One Day Trip Around Nawanshahr: नवांशहर पंजाब का एक खूबसूरत और चर्चित शहर है। इस शहर को शहीद भगत सिंह नगर के नाम से भी जाना जाता है। नवांशहर को पंजाब के होशियारपुर और जालंधर जिलों से अलग साल 1995 में एक जिला बनाया गया था।
नवांशहर पंजाबी संस्कृति और परंपरा का केंद्र माना जाता है, लेकिन जब यहां घूमने की बात होती है, तो इस शहर में एक-दो जगह छोड़कर कोई खास जगह नहीं है, जहां कोई घूमने के लिए पहुंचें।
नवांशहर में भले ही कोई लोक्रप्रिय जगह नहीं हो, लेकिन इस शहर के आसपास में ऐसी कई शानदार और अद्भुत जगहें मौजूद हैं, जहां चंडीगढ़ से लेकर जालंधर और लुधियाना वाले भी एक दिन की ट्रिप में इन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
नवांशहर के आसपास स्थित किसी शानदार और मनमोहक जगह घूमने की बात होती है, तो कई लोग कसौली का ही नाम लेते हैं। कसौली हिमाचल प्रदेश का एक शानदार हिल स्टेशन है, जहां पंजाब से कई लोग घूमने के लिए पहुंचते हैं।
बादलों से ढके ऊंचे-ऊंचे पहाड़, देवदार के बड़े-बड़े पेड़ और झील-झरने खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं। कसौली में आप जंगेशु वॉटरफॉल, सनसेट पॉइंट, गिल्बर्ट ट्रेल और कसौली क्राइस्ट चर्च जैसी शानदार और खूबसूरत जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। सितंबर और अक्टूबर के कसौली का मौसम भी एकदम सुहावना रहता है।
इसे भी पढ़ें: One Day Trip: एक दिन की ट्रिप में रत्नागिरी के आसपास की इन शानदार जगहों को बनाएं डेस्टिनेशन पॉइंट
समुद्र तल से करीब 1 हजार से भी अधिक मीटर की ऊंचाई पर मौजूद धर्मशाला हिमाचल प्रदेश के सबसे चर्चित और लोकप्रिय डेस्टिनेशन में से एक है। यहां देश के हर कोने से पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते हैं। विदेशी पर्यटक भी यहां मिल जाएगा।
यह विडियो भी देखें
धर्मशाला प्रकृति प्रेमियों के लिए जन्नत माना जाता है। धर्मशाला में आप चाय बागान, युद्ध स्मारक और धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम को एक्सप्लोर कर सकते हैं। धर्मशाला से कुछ ही दूरी पर मौजूद मैकलॉडगंज में आप डल झील, त्रिउंड हिल और ग्युतो मठ को एक्सप्लोर कर सकते हैं। अगर ट्रैकिंग का शौक रखते हैं, तो त्रिउंड हिल में ट्रैकिंग का लुत्फ उठा सकते हैं।
हिमालय की हसीन वादियों में मौजूद सरकाघाट हिमाचल प्रदेश का एक छिपा हुआ खाना माना जाता है। यह खूबसूरत गांवमंडी जिले में पड़ता है, जो चारों तरह से पहाड़ों से घिरा हुआ है। इस गांव की शांति भी पर्यटकों को खूब आकर्षित करती है।
ऊंचे-ऊंचे पहाड़, घने जंगल और पहाड़ों के बीच में बहती नदी इस गांव की खूबसूरती में चार चांद लगाने का कम करती है। ऊंचाई पर स्थित होने के साथ यहां का मौसम भी सुहावना रहता है। सरकाघाट में आप ट्रैकिंग से लेकर हाईकिंग और कैम्पिंग का ही लुत्फ उठा सकते हैं। यहां दोस्तों के साथ यादगार शाम भी गुजार सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: Tilari Ghat: तिलारी घाट घूम लिया तो जिंदगी रोमांस से भर जाएगी, यह किसी हसीन जन्नत से कम नहीं
समुद्र तल से करीब 3 हजार से भी अधिक फीट की ऊंचाई पर मौजूद सुंदर नगर एक खूबसूरत और मनमोहक पर्यटक स्थल है। अगर आप शांतिप्रिय जगहों पर घूमना पसंद करते हैं, तो फिर आपको यहां पहुंच जाना चाहिए।
सुंदर नगर अपनी खूबसूरत वादियों के अलावा लुभावने दृश्यों के लिए भी जाना जाता है। यहां आप हिमालय व्यू पॉइंट और शुकदेव वाटिका जैसी चर्चित जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। सुंदर नगर में आप मजेदार एडवेंचर एक्टिविटी का भी लुत्फ उठा सकते हैं। इसके अलावा सुंदर नगर झील में बोटिंग भी कर सकते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।