herzindagi
jamnagar lakes gujarat

जामनगर की ये झीलें देखने दूर-दूर से आते हैं लोग, आप भी इस तरह प्लान करें ट्रिप

अगर आप जामनगर घूमने गए हैं, तो आपको एक बार इन झीलों पर घूमने जरूर जाना चाहिए।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2024-03-04, 16:56 IST

जामनगर में घूमने के लिए बहुत जगहें है। इन जगहों का सुंदर नजारा देखने के बाद आप बार-बार यहां आएंगे। अगर आप गुजरात के जामनगर में झील घूमने के लिए अच्छी जगह ढूंढ रहे हैं, तो यह आर्टिकल आपके काम आएगा। क्योंकि जामनगर में ऐसी कई झीलें हैं, जहां का सुंदर नजारा आपका मन मोह लेगा। यहां आप अकेले शांति में सुकून के पल बिता सकते हैं, बोटिंग कर सकते हैं और लेक के किनारे टहल सकते हैं। 

लखोटा झील (Ranmal Lakhota Lake)

Ranmal Lakhota Lake

अगर जामनगर में लेक बात हो रही है, तो इसमें सबसे पहले लखोटा झील का नाम आएगा। क्योंकि ये झील जामनगर की सबसे सुंदर लेक में से एक है।  झील जामनगर रेलवे स्टेशन से 4 किमी की दूरी पर स्थित है। रेलवे स्टेशन से उतरने के बाद आप ऑटो या कैब बुक कर सकते हैं। यहां आपको म्यूजिकल फाउंटेन शो भी देखने का मौका मिलेगा। फाउंटेन शो रात 8.30 बजे से 9 बजे तक होता है। बुधवार के दिन फाउंटेन शो नहीं होता है। 

झील देखने के लिए आपको 10 रुपये एंट्री फीस देनी होगी। साथ ही, अगर आप म्यूजिकल फाउंटेन शो देखना चाहते हैं, तो आपको अलग से 25 रुपये प्रति व्यक्ति देने होंगे। (मार्च महीने में इन जगहों का मौसम रहता है सबसे अच्छा)

इसे भी पढ़ें- हनीमून मनाने के लिए जा रहे हैं, तो इन जगहों पर जाना न भूलें

वलसुरा लेक (Valsura Lake)

Valsura Lake

यह झील जामनगर के आईएनएस वलसुरा में है। यह जामनगर रेलवे स्टेशन से लगभग 4.79 किलोमीटर दूर है। ये जगह शाम की सैर के लिए अच्छी जगह है। यहां बैठने की सुविधा उपलब्ध है। 

इसे भी पढ़ें- खूबसूरती का बेजोड़ नमूना है सागर, आप भी एक बार घूमने पहुंचें

 

खिजड़िया बर्ड सेंचुरी (Khijadiya Bird Sanctuary)

Khijadiya Bird Sanctuary

यहां का नजारा भी आपको झील जैसा अहसास देगा, क्योंकि  6 किमी के क्षेत्र में फैले इस बर्ड सेंचुरी आपको अलग-अलग तरह के पक्षियों को देखने का मौका मिलेगा। यह जगह  जामनगर रेलवे स्टेशन से 16 किमी की दूरी पर है। यहां अगर आप जा रहे हैं, तो समय का ध्यान रखें, क्योंकि बह 6.30 बजे से शाम 5 बजे तक ही एंट्री मिलती है।  (कश्मीर की तरह बेहद खूबसूरत है ये गांव)

यहां भारतीयों के लिए एंट्री फीस 40 रुपये और अगर आप यहां कैमरा लेकर जा रहे हैं, तो 200 रुपये अलग से देने होंगे।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit-  Freepik, Shutterstock

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।