Jannat Near Dehradun: देहरादून से महज 116 किमी स्थित यह जगह किसी जन्नत से कम नहीं, गर्मी में ठंड का मजा मिलेगा

Best Places Near Dehradun: देहरादून से करीब 116 किमी दूर स्थित एक ऐसी जगह के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां घूमने के बाद मसूरी को भी भूल जाएंगे। यह जगह किसी हसीन जन्नत से कम नहीं है।
image

Hidden Places Around Dehradun: देहरादून उत्तराखंड की राजधानी है। देहरादून अपनी प्राकृतिक सुंदरता, शैक्षणिक संस्थानों और अन्य कई चीजों के लिए प्रसिद्ध है। देहरादून घूमने के लिए भी एक बेहतरीन पर्यटन स्थल माना जाता है।

देहरादून के आसपास घूमने की बात होती है, तो कई लोग सबसे पहले मसूरी हिल स्टेशन या धनौल्टी का ही नाम लेते हैं, लेकिन कोटी कनासर बुग्याल का नाम बहुत कम लोग ही लेते हैं। कोटी कनासर बुग्याल देहरादून के आसपास स्थित छिपा हुआ खजाना है।

हिमालय की हसीन वादियों में स्थित कोटी कनासर बुग्याल की खूबसूरती और खासियत जानने के बाद आप भी चंद मिनटों में अपनों के साथ घूमने के प्लान बना सकते हैं। आइए कोटी कनासर बुग्याल के बारे में जानते हैं।

उत्तराखंड में कोटी कनासर बुग्याल कहां है?

koti kanasar bugyal

कोटी कनासर बुग्याल की खासियत और खूबसूरती जानने से पहले यह बता दें कि यह हसीन जगह चकराता के पास में स्थित है। कोटी कनासर बुग्याल एक छोटा सा गांव है, जो अद्भुत खूबसूरती के लिए जाना जाता है। यह चकराता मुख्य शहर से महज 26 किमी दूर है।
आपकी जानकारी के लिए यह भी बता दें कि कोटी कनासर बुग्याल, देहरादून रेलवे स्टेशन से महज 116 किमी दूर है। इसके अलावा, मसूरी से सिर्फ 107 और धनौल्टी से करीब 150 किमी दूर है।

इसे भी पढ़ें:Mussoorie Travel: मसूरी की इस सीक्रेट जगह को आपने भी एक्सप्लोर नहीं किया है? खूबसूरती देख झूम उठेंगे

कोटी कनासर बुग्याल की खासियत

समुद्र तल से करीब 6 हजार से भी अधिक फीट की ऊंचाई पर स्थित कोटी कनासर बुग्याल की स्वर्ग से कम नहीं है। कोटी कनासर को सिर्फ देहरादून ही नहीं, बल्कि मसूरी से लेकर चकराता के आसपास छिपा हुआ रत्न माना जाता है।

हरे-भरे जंगल, घास के मैदान, पहाड़ों के खूबसूरत नजारे और झील-झरने कोटी कनासर बुग्याल की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं। कोटी कनासर बुग्याल अपने शांत और शुद्ध वातावरण के लिए भी जाना जाता है। कोटी कनासर बुग्याल में पर्यटक आराम से कैम्प या टेंट हाउस में स्टे कर सकते हैं।

कोटी कनासर बुग्याल पर्यटकों के लिए क्यों खास है?

koti kanasar bugyal near dehradun

कोटी कनासर बुग्याल पर्यटकों किसी स्वर्ग से कम नहीं है। खासकर, जो पर्यटक प्रकृति से प्रेम करते हैं, उनके लिए यह स्वर्ग का काम करता है। बुग्याल अपने लुभावने दृश्यों और प्राकृतिक सुंदरता से पर्यटकों को खूब आकर्षित करता है।

कोटी कनासर बुग्याल अपनी खूबसूरती के साथ-साथ एडवेंचर एक्टिविटी के लिए भी जाना जाता है। यहां कई पर्यटक सिर्फ ट्रेकिंग, हाइकिंग और कैम्पिंग का शानदार लुत्फ उठाने के लिए पहुंचते हैं। इसके अलावा, यहां कई पर्यटक सुकून का भी पल बिताने पहुंचते हैं।

कोटी कनासर बुग्याल घूमने का बेस्ट समय

koti kanasar chakrata dehradun

कोटी कनासर बुग्याल घूमने का बेस्ट समय मार्च से लेकर जून और अक्टूबर से दिसंबर के बीच में होता है। इस समय बुग्याल का मौसम एकदम सुहावना और रोमांटिक रहता है। सर्दियों के मौसम में कोटी कनासर बुग्याल बर्फ से ढका जाता है। इसलिए सर्दियों में मौसम में यहां जाना आसान नहीं होता है।

इसे भी पढ़ें:Dehradun से मात्र 100 किमी के अंदर हैं ये खूबसूरत हिल स्टेशन, आजकल सब जा रहे हैं यहां घूमने

कोटी कनासर बुग्याल कैसे पहुंचें

कोटी कनासर बुग्याल पहुंचना बहुत ही आसान है। इसके लिए आप देहरादून बस स्टैंड से स्कूटी रेंट पर लेकर बुग्याल जा सकते हैं। स्कूटी का एक दिन किराया करीब 500 रुपया होता है। इसके अलावा, देहरादून बस स्टैंड से बस लेकर चकराता पहुंच सकते हैं। चकराता से लोकल टैक्सी या कैब लेकर कोटी कनासर बुग्याल पहुंच सकते हैं, जो करीब 26 किमी है।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@amit_ruhela_photography,harshhh06._/insta

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP