दोस्तों के साथ एक दिन का ट्रिप प्लान करना चाहते हैं, तो आप इंदौर के आसपास की इन जगहों पर घूमने का प्लान बना सकते हैं। यहां आप 1 दिन में घूम कर वापस आ सकते हैं। 100 किमी की दूरी पर स्थित इन जगहों पर जाने का प्लान आप कैब या बाइक से भी पूरा कर सकते हैं।
कोशिश करें कि आप सुबह 8 या 9 बजे घर से निकल जाएं। आप 12 बजे तक इन जगहों पर पहुंच सकते हैं। पूरे दिन घूमने के बाद आप शाम 6 बजे वापस घर के लिए निकल सकते हैं।
इंदौर में अगर आप अपने दोस्तों के साथ कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो आप मांडू जा सकते हैं। यह 200 किमी के अंदर इंदौर के पास सबसे अच्छे हिल स्टेशनों में से एक है। यहां झील और महल की खूबसूरती आपके ट्रिप को और भी ज्यादा मजेदार बना देगी। इस जगह को यूनेस्को द्वारा विश्व धरोहर स्थल के रूप में भी घोषित किया गया है। इसलिए आपको एक बार यहां जाने का प्लान जरूर बनाना चाहिए।
इसे भी पढ़ें- खूबसूरती की मिसाल है इंदौर की छिपी हुई ये जगहें
View this post on Instagram
अगर आप इंदौर से 100 किमी के भीतर किसी खास जगह की तलाश कर रहे हैं, तो ये जगह भी आपको बहुत पसंद आएगी। आप अपनी बाइक या कार से यहां घूमने जा सकते हैं। ये जगह नर्मदा और कावेरी नदी के बीच स्थित है। इसकी खूबसूरती देखकर आपको वाराणसी जैसा अहसास होगा। इसलिए इस जगह को मिनी वाराणसी के नाम से भी जाना जाता है।
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें- इंदौर में हैं तो उसमें करीब इन जगहों पर भी अवश्य घूमें
नर्मदा नदी के किनारे स्थित ये जगह इंदौर के पास घूमने के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक है। नर्मदा नदी की शांत घाटी और सनसेट का सुंदर नजारा आपके ट्रिप को हमेशा के लिए यादगार बना देगा। अगर आप कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो आपको अपने दोस्तों के साथ यहां जरूर जाना चाहिए। ये शहर साड़ियों और कपड़े के उत्पादन के लिए भी प्रसिद्ध है। यहां आप अपने दोस्तों के साथ बोटिंग करने का मजा भी उठा सकते हैं।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-
साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit- Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।