herzindagi
know most haunted places in mussoorie

मसूरी में स्थित इन भुतहा जगहों के बारे में क्या जानते हैं आप?

Mussoorie Travel: मसूरी उत्तराखंड का एक बेहद ही खूबसूरत हिल स्टेशन है। मसूरी में स्थित केम्पटी फॉल्स, कंपनी गार्डन और दलाई हिल्स काफी चर्चित जगह मानी जाती है।
Editorial
Updated:- 2023-11-16, 10:29 IST

Haunted Places In Mussoorie: मसूरी उत्तराखंड के सबसे पॉपुलर और रोमांटिक हिल स्टेशन्स में से एक है। मसूरी की खूबसूरती इस कदर प्रचलित है कि इसे पहाड़ों की रानी के नाम से भी जाना जाता है।

समुद्र तल से करीब 7 हजार फीट की ऊंचाई पर मौजूद मसूरी में केम्पटी फॉल्स, कंपनी गार्डन और दलाई हिल्स जैसी कई चर्चित जगहें हैं, जहां काफी संख्या में पर्यटक घूमने पहुंचते हैं।

लेकिन अगर आपसे यह पूछा जाए कि क्या आप मसूरी में स्थित भुतहा जगहों के बारे में जानते हैं, तो फिर आपका क्या जवाब होगा? इस आर्टिकल में हम आपको मसूरी में मौजूद ऐसी डरावनी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां कई लोग दिन के उजाले में भी जाने से डरते हैं।

परी टिब्बा (Pari tibba mussoorie)

Pari tibba mussoorie

मसूरी की चर्चित जगह लाल टिब्बा के बारे में लगभग हर कोई जानता होगा, लेकिन परी टिब्बा के बारे में बहुत कम लोग ही जानते हैं। परी टिब्बा के बारे में कई लोग इसलिए नहीं जानते हैं, क्योंकि यह एक डरावनी जगह है।

परी टिब्बा घने जंगलों से घिरा हुआ एक स्थान है। इस डरावनी जगह के बारे में बोला जाता है कि यहां कई बार आकस्मिक घटनाएं होती रहती हैं। सूरज ढलते ही परी टिब्बा से अजीबो-गरीब आवाज आने लगती है। 

एक अन्य कहानी है कि यहां दो प्रेमी घूमने गए थे, लेकिन बिजली गिरने से दोनों की मौत हो गई। इस घटना के बाद कोई भी परी टिब्बा घूमने की हिम्मत नहीं करता है।

इसे भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में मौजूद इन हॉरर प्लेसेस की है एक अलग ही दिलचस्प कहानी

हॉन्टेड हाउस इन जबरखेत (Haunted House in Jabarkhet, mussoorie)

Haunted House in Jabarkhet, mussoorie

मसूरी में मौजूद जबरखेत का हॉन्टेड हाउस पिछले 70 सालों से भुतहा स्थल के रूप में जाना जाता रहा है। इस हाउस के बारे में बोला जाता है कि पति-पत्नी साथ में रहते थे और एक दिन अचानक पत्नी की मृत्यु हो गई। 

यह विडियो भी देखें

पत्नी के मृत्यु के समय बाद यह मालूम चला कि पति भी गायब हो गया और लाख खोजने के बाद भी नहीं मिला। कुछ लोगों का मानना है कि पति ने पत्नी की हत्या करके खुद आत्महत्या कर ली। इस घटना के बाद इस घर के आसपास कोई भी घूमने के लिए नहीं जाता है। कई लोगों का मानना है कि घर से अजीब से आवाज भी आती है। (शिमला की बड़ोग सुरंग में भूतों का साया?)

मुलिंगर मेंशन (Where is Mullingar mansion, mussoorie)

Where is Mullingar mansion, mussoorie

मुलिंगर मेंशन मसूरी में स्थित एक प्राचीन भवन है। कहा जाता है कि इसका निर्माण करीब 1825 के आसपास किया गया था। मुलिंगर मेंशन भवन के बारे में बोला जाता है कि यहां ब्रिटिश काल में यंग नाम का एक अधिकारी रहता था। 

लेकिन कई लोगों का मानना है कि सेवानिवृत्त होने के बाद यंग आयरलैंड चला गया वही कुछ लोगों का मानना है कि यंग कभी भी आयरलैंड नहीं गया, बल्कि इसी भवन में उसकी मृत्यु हो गई। कुछ लोगों का मानना है कि यंग की आत्मा मुलिंगर मेंशन में भटकती रहती है। 

 

इसे भी पढ़ें: भारत के इन समुद्री तट की डरावनी कहानियां सुनते ही कांप उठती है रूह

मसूरी की लंबी देहर खदान (Lambi Dehar Mines, mussoorie)

Lambi Dehar Mines, mussoorie     

मसूरी में मौजूद लंबी देहर खदान शहर की सबसे डरावनी जगहों में से एक है। इस जगह की डरावनी कहानी बेहद ही खौफनाक है। कहा जाता है कि 1990 के आसपास खनन प्रक्रिया की वजह से कम से कम 50 हजार मजदूरों को अपनी जान गवानी पड़ गई थी। (भुतहा हिल स्टेशन)

लंबी देहर खदान में मरने वाले मजदूरों की वजह से यह जगह धीरे-धीरे डरावनी जगह में शामिल हो गई और एक समय ऐसा आया, जब आसपास की जगहों से अजीबो-गरीब आवाज आने लगी। 

लंबी देहर खदान को लेकर कहा जाता है कि आज भी कई पर्यटक दिन के उजाले में भी इसके पासपास भटकने की हिम्मत नहीं करते हैं। 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image-hireacamp,hlimg.com

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।