IRCTC Sikkim Tour Package: नॉर्थ ईस्ट इंडिया देश का एक खूबसूरत और प्रमुख हिस्सा है। देश के इस हिस्से में ऐसी कई शानदार और अद्भुत जगहें मौजूद हैं, जहां सिर्फ देशी ही नहीं, बल्कि विदेशी पर्यटक भी घूमने के लिए पहुंचते हैं।
इस वक्त देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी ध्यान पूर्वोत्तर भारत पर भी है। हाल में भी प्रधानमंत्री द्वारा पूर्वोत्तर के लिए कई परियोजनाओं का शुभ आरंभ किया गया है, ताकि देश का यह हिस्सा पर्यटन मामले में भी आगे रहे।
अगर आप भी सिक्किम घूमने का सपना देखते रहते हैं, तो आपके सपने को पूरा करने के लिए IRCTC ने 5N/6D घूमने का शानदार तोहफा लेकर आया है। बहुत कम खर्च में सिक्किम को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
क्या है टूर पैकेज का नाम?
IRCTC सिक्किम घूमने के लिए जिस शानदार टूर को लेकर आया है उसका नाम 'सिक्किम सिल्वर' है। इस ट्रिप में पर्यटक सिर्फ एक नहीं, बल्कि तीन-तीन शानदार और हसीन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
सिक्किम सिल्वर टूर पैकेज के माध्यम से सिक्किम की खूबसूरती से लेकर संस्कृति और अन्य कई चीजों को करीब से देखने का मौका मिलेगा। इस ट्रिप में आपको 5N/6D घूमने का शानदार मौका मिलेगा।
इसे भी पढ़ें:जून में घूमने का प्लान बना रहे लोगों की हो गई बल्ले-बल्ले, मात्र 10 हजार के अंदर टूर पैकेज हो गया है लाइव
टूर की शुरुआत कब और कहां से होगी
अगर आप सिक्किम सिल्वर टूर पैकेज के माध्यम से घूमना चाहते हैं, तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस ट्रिप की शुरुआत बागडोगरा, न्यू न्यू जलपाईगुड़ी से 4 जून को है। इसके अलावा, यह ट्रिप 1 जून से लेकर 30 जून जारी रहेगी, यानी लगभग हर दिन।
टूर में कौन-कौन सी जगह घूम सकते हैं?
सिक्किम सिल्वर टूर पैकेज के जरिए आप कई बेहतरीन और शानदार जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। इस ट्रिप में आप दार्जिलिंग, कलिम्पोंग और गंगटोक जैसी चर्चित जगहों के अलावा, अन्य कई बेहतरीन जगहों को भी एक्सप्लोर सकते हैं।
सिक्किम सिल्वर टूर पैकेज कॉस्ट
चलिए अब सिक्किम सिल्वर टूर पैकेज कॉस्ट के बारे में जान लेते हैं। अगर दो लोग एक साथ बुक करते हैं, तो 39,020 रुपया, तीन लोग एक साथ बुक करते हैं, तो 29,100 रुपया, चार लोग बुक करते हैं, तो 30,100 रुपया और छह लोग एक साथ बुक सिर्फ करते हैं, तो सिर्फ 24,600 रुपया है।
नोट: इस टूर पैकेज में खाने-पीने से लेकर स्टे करने की सुविधा टूर कॉस्ट में ही शामिल है।
इसे भी पढ़ें:इन दो राज्यों के बॉर्डर पर बहता है Keoti WaterFall, जानें वीकेंड पर कैसे कर सकती हैं यहां जाने का प्लान
सिक्किम सिल्वर टूर पैकेज कैसे बुक करें
सिक्किम सिल्वर टूर पैकेज करना बहुत ही आसान है। इसके लिए आप आईआरसीटीसी टूरिज्म.कॉम (irctc tourism.com) की वेबसाइट पर जाकर बुक कर सकते हैं।
इसके अलावा, अगर आपको इस टूर पैकेज के बारे में अधिक जानकारी चाहिए, तो 7003125197, 85959 04074 नंबर पर कॉल यह E-Mail Id: - nedmc@irctc.com पर मेल कर सकते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों