Monsoon Destination: मानसून में दिल्ली से 3 दिन माथेरान की इन शानदार जगहों पर घूम आएं, सफर यादगार होगा

Delhi To Matheran: मानसून में महाराष्ट्र घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो इस बार माथेरान की इन शानदार और अद्भुत जगहों पर घूमने के लिए पहुंचें। यहां विदेशी पर्यटक भी पहुंचते हैं।

 

know  day monsoon itinerary to matheran from delhi
know  day monsoon itinerary to matheran from delhi

Matheran Itinerary From Delhi: महाराष्ट्र देश के एक प्रमुख राज्य होने के साथ-साथ एक विश्व प्रसिद्ध पर्यटक केंद्र भी माना जाता है। इसलिए यहां हर मौसम में देशी और विदेशी पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते रहते हैं।

महाराष्ट्र में ऐसी कई हसीन और शानदार जगहें मौजूद हैं, जिन्हें मानसून में एक्सप्लोर करना किसी हसीन जन्नत से कम नहीं है। जैसे- लोनावला, खंडाला, लवासा या नासिक को एक्सप्लोर करना कई लोगों का सपना होता है।

महाराष्ट्र के अन्य डेस्टिनेशन की तरह माथेरान भी एक ऐसा हिल स्टेशन है, जिसे मानसून में एक्सप्लोर करना किसी हसीन जन्नत से कम नहीं माना जाता है। मानसून में यहां विदेशी सैलानी भी पहुंच जाते हैं।

अगर आप भी परिवार, दोस्त या पार्टनर के साथ मानसून में दिल्ली से 3 दिन माथेरान घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो इन शानदार और मनमोहक जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।

दिल्ली से माथेरान कैसे पहुंचें? (How To Reach Matheran From Delhi)

How To Reach Matheran From Delhi

दिल्ली या दिल्ली एनसीआर से मरेथान की हसीन वादियों में पहुंच बहुत ही आसान है। इसलिए आप रेल मार्ग, हवाई मार्ग या भी सड़क मार्ग के द्वारा भी पहुंच सकते हैं। हालांकि, सड़क मार्ग द्वारा अधिक समय लग सकता है।

ट्रेन द्वारा- आपकी जानकारी के लिए बता दें कि माथेरान में कोई रेलवे स्टेशन नहीं है। ऐसे में आप दिल्ली से लोनावला या पुणे के लिए ट्रेन पकड़ सकते हैं। लोनावला या पुणे रेलवे स्टेशन से लोकल टैक्सी या कैब लेकर माथेरान पहुंच सकते हैं।

इसके अलावा पुणे से नेरल जंक्शन पहुंच सकते हैं और नेरल जंक्शन से टॉप ट्रेन पकड़कर माथेरान की हसीन वादियों में पहुंच सकते हैं। आपको बता दें कि लोनावला रेलवे स्टेशन से माथेरान की दूरी करीब 54 किमी है।

हवाई मार्ग- आपको बता दें कि माथेरान के सबसे पास में छत्रपति शिवाजी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा है। यहां से आप टैक्सी का कैब लेकर माथेरान पहुंच सकते हैं। हवाई अड्डे से माथेरान पहुंचने में लगभग 1 घंटा लगता है।

सड़क मार्ग- अगर आप दिल्ली से सड़क मार्ग के द्वारा माथेरान पहुंचना चाहते हैं, तो फिर जयपुर होते हुए मांडवी और फिर माथेरान पहुंच सकते हैं। हालांकि सड़क मार्ग से पहुंचने में अधिक समय लग सकता है।

इसे भी पढ़ें:Top Destinations In India: जिंदगी में रोमांस चाहते हैं, तो जुलाई-अगस्त में देश की शानदार जगहों पर पहुंचें

माथेरान में ठहरने की बेस्ट जगहें (Where To Stay In Matheran)

Where To Stay In Matheran

माथेरान महाराष्ट्र की एक खूबसूरत जगह होने के साथ-साथ एक लोकप्रिय हिल स्टेशन भी माना जाता है। मानसून में यहां हर दिन हजारों देशी और विदेशी पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते हैं। इसलिए यहां आसानी से कॉटेज, होटल, रिसॉर्ट या विला मिल जाते हैं।

माथेरान में ठहरने के लिए आप ग्रीन हेवन कॉटेज, आशीर्वाद कॉटेज, नमर्ता पैलेस, स्प्रिंग वैली, सनशाइन विला, होटल व्यू पॉइंट या होटल पैरामाउंट में बहुत पैसे में रूम बुक कर सकते हैं।

माथेरान में खाने-पीने की बेस्ट जगहें (Best places to eat in Matheran)

माथेरान जिस तरह अपनी खूबसूरती के लिए प्रसिद्ध माना जाता है ठीक उसी तरह लजीज स्थानीय व्यंजनों के लिए भी जाना जाता है। जी हां, यहां आप पाव भाजी. वड़ा पाव, पूरन पोली, मिसल पाव, मोदक, रगडा पैटिस, भरली वांगी और श्रीखंड जैसे स्थानीय व्यंजनों का स्वाद चख सकते हैं।

माथेरान की हसीन वादियों में आप चाइनीज फूड्स से लेकर कोरियन और मैक्सिकन फूड्स का भी स्वाद चख सकते हैं।

माथेरान में घूमने की बेस्ट जगहें (Best Places To Visit In Matheran)

Best Places To Visit In Matheran

माथेरान की हसीन वादियों में ऐसी कई शानदार और अद्भुत जगहें मौजूद हैं, जिन्हें मानसून में एक्सप्लोर करना किसी सपने से कम नहीं होता है। जैसे-

पहले दिन- ट्रिप के पहले दिन आप एक से एक शानदार और अद्भुत जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। पहले दिन आप लुइसा पॉइंट, चार्लोट झील और मंकी पॉइंट जैसी शानदार जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। मानसून में इन जगहों की खूबसूरती सातवें आसमान पर है।

इसे भी पढ़ें:Famous Marine Drive: ये फेमस मरीन ड्राइव किसी हसीन जन्नत से कम नहीं, मानसून में जरूर एक्सप्लोर करें

दूसरे दिन- ट्रिप के दूसरे दिन आप पैनोरमा पॉइंट, वन ट्री हिल पॉइंट, नेरल माथेरान टॉय ट्रेन और अंबरनाथ मंदिर जैसी जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। ये जगहें दूरी पर हैं ऐसे में यहां घूमने में समय लग सकता है। टॉय ट्रेन में आप सफर का आनंद भी उठा सकते हैं।

Top Places To Visit In Matheran

तीसरे दिन- ट्रिप के तीसरे दिन में आप इको पॉइंट, प्रबलगढ़ किला और हनीमून पॉइंट जैसी शानदार जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। माथेरान में आप मानसून ट्रेकिंग का भी शानदार लुत्फ उठा सकते हैं।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP