फ्लाइट से दिल्ली टू मुंबई या दिल्ली टू बेंगलुरु या फिर मुंबई टू बेंगलुरु जाना और फिर इन शहरों में घूमना भला किसे पसंद नहीं होगा। इंसान जब प्लेन का टिकट बुक करता है तभी से एक्साइटेड होने लगता है कि सफर का मजा कुछ अधिक ही होना वाला है।
लेकिन जब टिकट काउंटर या ऑनलाइन प्लेन का टिकट लेने पहुंचते हैं और मालूम चलता है कि दिल्ली टू मुंबई का टिकट 25 हजार से भी अधिक ऊपर है तो फिर सारा का सारा प्लान धराशाई हो जाता है।
ऐसे में सवाल उठता है कि इतना अधिक पैसा खर्च करने से अच्छा है कि दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु के आसपास मौजूद किसी बेहतरीन जगह को एक्सप्लोर किया जाए। इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे हैं कि क्यों प्लेन का टिकट कुछ दिनों से महंगा है और दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु के आसपास मौजूद किन जगहों को एक्सप्लोर कर किया जा सकता है।
सबसे पहले यह जान लेते हैं कि किन फ्लाइट का टिकट 25 हजार से पार हो चुका और क्यों? दरअसल, टाटा ग्रुप कंपनी के विस्तारा, एयर इंडिया और एयर एशिया के बारे में कहा जाता है कि पिछले कुछ दिनों से वीकेंड के में समय दिल्ली टू मुंबई या दिल्ली टू बेंगलुरु का टिकट लगभग 25 हजार के आसपास मिल रहा है। ऐसे में कई लोगों का मानना है कि फालतू में इतना पैसा क्यों खर्च करना।
ऐसे में अगर आप 25 हजार खर्च नहीं करना चाहते हैं तो फिर हम आपको दिल्ली-मुंबई और बेंगलुरु के आसपास में मौजूद घूमने की कुछ बेहतरीन जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां बहुत कम खर्च में ही मस्ती और धमाल कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें:Mother's Day: प्यारी मां के साथ मुंबई की इन खूबसूरत जगहों पर पहुंचें
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें:हुबली में आकर्षणों का पूरा गुलदस्ता है मौजूद, एक बार जरूर करें भ्रमण
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।