herzindagi
image

Uttarakhand Travel: वीकेंड में दिल्ली से उत्तराखंड की इन शानदार जगहों को बनाएं डेस्टिनेशन पॉइंट

Uttarakhand Places Near Delhi: अगर आप ही उत्तराखंड की हसीन वादियों में घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो दिल्ली से इन शानदार जगहों को वीकेंड में एक्सप्लोर कर सकते हैं।
Editorial
Updated:- 2024-11-22, 10:44 IST

Best Places To Visit In Uttarakhand From Delhi: समय-समय पर घूमना-फिरना लगभग हर किसी को अच्छा लगता है। इसलिए जब भी किसी को समय मिलता है, तो खूबसूरत जगहों पर पहुंच जाते हैं।

घूमने-फिरने की बात होती है, तो दिल्ली वाले भी किसी से कम नहीं होते हैं। जैसे ही वीकेंड की शुरुआत होती है, तो दिल्ली और दिल्ली एनसीआर में रहने वाले लोग अपनी-अपनी पसंदीदा जगहों पर मौज-मस्ती करने के लिए निकल जाते हैं।

अगर आप भी वीकेंड में घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो दिल्ली और दिल्ली एनसीआर से उत्तराखंड की इन शानदार और मनमोहक जगहों पर परिवार, दोस्त या पार्टनर के साथ पहुंच सकते हैं।

हरिद्वार (Haridwar)

Haridwar

दिल्ली से उत्तराखंड की किसी शानदार और खूबसूरत जगह घूमने की बात होती है, तो कई लोग सबसे पहले हरिद्वार ही पहुंचते हैं, क्योंकि यह दिल्ली से कुछ ही घंटों की ड्राइव पर मौजूद है। वीकेंड में यहां दिल्ली से दर्जन से अधिक लोग घूमने के लिए पहुंचते हैं।

गंगा नदी के तट पर स्थित हरिद्वार एक विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल भी माना जाता है। यहां देश के हर कोने से लोग गंगा स्नान करने के लिए पहुंचते हैं। हरिद्वार में आप हर की पौड़ी, मनसा देवी मंदिर, चंडी देवी मंदिर और भारत माता मंदिर जैसी शानदार जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।

  • दूरी-दिल्ली से हरिद्वार की दूरी करीब 239 किमी है।

इसे भी पढ़ें: Family Destination: दिसंबर में परिवार के साथ घूमने के लिए बेस्ट हैं भारत की ये शानदार जगहें, आप भी पहुंचें

ऋषिकेश (Rishikesh)

Rishikesh

ऋषिकेश, उत्तराखंड का एक खूबसूरत और शानदार हिल स्टेशन है। ऋषिकेश को पूरे विश्व में योग नगरी के नाम से भी जाना जाता है। इसलिए यहां सिर्फ देशी ही नहीं, बल्कि विदेशी पर्यटक भी घूमने और मौज-मस्ती करने के लिए पहुंचते हैं।

यह विडियो भी देखें

गंगा नदी के तट पर स्थित ऋषिकेश पवित्र नगरी के नाम से ही जाना जाता है। ऋषिकेश को एडवेंचर डेस्टिनेशन भी माना जाता है, क्योंकि यहां का रिवर राफ्टिंग पूरे भारत में प्रसिद्ध है। रिवर राफ्टिंग के अलावा, जिप लाइन, बंजी जंपिंग और ट्रेकिंग का शानदार लुत्फ उठा सकते हैं। ऋषिकेश में आप राम झूला, लक्ष्मण झूला, सीता झूला और त्रिवेणी घाट जैसी शानदार जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।

  • दूरी- दिल्ली एनसीआर से ऋषिकेश की दूरी करीब 258 किमी है।

नैनीताल (Nainital)

Nainital

उत्तराखंड की हसीन वादियों में मौजूद नैनीताल एक खूबसूरत और विश्व प्रसिद्ध हिल स्टेशन है। यहां सिर्फ देशी है नहीं, बल्कि विदेशी पर्यटक भी घूमने और मौज-मस्ती करने के लिए पहुंचते हैं। दिल्ली वाले भी यहां वीकेंड में पहुंचते हैं।

बादलों से ढके ऊंचे-ऊंचे पहाड़, घने जंगल, देवदार के पेड़ और झील-झरने नैनीताल की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं। नैनीताल में आप नैना देवी, कैची धाम, स्नो व्यू पॉइंट, नैनी झील और चिड़ियाघर जैसी शानदार जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। यहां आप ट्रेकिंग से लेकर हाईकिंग और कैम्पिंग का भी लुत्फ उठा सकते हैं।

  • दूर-दिल्ली एनसीआर से नैनीताल की दूरी करीब 315 किमी है।

मसूरी (Mussoorie)

Mussoorie

समुद्र तल से करीब 2 हजार से भी अधिक मीटर की ऊंचाई पर मौजूद मसूरी एक खूबसूरत हिल स्टेशन है। यह दिल्ली एनसीआर वालों के लिए वीकेंड में जन्नत का काम करता है। दिल्ली वाले यहां पिकनिक मनाने के लिए भी पहुंच जाते हैं।

बादलों से ढके ऊंचे-ऊंचे पहाड़ों के चलते मसूरी को 'पहाड़ों की रानी' के नाम से भी जाना जाता है। मसूरी में आप कैम्पटी फॉल, कंपनी गार्डन, लाल टिब्बा, गन हिल, हैप्पी वैली और झड़ीपानी वॉटरफॉल जैसी शानदार जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। मसूरी में आप एडवेंचर एक्टिविटी का भी लुत्फ उठा सकते हैं।

  • दूरी-दिल्ली एनसीआर से मसूरी की दूरी करीब 358 किमी है।

इसे भी पढ़ें: First Heritage Village: हिमालय की हसीन वादियों में स्थित है भारत का पहला हेरिटेज विलेज, खूबसूरती देख झूम उठेंगे

इन जगहों को भी एक्सप्लोर करें

दिल्ली या दिल्ली एनसीआर से उत्तराखंड की अन्य और खूबसूरत जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। जैसे- उत्तराखंड की राजधानी देहरादून को, जो करीब 251 किमी दूर है। इसके अलावा, 245 किमी दूर स्थित जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क, 242 किमी दूर स्थित कोटद्वार और करीब 281 किमी दूर स्थित लैंसडाउन को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।