Delhi To Orchha Itinerary: ओरछा मध्य प्रदेश का एक खूबसूरत और ऐतिहासिक शहर है। बेतवा नदी के किनारे स्थित इस लोकप्रिय शहर को मध्य प्रदेश का 'शाही शहर' भी बोला जाता है।
ओरछा, इतिहास प्रेमियों के साथ-साथ प्रकृति प्रेमियों के लिए एक बेहतरीन स्थान माना जाता है। मानसून में इस शहर को मध्य प्रदेश का बेस्ट डेस्टिनेशन भी माना जाता है। इसलिए मानसून में ओरछा को एक्सप्लोर करने सबसे अधिक पर्यटक पहुंचते हैं।
इस आर्टिकल में हम आपको दिल्ली से 3 दिन ओरछा घूमने का बेहतरीन प्लान बताने जा रहे हैं। मानसून में आप भी परिवार, दोस्त या पार्टनर के साथ ओरछा घूमने का प्लान बना सकते हैं।
अगर आप ओरछा घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो दिल्ली से ओरछा आसानी से पहुंच सकते हैं। इसके लिए आप हवाई मार्ग, ट्रेन मार्ग या फिर सड़क मार्ग द्वारा भी ओरछा पहुंच सकते हैं। ट्रेन का सफर आपके लिए सस्ता पड़ सकता है।
हवाई सफर- अगर आप हवाई सफर के द्वारा दिल्ली से ओरछा पहुंचना चाहते हैं, तो सबसे पास में ग्वालियर हवाई अड्डा है। ग्वालियर हवाई अड्डा पहुंचने के बाद लोकल टैक्सी या कैब लेकर 140 किमी दूर ओरछा पहुंच सकते हैं।
ट्रेन के द्वारा- अगर आप ट्रेन के माध्यम से ओरछा जाना चाहते हैं, तो सबसे पास में झांसी सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन है। झांसी रेलवे स्टेशन से टैक्सी या कैब लेकर ओरछा पहुंच सकते हैं, जो करीब 18 किमी की दूरी पर है।
सड़क मार्ग द्वारा- अगर आप दिल्ली से सड़क मार्ग द्वारा जाना चाहते हैं, तो सफर लंबा हो सकता है। आप दिल्ली से आगरा होते हुए झांसी और झांसी से ओरछा पहुंच सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: Places To Visit In August: अगस्त में देश की इन शानदार जगहों पर पहुंचें, आपका मन प्रफुल्लित हो उठेगा
यह विडियो भी देखें
ओरछा मध्य प्रदेश की एक खूबसूरत और मनमोहक पर्यटन स्थल है, इसलिए यहां ठहरने के लिए आसानी से होटल, कॉटेज और विला में बहुत कम पैसे रूम बुक कर सकते हैं।
ओरछा में आप सनसेट होटल, ओरछा होमस्टे, हरी दर्शन और महादेव गेस्ट हाउस में बहुत कम पैसे में रूम बुक कर सकते हैं। इसके अलावा, होटल राजवाड़ा पैलेस, MPT शीश महल, निलयम हेरिटेज ओरछा और अमर महल में भी रूम बुक कर सकते हैं। (मानसून में घूमने की बेस्ट जगहें)
ओरछा जिस तरह अपनी खूबसूरती के लिए प्रसिद्ध है, ठीक उसी तरह स्थानीय भोजन से लेकर विदेशी व्यंजनों के लिए भी जाना जाता है। यहां आप स्वादिष्ट स्ट्रीट फ़ूड का भी लुत्फ उठा सकते हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ओरछा में मौजूद लगभग हर होटल, कॉटेज, विला, महल या पैलेस में खाने-पीने की व्यवस्था भी होती है, जहां आप स्थानीय भोजन का लजीज स्वाद चख सकते हैं।
ओरछा में ऐसी कई शानदार और मनमोहक जगहें मौजूद हैं, जिन्हें आप 3 दिन की ट्रिप में एक्सप्लोर कर सकते हैं। जैसे-
पहले दिन- ट्रिप के पहले दिन आप ओरछा फोर्ट, जहांगीर महल और राम राजा मंदिर जैसे चर्चित और खूबसूरत स्थलों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। इन स्थलों को एक्सप्लोर करने के साथ-साथ ओरछा और मध्य प्रदेश के इतिहास को भी करीब से जान सकते हैं। (मध्य प्रदेश में घूमने की बेस्ट जगहें)
दूसरे दिन- ट्रिप के दूसरे दिन आप राजमहल, चतुर्भुज मंदिर, फूल बाग और ओरछा वन्य जीव अभ्यारण जैसी शानदार जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। ओरछा अभ्यारण्य में आप जंगल सफारी का भी लुत्फ उठा सकते हैं।
तीसरे दिन- ट्रिप के तीसरे यानी आखिरी दिन आप लक्ष्मी नारायण मंदिर और दाऊजी की हवेली को एक्सप्लोर करने के साथ-साथ बेतवा नदी में रिवर राफ्टिंग का भी शानदार लुत्फ उठा सकते हैं।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image@insta,i.tying
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।