Best Railway Routes In Kerala: दक्षिण भारत में घूमने की बात होती है, तो केरल राज्य का नाम सबसे पहले जरूर लिया जाता है। यह देश के टॉप डेस्टिनेशन में भी एक माना जाता है।
केरल की हसीन वादियों में मौजूद समुद्र तट, अल्लेप्पी, कुमारकोम, मुन्नार, वायनाड और कोच्चि जैसी चर्चित जगहों पर हर दिन हजारों देशी और विदेशी पर्यटक मौज-मस्ती करने के लिए पहुंचते हैं।
केरल की खूबसूरती में जिस तरह यहां स्थित कुछ अद्भुत जगहें काम करती हैं, ठीक उसी तरह इस राज्य में मौजूद रेलवे रूट भी कर सकते हैं। इस राज्य में कई रेलवे रूट का सफर करना किसी हसीन जन्नत से कम नहीं।
इस आर्टिकल में हम आपको केरल के कुछ टॉप और मनमोहक रेल रूट के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके सफर पर जाने के बाद आप भी विदेश जाना भूल जाएंगे।
केरल से गोवा रेल रूट (Kerala to Goa Rail Route)
केरल से सबसे शानदार और मनमोहक रेल रूट का जिक्र होता है, तो सबसे पहले केरल से गोवा का रूट जरूर शामिल रहता है। कहा जाता है कि यह एक ऐसा रूट है, जिसके द्वारा यात्री सिर्फ सफर का नजारा देखने के लिए यात्रा करते हैं।
केरल से गोवा रेल रूट यात्रा में ग्रामीण इलाकों की खूबसूरती से लेकर हरे भरे पहाड़, सुरंग, समुद्र तट और रेल ब्रिज का अद्भुत नजारा देखा जा सकता है। आपको बता दें कि इस रूट को महाराष्ट्र और केरल को जोड़ने वाली कोंकण रेलवे भारत की सबसे खूबसूरत ट्रेन यात्राओं में से एक है। इस रूट में आप कोंकण एक्सप्रेस या मालाबार एक्सप्रेस ट्रेन से सफर कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें:Bharat Gaurav Train: भारतीयों के लिए बेहद खास है भारत गौरव ट्रेन, जानें इससे जुड़े कुछ दिलचस्प तथ्य
अलेप्पी से त्रिवेंद्रम रेल रूट (Alleppey to Trivandrum Train Route)
केरल की हसीन वादियों में मौजूद अलेप्पी और त्रिवेंद्रम ये दो ऐसी जगहें हैं, जहां कई देशी और विदेशी लोग घूमने का सपना देखते रहते हैं। इन दोनों ही जगहों को दक्षिण भारत का टॉप डेस्टिनेशन भी माना जाता है।(त्रिवेंद्रम में घूमने की बेस्ट जगहें)
अगर आप अलेप्पी से त्रिवेंद्रम की खूबसूरती एक साथ देखना चाहते हैं, तो अलेप्पी से त्रिवेंद्रम चलने वाले ट्रेन में सफर कर सकते हैं। इस रेल रूट में मौजूद ऊंचे-ऊंचे पहाड़, घने जंगल, सुरंग, बैकवाटर और सुंदर परिदृश्य जादू का काम करते हैं। इस सफर में प्रकृति दृश्य को देखने के बाद आप खुशी से झूम उठेंगे।
कोल्लम से वर्कला रेल रूट (Kollam to Varkala Rail Route)
अगर आप दक्षिण भारत में घूमने का शौक रखते हैं, तो यकीनन केरल के कोल्लम या वर्कला घूमने जरूर गए होंगे। आपको बता दें कि ये दोनों ही जगहें टॉप डेस्टिनेशन के साथ टॉप हनीमून डेस्टिनेशन के रूप में भी जाने जाते हैं।
कोल्लम और वर्कला के बीच चलने वाली ट्रेन भी हर दिन हजारों पर्यटकों को आकर्षित करती है। इस सफर में मनभावन और शानदार नजारे और पर्यावरण को देखकर आप कुछ समय के लिए आश्चर्यचकित हो जाएंगे। सफर में चारों ओर की हरियाली आपको मंत्रमुग्ध कर देगी और आपके दिल और दिमाग को तरोताजा भी कर सकती है।
इसे भी पढ़ें:दिन के मुकाबले रात को क्यों तेज चलती है ट्रेन, आप भी जानें
कोल्लम से शेनकोट्टई रेल रूट (Kollam to Sengottai Train Route)
कोल्लम से वर्कला रेल रूट ही नहीं, बल्कि कोल्लम से शेनकोट्टई रेल रूट भी एक खूबसूरत रूट माना जाता है। आपको बता दें कि कोल्लम, कल्लदा नदी और अष्टमुडी झील के किनारे बसा एक खूबसूरत और अनोखा शहर और बंदरगाह है। इसलिए यहां का रेल रूट भी सैलानियों के बीच खूब फेमस है।
कोल्लम से शेनकोट्टई रेल रूट तमिलनाडु और केरल का प्रवेश द्वार भी माना जाता है। इस सफर में केरल और तमिलनाडु के एक से एक हसीन और खूबसूरत रेल रूट का दीदार कर सकते हैं। इस रेल रूट में शानदार रेलवे ब्रिज को भी देख सकते हैं। इस सफर की प्रकृति सुंदरता देखकर आप खुशी से झूम उठेंगे।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करे
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image-@
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों