता है। आस-पास के लोग यहां दोपहर से ही इकट्ठा होने लगते हैं। इस पार्क के आस-पास खाने-पीने और बच्चों के खिलौनों के रेड़ियां भी सजाई जाती हैं। यह बच्चों के साथ घूमने के लिए अच्छी जगह में से एक है।
इसे भी पढ़ें- Lucknow Trip: बड़ा इमामबाड़ा के पास इन चीजों को एक्सप्लोर करना न भूलें
यह एक बड़ा पार्क है, जहां बच्चे रावण दहन देखने के साथ-साथ घंटों खेल भी सकते हैं। ऐसा जरूरी नहीं है कि आप बच्चों को यहां रावण दहन के समय ही लेकर जाएं। आ दोपहर 3 से 4 बजे के बीच यहां आ सकते हैं। इससे बच्चों को घंटो खेलने का मौका मिलेगा। अक्सर लोग अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में इतना ज्यादा बिजी होते हैं कि उन्हें बच्चों को बाहर ले जाने का समय ही नहीं मिलता। लेकिन आप दशहरे के खास पर्व में बच्चों के साथ समय बिताने के लिए बाहर जाने का प्लान बनाएं। यह लखनऊ में परिवार के साथ घूमने के लिए अच्छी जगह में से एक है।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- Youtube
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।