herzindagi
most dangerous beaches in india

भारत के इन बीचेस में तैरना हो सकता है बेहद खतरनाक

बीचेस पर घूमना और रिलैक्सिंग टाइम बिताना हम सभी को काफी अच्छा लगता है। लेकिन ऐसे भी कई बीचेस होते हैं, जिन्हें काफी खतरनाक माना जाता है। इसलिए, आपको बेहद सोच-समझकर यहां पर जाना चाहिए।
Editorial
Updated:- 2024-01-21, 13:00 IST

जब भी वेकेशन टाइम होता है तो हम सभी कहीं ना कहीं बाहर घूमना चाहते हैं। लोग अपनी पसंद के अनुसार डेस्टिनेशन चुनते हैं। हालांकि, बीचेस पर एन्जॉय करना तो हम सभी को अच्छा लगता है। अक्सर हम अकेले या फिर दोस्तों और फैमिली के साथ बीचेस पर घूमने के लिए जाते हैं। इंडिया में ऐसे कई डेस्टिनेशन हैं, जहां पर आप बीच पर घूमते हुए ढेर सारी मस्ती कर सकते हैं। 

हालांकि, हर बीचेस पर आप उतना ही एन्जॉय करें, यह जरूरी नहीं है। दरअसल, भारत में ऐसे कई बीचेस भी हैं, जो बेहद खतरनाक भी साबित हो सकते हैं। यहां पर स्विमिंग करना आपके लिए जानलेवा भी साबित हो सकता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको भारत के कुछ ऐसे ही बीचेस के बारे में बता रहे हैं, जहां पर घूमना व मस्ती करना उतना भी सेफ नहीं है-

अरम्बोल बीच, गोवा (Arambol Beach)

Arambol Beach

गोवा का अरम्बोल बीच काफी फेमस है और अक्सर लोग यहां पर घूमने के लिए आते हैं। लेकिन यह उतना ही खतरनाक भी है। दरअसल, यह बीच एक चट्टानी इलाका है, और अरब सागर की तेज़ धाराएं इसे स्विमिंग के लिए काफी मुश्किल बनाती है। इतना ही नहीं, पानी के नीचे छिपी चट्टानों के कारण आपको और भी ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत होती है।  

इसे भी पढ़ें: Maldives Vs Indian Islands: देश के इन 5 आइलैंड की खूबसूरती के आगे मालदीव भी लगता है फीका

मरीना बीच, चेन्नई (Marina Beach)

चेन्नई घूमने जाने वाले लोग मरीना बीच को एक्सप्लोर करना बेहद पसंद करते हैं। इसे दुनिया के सबसे लंबे समुद्र तटों में से माना जाता है। लेकिन फिर भी आपको यह पता होना चाहिए कि मरीना बीच की तेज़ धाराओं के कारण यहां पर तैरना काफी खतरनाक साबित हो सकता है। इसलिए, अगर आप यहां पर हैं और स्विमिंग करना चाहते हैं तो आपको पानी की गहराई को लेकर अतिरिक्त सावधान रहना चाहिए।

यारदा बीच, आंध्र प्रदेश (Yarada Beach)

याराडा बीच विशाखापत्तनम के पास स्थित है। यह खूबसूरत बीच हरी-भरी पहाड़ियों से घिरा हुआ है, इसलिए अक्सर लोग यहां पर आना और वक्त बिताना काफी पसंद करते हैं। लेकिन इस बीच की तेज़ लहरें इसे भारत के सबसे खतरनाक बीचेस में से एक बनाती हैं। इसलिए, अगर आप यहां पर हैं तो आपको बेहद सोच-समझकर स्विमिंग करनी चाहिए।

कोवलम बीच, केरल (Kovalam Beach)

Kovalam Beach

कोवलम बीच केरल में बेहतद ही पॉपुलर बीच है। अक्सर लोग अपनी फैमिली या फ्रेंड्स के साथ यहां पर आना पसंद करते हैं। लेकिन जब आप यहां पर हैं तो आपको थोड़ा अतिरिक्त सावधानी बरतने की जरूरत है। दरअसल, यहां की तेज लहरों के कारण डूबने और दुर्घटनाएं देखी गई हैं। इसलिए, जब भी आप यहां पर हैं तो वार्निंग साइन्स को बिल्कुल भी नजरअंदाज ना करें। साथ ही साथ, लाइफगार्ड इंस्ट्रक्शन को भी जरूर फॉलो करें।

इसे भी पढ़ें: यहां स्थित है विश्व की सबसे बड़ी मानव निर्मित झील, इसे बनाने में लगे थे कई साल

 


डुमस बीच, गुजरात (Dumas Beach)

गुजरात के डुमस बीच पर अक्सर लोग जाने से बचते हैं। इसे देश के सबसे रहस्यमयी समुद्र तटों में से एक माना जाता है। स्थानीय लोगों की यह धारणा है कि यह बीच हॉन्टेड है। इसलिए, जब भी लोकल लोग यहां पर जाते हैं तो पानी में बहुत अंदर तक नहीं जाते हैं। इस बीच को लेकर लोगों की धारणा ही इसे थोड़ा अनोखा और खतरनाक बनाती है।

तो अब आप भी बीच पर अच्छा वक्त बिताएं, लेकिन अगर आप इन बीचेस पर हैं तो थोड़ी अतिरिक्त सावधानी जरूर बरतें।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।  

Image Credit- freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।