herzindagi
know peer ki gali jammu history and facts

Peer Ki Gali: नाम पीर की गली और नजारे किसी हसीन जन्नत से कम नहीं, घूमकर खुशी से झूम उठेंगे

धरती के स्वर्ग में मौजूद पीर की गली एक ऐसी अद्भुत और मनमोहक जगह है, जहां मौजूद नजारे चंद मिनटों में आपको अपना दीवाना बना सकते हैं।  
Editorial
Updated:- 2024-03-05, 12:27 IST

Peer ki gali jammu: हिमालय की गोद में मौजूद जम्मू और कश्मीर एक बेहद ही खूबसूरत केंद्र शासित प्रदेश है। जम्मू और कश्मीर अपनी प्राकृतिक सुंदरता के कारण पूरे विश्व में फेमस है। इस धरती का स्वर्ग भी बोला जाता है।

जम्मू और कश्मीर की खूबसूरती इस कदर प्रचलित है कि यहां की हसीन वादियों में घूमने के लिए हर दिन हजारों देशी-विदेशी पर्यटक पहुंचते हैं। बर्फबारी के समय जम्मू और कश्मीर के हर इलाके में सैलानियों की भीड़ मौजूद रहती हैं।

जम्मू और कश्मीर में स्थित पीर की गली भी एक ऐसी जगह है, जहां घूमने के लिए इंसान काफी भी वापस नहीं आना चाहेगा। इस आर्टिकल में हम आपको पीर की गली की खासियत बताने जा रहे हैं।

पीर की गली क्या है ? (What is pir ki gali)

What is pir ki gali

पीर की गली की खासियत जानने से पहले यह जान लेते हैं कि आखिर यह क्या है। दरअसल, यहां कहा जाता है कि पीर की गली एक पहाड़ी दर्रा है। इस खूबसूरत दर्रा को कई लोग पीर पंजाल के नाम से भी जानते हैं।

समुद्र तल से करीं 11 हजार से भी अधिक फीट की ऊंचाई पर मौजूद यह सबसे ऊंचे दर्रों में से एक है। यह खूबसूरत दर्रा कश्मीर घाटी के दक्षिण-पश्चिम में स्थित है। पीर की गली यानी सड़क कश्मीर घाटी को जम्मू क्षेत्र के राजौरी जिले और पुंछ जिले को जोड़ने का काम करता है। पीर की गली को मुगल रोड का दिल भी कहा जाता है।

इसे भी पढ़ें: Odisha Travel: ओडिशा की यह जगह सैलानियों की बन रही है पहली पसंद, जल्दी घूमने का प्लान बनाएं

पीर की गली का ऐतिहासिक महत्व (Pir ki gali Historical Significance)

Pir ki gali Historical Significance

पीर की गली का ऐतिहासिक महत्व बेहद ही दिलचस्प है। इस खूबसूरत जगह के बारे में कहा जाता है कि इस जगह का नाम नाम शेख अहमद करीम नामक एक संत के नाम पर पड़ा। कहा जाता कि आज भी अहमद करीम लोगों के लिए जीवंत है।

माना जाता है कि पीर की गली दर्रा में पीर की कब्र मौजूद है। कई लोगों का मानना है कि उनकी कब्र वो स्थान है, जहां वो ध्यान लगाया करते थे। कब्र के पास के विशाल पत्थर मौजूद है। 

पीर की गली में बर्फ से ढके मनमोहक पहाड़ (Pir ki gali view point)

Pir ki gali view point

पीर की गली की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम यहां मौजूद ऊंचे-ऊंचे पहाड़ करते हैं। बर्फबारी के समय जब पहाड़ सफेद चादर से ढक जाते हैं, तो नजारे सभी को दीवाना बना लेते हैं। इसलिए पीर की गली की असल खूबसूरती बर्फबारी में होती है। (पहलगाम में घूमने की बेस्ट जगहें)

नवंबर से लेकर जनवरी के बीच में पीर की गली और आसपास के इलाकों में भारी बर्फबारी होती है। हालांकि, आपको यह भी बता दें कि भारी बर्फबारी के चलते पीर की गली को बंद भी कर दिया जाता है।  

स्नो एडवेंचर के लिए किसी जन्नत से कम नहीं 

peer ki gali photos

पीर की गली या पीर पंजाल सिर्फ अपनी खूबसूरती ही नहीं, बल्कि एडवेंचर एक्टिविटीज के लिए भी फेमस है। बर्फबारी खत्म होते ही यहां हजारों की संख्या में पर्यटक स्नो एक्टिविटी करने के लिए पहुंचते हैं।

पीर की गली में स्नो स्कीइंग और स्नो ट्रेकिंग के अलावा कई पर्यटक ट्रेकिंग करने के लिए भी पहुंचते हैं। पीर की गली को वाइल्डलाइफ के लिए भी जाना जाता है। (पहली पसंद बन रही है जम्मू कश्मीर की यह अद्भुत जगह)

इसे भी पढ़ें: नॉर्थ ईस्ट इंडिया की खूबसूरती में चार चांद लगाती है यह वैली, आप भी पहुंचें 

 


पीर की गली कैसे पहुंचें? (How to reach Pir ki gali) 

How to reach Pir ki gali

पीर की गली पहुंचना बहुत ही आसान है। इसके लिए आप देश के किसी भी कोने से जम्मू और कश्मीर पहुंचकर पीर की गली जा सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि श्रीनगर से करीब 28 किमी की दूरी पर मौजूद है।      

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image-inst, povhafsy, yasser_lodhi

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।