herzindagi
shri krishna death place in gujarat bhalka tirth

गुजरात की एक ऐसी जगह जहां श्री कृष्ण ने ली थी आखिरी सांस, यहां हर साल दर्शन के लिए आते हैं लाखों लोग

गुजरात की इस जगह का श्री कृष्ण से गहरा कनेक्शन है। माना जाता है कि अगर आप यहां सच्चे मन से कोई इच्छा रखते हैं, तो भगवान सारी मुरादें पूरी करते हैं।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2024-03-19, 17:31 IST

होली पर अगर आप कहीं घूमने जाने का प्लान बना रहे हैं, तो आपको गुजरात की इस खास जगह पर घूमने जाना चाहिए। इस जगह का भगवान श्री कृष्ण से खास कनेक्शन है। माना जाता है कि यहां पर ही श्री कृष्ण ने अपने प्राण त्यागे थे।

महाकाव्य महाभारत की अठारह पुस्तकों में से एक मौसल पर्व में श्री कृष्ण की आखिरी दिनों के बारे में बताया गया है। महाकाव्य के अनुसार श्री कृष्ण की मृत्यु तीर लगने से हुई थी। एक जीरू नामक शिकारी ने श्रीकृष्ण को हिरण समझकर उनपर तीर चला दिया था। उस समय श्रीकृष्ण वन में बैठे ध्यान में लीन थे। 

गुजरात के इस जगह पर श्री कृष्ण ने ली थी आखिरी सांस

shri krishna famous

गुजरात के सौराष्ट्र में स्थित भालका तीर्थ के पास श्री कृष्ण को तीर लगा था। अगर आप होली पर कहीं घूमने जा रहे हैं, तो यहां जाने का प्लान बना लें। यह मंदिर श्रीकृष्ण को समर्पित है। माना जाता है कि यहां कोई भी अगर सच्चे मन से आता है, तो उनकी सभी मुरादें पूरी हो जाती हैं। (इन जगहों का मौसम रहता है सबसे अच्छा)

कैसे पहुंचे 

gujarat famous places

  • भालका तीर्थ के सबसे करीब नजदीक वेरावल रेलवे है। 
  • सड़क मार्ग से आने वाले लोग सोमनाथ, जूनागढ़, भावनगर और पोरबंदर से होते हुए आसानी से पहुंच सकते हैं। यहां से हर दिन आप बसें मिल जाएंगी। 
  • इसके अलावा आप हवाई मार्ग से आ रहे हैं, तो राजकोट या केशोद हवाई अड्डे का भी सहारा ले सकते हैं। 
  • भालका तीर्थ गुजरात के सौराष्ट्र के प्रभास क्षेत्र में वेरावल नगर में स्थित है। (खूबसूरती का बेजोड़ नमूना है सागर)
  • इसके अलावा सोमनाथ से कई सारे पैकेज भी निकाले जाते हैं। पैकेज के जरिए घूमना भी बेहद आसान है। 
  • अगर आप दूसरे राज्यों से आ रहे हैं, तो आपके लिए ट्रेन लेना बेहतर होगा। क्योंकि स्लीपर कोच में टिकट प्राइस 300 से 400 रुपये तक ही होता है। 

इसे भी पढ़ें- होली पर जा रहे हैं मथुरा- वृन्दावन, तो इन फ्री की जगहों पर रुकें

घूमने के लिए जगह 

gujarat places

भालका तीर्थ के अलावा आप चोरवाड तट, पांच पांडव गुफा और सोमनाथ बीच घूमने जा सकते हैं। साथ ही, आप गिर राष्ट्रीय उद्यान, ऊपरकोट किला और साबरमती आश्रम जैसी जगहों पर भी घूमने जा सकते हैं। 

इसे भी पढ़ें- होली में मथुरा-बरसाना जाने का बना रही हैं प्लान तो जान लें कितना आएगा खर्च

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit-  Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।