महिलाओं को साड़ी पहनने का बहुत शौक होता है। ऐसे में वे अलग-अलग तरह की साड़ी की तलाश में रहती हैं। यही नहीं अगर वे कहीं घूमने जाती हैं, तो वहां का लोकल मार्केट जरुर विजिट करती है। वहीं अगर आपका वाराणसी जाने का प्लान बन रहा है और आप बनारसी साड़ी पहनने की शौकीन है, तो यह खबर आपके लिए खास हो सकती है। आज हम आपको बनारस की एक ऐसी गली के बारे में बताएंगे, जहां से आप असली और सस्ती साड़ी खरीद सकती हैं। आइए जानते हैं इस खास मार्केट के बारे में।
बनारस में वैसे तो कई मार्केट है, जहां आपको बनारसी साड़ी मिल जाएगी। लेकिन बनारस की कुंज गली अपनी असली बनारसी साड़ी की वजह से काफी प्रसिद्ध है। यह वाराणसी के चौक क्षेत्र में स्थित है, जहां आपको पारंपरिक बनारसी साड़ियों की एक से एक डिजाइन वह भी कम कीमत में मिल जाएगी। इस गली में बारह महीने महिलाओं की भीड़ देखने को मिल जाएगी। इस गली में आपको हैंडमेड साड़ी भी देखने को मिल सकती हैं, जिसे आप अपने बजट में खरीद सकती हैं।
बनारस की कुंज गली लगभग 200 साल पुरानी है और यहां पर आपको एक नहीं बल्कि कई सारी दुकान देखने को मिलेगी, जो होलसेल और रिटेल दोनों तरह से बनारसी साड़ियों की सेल करती है। यहां आपको साड़ी की एक से एक डिजाइन मिल जाएगी। यह सभी साड़ियां यहीं पर बनाई जाती है। जानकारी के मुताबिक इस बाजार में कटरी, तसर जैसी कई साड़ियां बजट के अंदर मिल सकती है। इस गली से आप शादी ब्याह में पहनने के लिए भी एक से एक डिजाइनर साड़ी खरीद कर ले जा सकती हैं।
यह विडियो भी देखें
यह भी पढ़ें: Monday Market: दिल्ली में इन जगहों पर लगता है सोमवार बाजार, खरीद सकती हैं सस्ते सामान
अगर आपकी साड़ी की दुकान है और आप थोक में साड़ी खरीदना चाहती है, तो आपके लिए बनारस की यह कुंज गली एक बेस्ट ऑप्शन हो सकती है। यहां से आप लेटेस्ट डिजाइनर बनारसी साड़ी थोक में खरीद कर अपनी दुकान पर सेल कर सकती हैं। इससे आपको काफी मुनाफा होगा। आपको यहां बनारसी साड़ी ₹500 से मिलना शुरू हो जाएगी।
अगर आपको किसी को साड़ी गिफ्ट में देनी है, तो भी आप इस गली से थोक में कम कीमत में एक से एक बनारसी साड़ी खरीद सकती हैं। इस मार्केट तक पहुंचने के लिए आप बनारस में किस भी जगह से ऑटो या कैब कर इस गली तक पहुंच सकती हैं। इसके अलावा अगर आप वाराणसी के रेलवे स्टेशन या बस स्टैंड पर है, तो वहां से ऑटो कर सकती हैं।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइटहरजिंदगी के साथ।
Image Credit - Meta AI
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।