इंदौर में बच्चों के साथ इन 3 जगहों पर घूमने जाएं, वीकेंड हो जाएगा मजेदार

हर रोज की पढ़ाई और स्कूल से ब्रेक लेकर बाहर जाना बच्चों को मानसिक रूप से ताजगी देगा और उन्हें नई ऊर्जा भी मिलती है।

 

wildlife sanctuary indore famous places to visit with kids

वीकेंड पर घूमने से मानसिक तनाव कम होता है और ताजगी मिलती है। वीकेंड पर बच्चों के साथ समय बिताना रिश्तों को मजबूत करता है। इससे आप अपने बच्चों को और भी करीब आते हैं और वह आपकी बातों को सुनते और समझते हैं।

बाहर जाकर खेलना और ताजगी से भरी हवा में समय बिताना बच्चों के लिए भी शारीरिक स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होता है। यात्रा के दौरान बच्चे अलग-अलग संस्कृतियों, इतिहास और प्रकृति के बारे में सीखते और समझते हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको इंदौर की कुछ फेमस जगहों के बारे में बताएंगे, जहां आप अपने बच्चों के साथ वीकेंड पर जा सकते हैं।

पिपलियापाला रीजनल पार्क

indore

इस पार्क को अटल बिहारी वाजपेयी रीजनल पार्क के नाम से भी जाना जाता है। यह पार्क अपनी प्राकृतिक सुंदरता, हरियाली, और शांत वातावरण के लिए जाना जाता है। पार्क में म्यूजिकल फाउंटेन भी है, जहां शाम के समय रंग-बिरंगी लाइट्स और संगीत के साथ शो दिखाया जाता है। यह इंदौर में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगह में से एक है।

पिपलियापाला रीजनल पार्क में एक छोटी ट्रेन भी है जो पार्क का भ्रमण कराती है। इसलिए यह जगह बच्चों को तो बहुत ज्यादा पसंद आने वाली है। इसके अलावा यहां आपको फूड कोर्ट और कैफे भी मिलेंगे, जहां जहां लोग स्नैक्स और ड्रिंक्स का आनंद ले सकते हैं।

  • कैसे पहुंचे- आप शहर के किसी भी हिस्से से ऑटो-रिक्शा या टैक्सी किराए पर लेकर पार्क तक पहुंच सकते हैं।
  • यहां पहुंचने के लिए नियमित सिटी बस सेवा भी मिलती है। आप बस स्टैंड से सीधी बस लेकर पार्क तक पहुंच सकते हैं।
  • इंदौर रेलवे स्टेशन- पार्क इंदौर रेलवे स्टेशन से लगभग 10-12 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।

रालामंडल वाइल्डलाइफ सैंक्चुअरी

 lake surrounded

जंगलों, हरे-भरे पहाड़ों, और प्राकृतिक झरनों से भरी यह जगह बच्चों के लिए बेस्ट है। यहां कई ट्रेकिंग ट्रेल्स हैं जो पर्यटकों को पहाड़ों और जंगलों के बीच से होकर लेकर जाते हैं। जहां से आप सैंक्चुअरी के सुंदर नजारों का आनंद ले पाएंगे। पक्षी प्रेमियों के लिए तो यह जगह स्वर्ग की तरह है।

  • रालामंडल सैंक्चुअरी, इंदौर रेलवे स्टेशन से लगभग 15 किलोमीटर की दूरी पर है। स्टेशन से आप टैक्सी, ऑटो-रिक्शा, या कैब सेवा का उपयोग कर सकते हैं।
  • आप इंदौर में ओला, उबर जैसी कैब सर्विसेज का उपयोग करके भी रालामंडल सैंक्चुअरी तक जा सकते हैं।

सराफा बाजार (नाइट स्ट्रीट फूड मार्केट)

बच्चों को खाना-पीना और घूमना पसंद होता है। वीकेंड पर आप बच्चों के शहर में स्थित किसी पार्क में घुमाने के बाद आप खाने के लिए सराफा बाजार जाएं। अलग-अलग तरह के स्वादिष्ट स्ट्रीट फूड्स बच्चों को आकर्षित करते हैं। सराफा बाजार देर रात तक खुला रहता है, और यहां आप लगभग आधी रात तक स्ट्रीट फूड का आनंद ले सकते हैं। सराफा बाजार दिन के समय एक ज्वेलरी मार्केट होता है, लेकिन रात होते ही यह एक रंगीन स्ट्रीट फूड मार्केट में बदल जाता है।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP