
Famous Valley In North East India: नॉर्थ ईस्ट इंडिया देश का एक ऐसा हिस्सा है, जहां की खूबसूरती दुनिया भर में फेमस है। नॉर्थ ईस्ट की खूबसूरती इस कदर प्रचलित है कि इस हिस्से में हर दिन हजारों देशी और विदेशी पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते हैं।
मणिपुर, असम, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, त्रिपुरा और अरुणाचल प्रदेश में ऐसी कई मनमोहक जगहें मौजूद हैं, जिन्हें देखने के बाद हर पर्यटक का दिल खुशी से झूम उठता है।
नॉर्थ ईस्ट इंडिया में ऐसी कई वैली भी मौजूद है, जिन्हें एक्सप्लोर करना हर पर्यटक का सपना होता है। नॉर्थ ईस्ट इंडिया में मौजूद युमथांग वैली, तलौंग वैली या बराक वैली के बारे में हर कोई जनता होगा, लेकिन ये सब वैली दिबांग वैली के कुछ भी नहीं।
इस आर्टिकल में हम आपको दिबांग वैली की खासियत के बारे में बताने जा रहे हैं। दिबांग वैली में एक बार जानने के बाद आप भी यहां परिवार, दोस्त या पार्टनर के साथ जरूर घूमने पहुंचना चाहेंगे।

सबसे पहले यह जान लेते हैं कि दिबांग वैली नॉर्थ ईस्ट इंडिया के किस राज्य में स्थित है। दिबांग घाटी अरुणाचल प्रदेश की हसीन वादियों में मौजूद एक अद्भुत खजाना है।
अरुणाचल प्रदेश और चीन की सीमा पर मौजूद होने के चलते यह वैली पर्यटकों के बीच काफी लोकप्रिय मानी जाती है। राजधानी ईटानगर से करीब 500 किमी की दूरी पर मौजूद दिबांग वैली की सीमा म्यांमार से भी सटी हुई है।
इसे भी पढ़ें: असम का अद्भुत खजाना है नगांव शहर, आप भी जरूर एक्सप्लोर करें

दिबांग वैली की खासियत किसी भी पर्यटक को दीवाना बना सकता है। ऊंचे-ऊंचे पहाड़, घास में मैदान और झील-झरने की वैली की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं। (ये वैली भी हैं फूलों की घाटी)
पहाड़ों के बीच से और पहाड़ों से नीचे गिरती नदियां, बदल से ढके पहाड़ और सालों साल रहने वाला सुहावना मौसम इस वैली की सबसे बड़ी खासियत में से एक है। वैली में मौजूद हजारों साल मौजूद प्राचीन वनस्पतियां भी सैलानियों को काफी आकर्षित करती हैं। दिबांग वैली में बहने वाली दिबांग नदी इस जगह की खूबसूरती में चार चांद लगाती है।

दिबांग वैली पर्यटकों के लिए बेहद ही खास मानी जाती है, क्योंकि अरुणाचल प्रदेश का एक आश्चर्यजनक स्थान है। दिबांग वैली प्रकृति के हृदय में एकांत की तलाश करने वाले किसी भी सैलानी की आत्मा को चंद मिनटों में संतुष्ट देती है।
चीन और म्यांमार की सीमा के पास में होने के लिए दिबांग वैली पर्यटकों के लिए बेहद ही खास हो जाती है। यहां तिब्बती परंपरा के साथ-साथ चीनी परंपरा को भी करीब देखा जा सकता है। दिबांग वैली ट्रेकिंग और फोटोग्राफी के लिए एक बेस्ट स्थान माना जाता है। (सिक्किम में ये एडवेंचर्स एक्टिविटीज जरूर करें)

दिबांग वैली के आसपास ऐसी कई बेहतरीन जगहें मौजूद हैं, जिन्हें आप एक्सप्लोर कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: प्रकृति से है प्यार तो देखें अरुणाचल प्रदेश की ये वाइल्ड लाइफ सैन्चुरी
वैसे तो दिबांग वैली काफी भी घूमने के लिए जा सकते हैं, लेकिन दिबांग वैली घूमने का सही समय मार्च से नवंबर के बीच में माना जाता है। जून-जुलाई या अगस्त के महीने में यहां भारी बारिश होती है, इसलिए यहां घूमना सही नहीं माना जाता है।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image-insta
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।