मसूरी-ऋषिकेश से लेकर नैनीताल जाने वाले ध्यान दें! करना पड़ सकता है यह जरूरी काम, वरना नहीं मिलेगी एंट्री

Mussoorie Tourist Registration News: मसूरी से नैनीताल जैसे फेमस हिल स्टेशन पर घूमने आ रहे पर्यटकों के लिए जल्द ही यह नया नियम शुरू हो सकता है। इसके शुरू होने के बाद हो सकता है कि पहाड़ों पर ज्यादा भीड़ होने पर आपको एंट्री न मिले।
mussoorie rishikesh to nainital new entry rules for tourists know registration is compulsory or not

Mussoorie EntryRegistration Update: हर मौसम में सुकून देने वाले हिल स्टेशनों की बात होती है, तो इसमें सबसे पहले लोग मसूरी-ऋषिकेश और नैनीताल जैसी जगहों की बात करते हैं। ऐसा इसलिए, क्योंकि यह बजट में खूबसूरत जगह पर घूमने का मौका देती है। इन सुंदर हिल स्टेशन पर आप बजट में रहने, घूमने और खाने की ढेरों सुविधाओं का मजा उठा सकते हैं। यही कारण है कि यहां पर्यटक सबसे ज्यादा घूमना पसंद करते हैं। कई लोग वीकेंड पर 2 दिनों का ट्रिप प्लान करने के लिए भी इन्ही जगहों पर जाते हैं। यही कारण है कि आजकल हमेशा यहां ट्रैफिक और भीड़ देखने को मिल रही है। अब पर्यटकों की भीड़ को देखते हुए उत्तराखंड सरकार इन जगहों के लिए एक नया नियम लेकर आने की तैयारी कर रही है। इसके लागू होने के बाद अब यात्रियों को यहां सफर करने में थोड़ी मुश्किल आ सकती है।

मसूरी-ऋषिकेश में एंट्री के लिए रजिस्ट्रेशन होगा जरूरी? (Tourist Registration Uttarakhand)

UTDB यानी उत्तराखंड पर्यटन विकास बोर्ड ने मसूरी आने वाले पर्यटकों के लिए एक पोर्टल तैयार किया है। इस पोर्टल को अभी शुरू नहीं किया गया है, लेकिन जल्द ही इसे शुरू किया जा सकता है। इसके शुरू होने के बाद अब हर यात्री को मसूरी आने से पहले इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। यात्री ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा पाएंगे। यह यात्रियों की सुविधा के लिए किया जा रहा है। इसपर रजिस्ट्रेशन करना आसान होगा।

mussoorie rishikesh to nainital new entry rules for tourists know registration is compulsory or not22

रजिस्ट्रेशन में किन चीजों की जानकारी देनी होगी?

पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के दौरान मोबाइल नंबर, गाड़ी से आ रहे हैं तो अपनी गाड़ी नंबर, पता, कितने दिन रहने वाले हैं और अपना आधार कार्ड जैसी जरूरी जानकारी दर्ज करवानी होगी। इससे अगर किसी भी तरह की परेशानी होती है, सरकार को रजिस्ट्रेशन की मदद से पता लगाने में आसानी होगी।पहाड़ों पर घूमने का प्लानबना रहे हैं, तो आपको ध्यान रखना होगा।

mussoorie rishikesh to nainital new entry rules for tourists know registration is compulsory or not1

रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया क्यों लाई जा रही है?

टूरिस्ट सीजन में पर्यटकों की भीड़ कुछ जगहों पर ज्यादा आती है, इससे ट्रैफिक की वजह से पहाड़ों का मजा खराब हो जाता है। यही कारण है कि टूरिस्ट कंट्रोल करने और यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया फायदेमंद साबित हो सकती है। गर्मियों में लोगहिल स्टेशन पर ट्रिप प्लानज्यादा करते हैं, इसलिए भीड़ ज्यादा रहती है।

mussoorie rishikesh to nainital new entry rules for tourists know registration is compulsory or notss

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP