Raksha Bandhan Long Weekend: घूमना-फिरना लगभग हर की को पसंद होता है। इसलिए जब भी किसी को समय मिलता है, वो अपनी पसंदीदा जगह घूमने के लिए निकल जाते हैं।
अगर आपसे यह बोला जाए कि रक्षा बंधन पर घूमने का बेहतरीन मौका मिल रहा है, तो क्या आप घूमना पसंद करेंगे। जी हां, रक्षा बंधन पर सिर्फ 1 दिन ऑफिस से छुट्टी ले लेते हैं, तो पूरे 5 दिनों तक घूमने का बेहतरीन लुत्फ उठा सकते हैं।
इस आर्टिकल में हम आपको आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे कामकाजी लोग सिर्फ 1 दिन की छुट्टी लेकर पूरे 5 दिनों तक घूमने का लुत्फ उठा सकते हैं। छुट्टियों में देश की इन जगहों पर पहुंच सकते हैं।
रक्षाबंधन पर ऐसे घूमने का प्लान बनाएं
रक्षाबंधन आने में बहुत ही दिन बचे हुए हैं। ऐसे अगर आप भी इस खास मौके पर परिवार या भाई-बहन के साथ घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो सिर्फ 1 दिन की छुट्टी लेकर देश के किसी भी हिस्से में 5 दिनों तक घूम सकते हैं।
जी हां, अगर आप 16 अगस्त (शुक्रवार) को छुट्टी लेते हैं, तो आपको 5 दिन घूमने का मौका मिल जाएगा। आइए आपको तारीख द्वारा समझाने की कोशिश करते हैं।
इसे भी पढ़ें:15 अगस्त पर घूमने के लिए नहीं मिल रही है ट्रेन में टिकट, तो IRCTC के इन टूर पैकेज से बनाएं ट्रिप प्लान
रक्षा बंधन लॉन्ग वीकेंड (Raksha Bandhan Long Weekend Date And Day)
- 15 अगस्त- गुरुवार (15 अगस्त की सरकारी छुट्टी)
- 16 अगस्त- शुक्रवार (ऑफिस से छुट्टी ले सकते हैं)
- 17 अगस्त- शनिवार (वीकेंड की छुट्टी)
- 18 अगस्त-रविवार (वीकेंड की छुट्टी)
- 19 अगस्त- सोमवार (रक्षाबंधन की छुट्टी)
- इस तरह 16 अगस्त- शुक्रवार को छुट्टी ले लेते हैं, तो 5 दिन घूमने का मौका मिल सकता है।
रक्षाबंधन पर घूमने की बेस्ट जगहें (Best Places To Visit On Raksha Bandhan)
देश में ऐसी कई शानदार और खूबसूरत जगहें मौजूद हैं, जहां आप रक्षाबंधन के खास मौके पर परिवार, भाई-बहन, दोस्त या पार्टनर के साथ घूमने के लिए पहुंच सकते हैं। आइए कुछ टॉप जगहों के बारे में जानते हैं-
मसूरी (Mussoorie Best Places)
अगर आप दिल्ली से अधिक दूर नहीं जाना जाता है और हसीन वादियों के लुत्फ भी उठाना चाहते हैं, तो फिर आपको मसूरी पहुंच जाना चाहिए। पहाड़ों की रानी के नाम से प्रसिद्ध मसूरी में रक्षा बंधन के मौके पर कई लोग परिवार या भाई-बहन के साथ घूमने के लिए पहुंचते हैं।
मसूरी में आप केम्प्टी फॉल्स, लाल टिब्बा, गन हिल, कंपनी गार्डन, सर जॉर्ज एवरेस्ट हाउस और दलाई हिल्स जैसी शानदार और मनमोहक जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। यहां आप एडवेंचर एक्टिविटी भी कर सकते हैं।
धर्मशाला (Dharamshala Best Places To Visit)
अगर आप रक्षा बंधन के खास मौके पर हिमाचल की हसीन वादियों में घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो फिर आपको धर्मशाला की हसीन वादियों में पहुंच जाना चाहिए। अगस्त में इस हिल स्टेशन की खूबसूरती भी चरम पर होती है।
धर्मशाला में आप परिवार या भाई-बहन के साथ त्रिउंड हिल, धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम, नामग्याल मठ और दलाई लामा मंदिर जैसी शानदार जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें:Orchha Travel: मानसून में ओरछा नहीं घूमा तो फिर कुछ नहीं देखा, दिल्ली से ऐसे बनाएं 3 दिन का प्लान
उदयपुर (Udaipur Places To Visit)
अगर आप रक्षाबंधन के मौके पर राजस्थान की किसी शानदार और लोकप्रिय जगह को एक्सप्लोर करना चाहते हैं, तो फिर आपको उदयपुर पहुंच जाना चाहिए। झीलों की नगरी के नाम से फेमस उदयपुर भारत के टॉप डेस्टिनेशन में से एक है।
उदयपुर में आप परिवार, दोस्त या भाई-बहन के साथ पिछोला झील, सिटी पैलेस, सज्जनगढ़ पैलेस, फतह सागर झील, जग मंदिर और सज्जनगढ़ मानसून पैलेस जैसी शानदार जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों