मथुरा वालों के लिए बेस्ट हैं मात्र 10 हजार में घूमने के लिए ये जगहें

मथुरा से अगर बजट में ट्रिप प्लान करना है, तो सबसे पहले जरूरी है कि आप 200 से 300 किमी में स्थित जगहों पर ही घूमने जाएं। क्योंकि, आस-पास की लोकेशन चुनने से ट्रैवल का खर्च बच जाता है।
places to near mathura under 10000 budget

मथुरा वाले अक्सर घूमने के लिए शहर के आस-पास की जगहों की तलाश करते हैं। वह किसी ऐसी जगह पर जाने का प्लान बनाते हैं, जहां वह अपने पूरे परिवार के साथ 10 हजार में घूमकर वापस आ जाएं। 1 से 2 दिन का ट्रिप अगर पूरे परिवार के साथ बजट में हो जाए, तो इससे अच्छा और क्या होगा। इस समय हर कोई बजट में ट्रिप प्लान करने के लिए हैक्स और लोकेशन सर्च कर रहा है। अगर आप भी उनमें से एक हैं, तो यह आर्टिकल आपके काम आएगा। आज के इस आर्टिकल में हम आपको मथुरा के पास घूमने के लिए कुछ अच्छी जगहों के बारे में विस्तार से देंगे।

मथुरा के आस-पास घूमने की जगहें (Places To Visit Near Mathura)

places to near mathura under 10000 budget11

दिल्ली- मथुरा वालों के लिए परिवार के साथ घूमने के लिए दिल्ली अच्छी जगह हो सकती है। क्योंकि, यहां बजट में पहुंचा जा सकते हैं। मथुरा से दिल्ली के लिए ट्रेनें भी हैं। आप स्लीपर कोच में मात्र 200 से 300 रुपये की टिकट के साथ दिल्ली पहुंच जाएंगे। अगर बस से भी आ रहे हैं, तो नॉन एसी बस की टिकट का खर्च भी लगभग इतना ही है। आने जाने की टिकट का खर्च पूरे परिवार के साथ लगभग 1500 रुपये तक ही आएगा। इसके बाद शहर में घूमने का खर्च आप 3000 रुपये लेकर चलें। इसके बाद एक रात होटल में गुजारें और वापस अपने शहर आ जाएं। मात्र 10 हजार में दिल्ली का ट्रिप पूरा किया जा सकता है।यहघूमने के लिए अच्छी जगहमें से एक है।

अगरा (Short Trips From Mathura)

Short Trips From Mathura11

मथुरा वालों के लिए 10 हजार में घूमने के लिए आगरा से अच्छा और क्या होगा। अपने पूरे परिवार के साथ आप इस खूबसूरत शहर में छुट्टियां मजेदार बना सकते हैं। सबसे अच्छी बात यह है कि यहां पहुंचने में आपको लगभग 1 से 2 घंटे का ही समय लगने वाला है। ऐसे में जहां आप इतने कम समय में पहुंच जा रहे हैं, वहां ट्रैवल का खर्च ज्यागा लगेगा ही नहीं। इसके बाद खाने-पीने, घूमने और होटल का खर्च आपको लगाना होगा, जो 10 हजार में आसानी से हो सकता है।

पुष्कर या जयपुर

JAIPUR

मथुरा वालों के लिए छुट्टियों में बजट में घूमने के लिए पुष्कर या जयपुर भी अच्छा है। क्योंकि यहां पहुंचने में आपको लगभग 5 से 6 घंटे का समय लगने वाला है। आप बस या ट्रेन से यात्रा की शुरुआत करें। 2 दिन घूमें और वापस अपने शहर आ जाएं। कोशिश करें कि ऐसी जगहों पर जाएं, जहां एंट्री टिकट का खर्च न हो। यहां होटल भी सस्ते हैं। आप हॉस्टल में भी रहने का प्लान बना सकते हैं, जिसका प्राइज केवल 500 से 600 रुपये तक होता है।यह परिवार के साथ घूमने लिए अच्छी जगहोंमें से एक है।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP