पिकनिक में जा रहे हैं, तो किचन के ये जरूरी सामान रखना न भूलें

पिकनिक जाते वक्त कई सारे सामान बांधने पड़ते हैं ऐसे में कुछ चीजें पैक करते वक्त छूट जाते हैं। इसलिए इस लेख की मदद से आप आसानी से पिकनिक बैग पैक कर सकती हैं, इसमें किचन के जरूरी सामान के लिस्ट हैं। 

 
what items to packs for a picnic

पिकनिक में तो सभी जाते हैं, चाहे वो दोस्तों के साथ हो या फैमली के साथ टाइम स्पेंड करने का यह बढ़िया तरीका है। एक समय ऐसा था जब लोग फिल्मों से इंस्पायर होकर फैमली के साथ होटल या मूवी न जाकर पिकनिक पर जाया करते थे। 90 के दशक के कई सारे मूवी में पिकनिक जाने का सीन दिखाया गया है। घर में बेकार बैठकर फोन चलाने या वेब सीरीज देखने के बजाए आप फैम्ली या फ्रेंड्स के साथ आसपास के किसी सुंदर जगहों पर पिकनिक जाने का प्लान बना सकते हैं।

पिकनिक जाने का प्लेन बनें, तो बाकी जरूरी चीजों के अलावा किचन के ये जरूरी समान जरूर रखें। वैसे तो आप खुद भी बहुत समझदार होंगे लेकिन आप किसी चीज को भूले नहीं, इसलिए हम आपको आपके पिकनिक बैग में किचन के कुछ जरूरी सामानों के बारे में बता रहे हैं।

चॉपिंग बोर्ड और चाकू

how do you make a picnic checklist ()

पिकनिक में गए हैं और यदि आप चाकू छूरी ले जाना भूल जाते हैं तो आप पिकनिक के बीच में परेशान हो सकते हैं। खाने-पीने के ऐसे कई सामान होते हैं जिसे काटना पड़ सकता है, जैसे सलाद, सैंडविच ब्रेड और फल। इनके लिए चाकू छूरी बहुत जरूरी सामान है।

आईस बैग

this kitchen things you should pack in your picnic bags

घर से आप आइस बैग जरूर लेकर जाएं इसमें आप कोल्ड ड्रिंक को ठंडा रखने के अलावा इंस्टेंट जूस या शरबत बना सकते हैं। गिलास में रखे पानी को ठंडा करने के लिए भी आप 2-4 क्यूब (आइस क्यूब हैक्स) डालकर पानी को ठंडा कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: ये किचन हैक्स बचा सकते हैं आपके हजारों पैसे

टॉवल और नैपकिन

how to pack a perfect picnic

पिकनिक पैग में हाथ-मुंह और खाने पीने की चीजों को पोंछने और साफ करने के लिए किचन टॉवल और नैपकिन रखना बिल्कुल न भूलें। खाना सर्व करते वक्त हमें प्लेट या हाथ को पोंछना पड़ जाता है। ऐसे वक्त के लिए टॉवल और नैपकिनजरूर रखें।

डिस्पोजल प्लेट, गिलास और स्पून

essential picnic checklist

डिस्पोजेबल वजन में भारी नहीं होते हैं और इन्हें साफ करने की झंझट नहीं होती है। इसलिए आप डिस्पोजेबल प्लेट, थाली, कप, गिलास और स्पून रखें। इसमें खाना खाने के बाद आसानी से कूड़ेदान में फेंक सकते हैं।

पुराने न्यूज पेपर

kitchen things

पुराने न्यूज पेपर ब्लैंकेट के ऊपर बिछाकर खाना खाने के अलावा बचे हुए खाने को समेट फेंकने तक, कई चीजों के लिए मददगार साबित हो सकता है। इसलिए हाइजीन बरकरार रखने के लिए न्यूजपेपर और हैंड सैनिटाइजर जरूर रखें।

इसे भी पढ़ें: Kitchen Hacks: किचन में रखी चीजों को बर्बाद होने से बचाने के लिए न्यूजपेपर का ऐसे करें इस्तेमाल

पिकनिक बैग पैक करते वक्त इन चीजों को जरूर पैक करें। उम्मीद है आपको यह लेख पसंद आया हो, यह लेख पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें और ऐसे ही लेख पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

Image Credit Freepik and Shutterstock

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP