herzindagi
irctc tour packages for nepal colombo

IRCTC के पैकेज के जरिए करें इन 2 देशों की यात्रा, मात्र 40 हजार में ट्रिप हो जाएगा पूरा

भारतीय रेलवे द्वारा लाए गए इस पैकेज में आपको सभी सुविधाएं मिलेंगी। इसमें टिकट से लेकर रहने तक की जिम्मेदारी आईआरसीटीसी ही उठाता है।   
Editorial
Updated:- 2024-01-25, 17:52 IST

आईआरसीटीसी द्वारा कई ऐसे पैकेज लाए जाते हैं, जिसमें आप देश के साथ-साथ विदेश यात्रा भी कर सकते हैं। इस पैकेज की सबसे खास बात यह है कि आपको इस पैकेज में सभी सुविधाएं मिलेंगी। आपके रहने से लेकर घूमने तक की सुविधाएं, भारतीय रेलवे द्वारा ही की जाती है। 

साथ ही, अगर आपको अंग्रेजी नहीं आती है, तो भी आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि ट्रैवल के दौरान आपको एक गाइड भी दिया जाता है, जो आपको सभी जगह के बारे में विस्तार से जानकारी देगा। आज के इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे 2 पैकेज के बारे में बताने वाले हैं, जिसमें आप मात्र 40,000 रुपये में विदेश यात्रा कर पाएंगे। 

इन 2 देशों में घूमने का मिलेगा मौका

colombo tour packages

भारतीय रेलवे द्वारा लाए गए पैकेज के जरिए आप नेपाल नेगोंबो, कैंडी, नुवारा एलिया और कोलंबो मात्र 40 हजार रुपये से 60 हजार रुपये में आप इन जगहों पर घूम सकते हैं। 

नेपाल यात्रा की जानकारी

  • दिल्ली से इस यात्रा की शुरूआत होने वाली है। दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट के जरिए आप फ्लाइट से यात्रा कर पाएंगे। 
  • इसमें आप काठमांडू (3 रात) और पोखरा (2 रात) गुजारेंगे। यह कुल 5 रात और 6 दिन का पैकेज है। 
  • इस पैकेज के जरिए आप दो बार यात्रा कर पाएंगे। पहली फ्लाइट 16 फरवरी और दूसरी फ्लाइट 18 फरवरी को दिल्ली से चलेगी। 
  • 16 से 21 फरवरी तक नेपाल घूमने के बाद आपको वापस दिल्ली लाया जाएगा। (एयरपोर्ट पर चेक-इन के दौरान बैग डैमेज होने पर आप क्लेम फाइल ऐसे करें)
  • इसी तरह 28 फरवरी से 2 मार्च तक घूमने के बाद वापस फ्लाइट से आपको दिल्ली जाएगा। 
  • अगर आप अकेले यात्रा कर रहे हैं, तो आपको इस ट्रिप के लिए 45700 रुपये देने होंगे। 
  • दो लोगों के साथ ट्रैवल करने पर प्रति व्यक्ति  37000 रुपये और और तीन लोगों के साथ प्रति व्यक्ति 36500 रुपये देने होंगे। 
  • पैकेज में नाश्ता दोपहर और रात का खाना शामिल है।ॉ

इसे भी पढ़ें- Ayodhya Dham Ram Mandir: अयोध्या की तरह गुजरात के इस राम मंदिर की भी हो रही है चर्चा, जानें क्या है यहां ऐसा खास

 

 

नेगोंबो, कैंडी, नुवारा एलिया और कोलंबो यात्रा

international tour tour packages

  • दिल्ली से विस्तारा एयरलाइंस के जरिए इस यात्रा की शुरूआत होगी। 
  • इस पैकेज के जरिए आप केवल 10 मार्च को ही ट्रैवल कर पाएंगे। 5 रातें और 6 दिन का है। (इन बीचेस में तैरना हो सकता है बेहद खतरनाक)
  • जिसमें आपको एक साथ नेगोंबो, कैंडी, नुवारा एलिया और कोलंबो घूमने का मौका मिलेगा। 

इसे भी पढ़ें- Ayodhya Ram Mandir: सीता जी को मुंह दिखाई में मिला था ये महल, भगवान श्रीकृष्ण व कैकेयी से भी जुड़ी है कथा

  • पैकेज में नाश्ता दोपहर और रात का खाना शामिल है।
  • इस पैकेज के जरिए अगर दो लोग ट्रैवल करते हैं, तो प्रति व्यक्ति 65000 रुपये देने होंगे। 
  • तीन लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति  63000 रुपये देने होंगे। 

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit-  Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।