Best Valleys In Andhra Pradesh: देश का दक्षिण भारत एक ऐसा हिस्सा है, जिसकी खूबसूरती पूरे विश्व में प्रचलित है। इसलिए देश के इस हिस्से में देशी से लेकर विदेशी पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते रहते हैं।
दक्षिण भारत के तमिलनाडु से लेकर कर्नाटक और केरल से लेकर आंध्र प्रदेश में ऐसी कई शानदार और अद्भुत जगहें मौजूद हैं, जहां हर दिन हजारों पर्यटक मौज-मस्ती करने के लिए पहुंचते हैं।
दक्षिण भारत का आंध्र प्रदेश भी अपनी खूबसूरती के लिए पूरे भारत में फेमस है। इस राज्य में ऐसी कई वैली मौजूद हैं, जो इस राज्य की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करती हैं।
इस आर्टिकल में हम आपको आंध्र प्रदेश की कुछ ऐसी वैली के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप परिवार, दोस्त या पार्टनर के साथ मानसून का बेहतरीन लुत्फ उठाने के लिए पहुंच सकते हैं।
अरकू वैली (Araku Valley)
आंध्र प्रदेश की हसीन वादियों में स्थित किसी शानदार और टॉप क्लास वैली की बात होती है, तो कई लोग सबसे पहले अरकू वैली का ही नाम लेते हैं। यह आंध्र प्रदेश के साथ-साथ दक्षिण भारत की सबसे खूबसूरत वैली भी है।
आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में स्थित अरकू वैली प्रकृति प्रेमियों के लिए जन्नत का काम करती है। बादलों से ढके ऊंचे-ऊंचे पहाड़, घास के मैदान, झील-झरने और वॉटरफॉल इस वैली की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं। मानसून में इस वैली की खूबसूरती चरम पर होती है, इसलिए रिमझिम बारिश में यहां सबसे अधिक पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते हैं।
इसे भी पढ़ें:Jagannath Rath Yatra: कोणार्क सूर्य मंदिर के आसपास स्थित इन शानदार जगहों को बनाएं डेस्टिनेशन पॉइंट
लम्बासिंगी वैली (Lambasingi Valley)
लम्बासिंगी जिसे कई लोग लम्मासिंगी वैली के नाम से भी जानते हैं। आंध्र प्रदेश के अल्लूरी सीताराम राजू जिले में स्थित लम्बासिंगी वैली को अरकू के बाद सबसे खूबसूरत वैली बोला जाता है।
समुद्र तल से करीब 1 हजार मीटर की ऊंचाई पर स्थित लम्बासिंगी एक पर्वतीय क्षेत्र है, जो चाय बागान और कॉफी के लिए प्रसिद्ध वैली मानी जाती है। इस वैली की खूबसूरती इस कदर प्रचलित है कि इसे आंध्र प्रदेश के साथ-साथ दक्षिण भारत का कश्मीर भी बोला जाता है। यहां की प्राकृतिक सुंदरता और ठंडी हवाएं सैलानियों को खूब आकर्षित करती है।
हार्सिली वैली (Horsley Valley)
आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले में मौजूद हार्सिली वैली को कई लोग हार्सिली हिल्स के नाम से भी जानते हैं। बादलों से ढके ऊंचे-ऊंचे पहाड़, घने जंगल, हरे-भरे घास के मैदान और झील-झरने इस वैली की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं।
हार्सिली वैली के बारे में कहा जाता है कि मानसून में इसकी खूबसूरती चरम पर होती है, इसलिए यहां बारिश में सबसे अधिक पर्यटक पहुंचते हैं। हार्सिली वैली में आप मानसून ट्रेकिंग और हाईकिंग का शानदार आनंद उठा सकते हैं। इसके अलावा, यहां आप यादगार फोटोग्राफी भी कर सकते हैं।
नल्लामाला वैली (Nallamala Valley)
नल्लामाला एक ऐसी वैली है, जो सिर्फ आंध्र प्रदेश ही नहीं, बल्कि तेलंगाना की खूबसूरती में भी चार चांद लगाने का काम करती है। जी हां, यहां वैली आंध्र प्रदेश के रायलसीमा क्षेत्र और तेलंगाना में नागरकुरनूल जिले की पूर्वी सीमा मौजूद है।
कृष्णा नदी के दक्षिण में स्थित नल्लामाला वैली देशी पर्यटकों के साथ-साथ विदेशी पर्यटकों को भी आकर्षित करती है। यह वैली प्रकृति प्रेमियों के लिए जन्नत का काम करती है। मानसून में समय इस वैली की खूबसूरती चरम पर होती है, क्योंकि इस दौरान हर तरफ झील और झरने का मनमोहक नजारा दिखाई देता है।
इसे भी पढ़ें:Tips For Monsoon Trek: मानसून ट्रेकिंग का मजा आएगा दोगुना, फॉलो करें ये सेफ्टी टिप्स एंड ट्रिक्स
तिरुमला वैली (Tirumala Valley)
आंध्र प्रदेश के तिरुपति जिले में स्थित तिरुमला एक पहाड़ी इलाका है, जिसे कई लोग तिरुमला वैली के नाम से नाम से भी जानते हैं। यह खूबसूरत वैली अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए पूरे दक्षिण भारत में प्रसिद्ध है।
तिरुमला वैली एक एक मनमोहक और आश्चर्यचकित कर देने वाले दृश्य के लिए भी जानी जाती है। यहां का शांत वातावरण भी सैलानियों को खूब भाता है। मानसून में यहां हर तरफ हरियाली ही हरियाली दिखाई देती है।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image@insta, i.tying
HerZindagi Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों