herzindagi
sydney bondi beach top 5 important things to know before traveling

Bondi Beach कहां है? दुनिया के सबसे पुराने लाइफ सेविंग क्लबों में से एक मानी जाती है यह जगह, घूमने जा रहे हैं तो जान लें जरूरी बातें

Bondi Beach अपनी प्राकृतिक सुंदरता और शानदार दृश्यों के लिए जाना जाता है। यहां का नजारा देखने और आराम फरमाने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं।
Editorial
Updated:- 2025-12-15, 13:02 IST

ऑस्ट्रेलिया के सिडनी शहर में स्थित बॉन्डी बीच की चर्चा इस समय बहुत ज्यादा हो रही है। दरअसल, बीच पर रविवार को गोलीबारी हुई, जिसमें बताया गया है कि लगभग 12 लोगों की मौत हो गई। ऐसे में लोग इस बीच के बारे में सर्च कर रहे हैं। लोग यह जानना चाह रहे हैं कि यह बीच सिडनी के सबसे बिजी बीच में से एक है। ऐसे में वहां मौजूद लोगों ने कैसे अपनी जान बचाई, क्योंकि वीकेंड पर यहां बहुत ज्यादा भीड़ रहती है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको सिडनी बीच के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे। यह कैसा बीच है और क्यों फेमस है, इसके बारे में आप यहां पढ़ सकती हैं।

Bondi Beach की खासियत

सुनहरी रेत और साफ पानी- इस बीच की सबसे बड़ी खासियत इसकी सुनहरी रेत है। धूप पड़ने पर यह सोने की तरह दिखती है। इसके साथ ही यहां का पानी भी साफ और नीला है। आप पानी के ऊपर अगर बोट में हैं, तो आप नीचे मछलियों और पत्थर साफ देख पाएंगे।

sydney bondi beach top 5 important things to know before travelings

सर्फिंग का हब

सिडनी के इस बीच को सर्फिंग का हब भी कहा जाता है। यह केवल सिडनी ही नहीं, विश्व-प्रसिद्ध सर्फिंग बीच माना जाता है। पानी साफ होने की वजह से यह सर्फिंग के लिए बेस्ट है। सबसे खास बात यह है कि यहां कई सर्फिंग टिचर्स और स्कूल भी बने हुए हैं, जो पर्यटकों को सर्फिंग सिखाते हैं।

इसे भी पढ़ें- समर वेकेशन के लिए बेस्ट हैं दक्षिण भारत के ये शानदार और खूबसूरत बीचेज, अपनों के साथ घूम आएं

बॉन्डी आइसबर्ग पूल (Bondi Icebergs Pool)

विंटर स्विमिंग क्लबों में से एक माना जाने वाला बॉन्डी आइसबर्ग पूल, अपने खूबसूरत नजारे के लिए भी जाना जाता है। यहां आपको हमेशा चहल-पहल देखने को मिलेगी। पानी के ऊपर बना शीशे का तैरते पुल पर होने वाली पार्टी में आपको एक बार जरूर शामिल होना चाहिए।

sydney bondi beach top 5 important things to know before traveling

तटीय पैदल मार्ग (Coastal Walk)

यह एक ऐसा बीच है, जहां हजारों लोग केवल पैदल चलने और सुकून के पल बिताने के लिए आते हैं। बॉन्डी बीच से शुरू होकर आस-पास के समुद्र तटों तक यह पैदल वॉक होती है। ताजगी भरी हवा और खूबसूरत सैंडी नजारे के लिए यहां लोग दूर-दूर से आते हैं। यही कारण है कि इस बीच पर वीकेंड पर भीड़ ज्यादा देखने को मिलती है।

इसे भी पढ़ें: Beaches In Rishikesh: गोवा को टक्कर देते हैं ऋषिकेश के ये खूबसूरत और शानदार बीचेज, ट्रिप में एक्सप्लोर करना न भूलें   

sydney bondi beach top 5 important things to know before travelings

कहां स्थित है?

यह बीच सिडनी के सेंट्रल बिजनेस डिस्ट्रिक्ट (CBD) से लगभग 7 किमी की दूरी पर स्थित है। यहां पहुंचने के लिए आप सर्कुलर क्वे (Circular Quay) या टाउन हॉल (Town Hall) से बस ले सकती हैं। ट्रैफिक के अनुसार यहां पहुंचने में आपको लगभग 45 मिनट से 1 घंटे का समय लग सकता है।

sydney bondi beach top 5 important things to know before travelingss

हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।