इन दो राज्यों के बॉर्डर पर बहता है Keoti WaterFall, जानें वीकेंड पर कैसे कर सकती हैं यहां जाने का प्लान

अगर आप वीकेंड पर किसी शांत और सुंदर जगह पर घूमने जाने का प्लान कर रहे हैं, तो उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के बॉर्डर पर स्थित क्योटी वॉटरफॉल घूमने जा सकते हैं।
image

भारत देश अपनी सुंदरता और प्राकृतिक सौंदर्य के लिए दुनियाभर में मशहूर है। यहां पर मौजूद पहाड़-पर्वत, नदियां और झरने लोगों के घूमने की पसंदीदा जगह है। इन जगहों पर आकर न केवल मानसिक तनाव कम होता है बल्कि वहां से जाकर काम करने में सुकून सा आता है। अब ऐसे में लोग मनाली, नैनीताल, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और कश्मीर जैसी जगहों पर जाना पसंद करते हैं। अब ऐसे में इन जगहों पर साल के 12 महीने लोगों की भीड़ देखने को मिलती है। अब ऐसे में यहां पर स्थित होटल, धर्मशाला और आश्रम के रेट भी हाई होते हैं। अब ऐसे में लोग उन जगहों को ढूंढते हैं, जहां पर शांति और सुकून मिल सकें।
अगर आप भी ऐसी जगहों को गूगल पर सर्च कर रही हैं, तो बता दें कि आप इसके लिए उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के बॉर्डर पर मौजूद क्योटी फॉल घूमने जा सकते हैं।

अगर आप वीकेंड की छुट्टी पर कहीं बाहर जाने का प्लान कर रही हैं, तो यहां हम आपको बताने जा रहे हैंकेओटी वॉटरफॉल घूमने कैसे जा सकते हैं।

कहां स्थित हैकेओटी फॉल?

Which is the nearest railway station to Keoti Waterfall

केओटीवॉटरफॉल की खास बात यह है कि यह झरना दो राज्यों के बॉर्डर लाइन पर मौजूद है। क्योटी फॉल्स रीवा से लगभग 37 किमी दूर मेजर डिस्ट्रिक्ट रोड के माध्यम से स्थित है। आप कैब, बाइक या स्थानीय परिवहन द्वारा यात्रा कर सकते हैं। बता दें कि केओटी झरना महाना नदी पर है, जो तमसा या टोंस नदी की एक सहायक नदी है। इसकी कुल ऊंचाई 98 मीटर है।

इसे भी पढ़ें-Rishikesh Lesser Known Water Falls: शिवपुरी छोड़िए! ऋषिकेश में इन Lesser Known झरने और नदियों को करें एक्सप्लोर

केओटीवॉटरफॉल के निकटतम रेलवे स्टेशन

अगर आप पब्लिक ट्रांसपोर्ट से यहां घूमने जा रहे हैं, तो बता दें कि यहां का निकटतम रेलवे स्टेशन रीवा रेलवे स्टेशन है। वहीं निकटतम हवाई अड्डा डुमना हवाई अड्डा है। अगर आप बाई रोड यहां जा रहे हैं, तो बता दें कि रीवा झरने से निकटतम स्थान है।

कैसे पहुंचेकेओटी वॉटरफॉल?

keoti waterfall

अगर आप नोएडा या दिल्ली सेकेओटी वॉटरफॉल जा रहे हैं, तो यहां से लगभग 749 किलोमीटर की दूरी है। इसमें लगभग 11 घंटे 4 मिनट लगेंगे। इसके लिए आप ट्रेन और बस से सफर कर सकती हैं। इसके लिए सबसे पहले इलाहाबाद की टिकट लें। यहां पहुंचने के बाद आप रीवाकेओटी वॉटरफॉल के लिए बाइक, बस या कार बुक कर सकते हैं। यह रास्ता आपके लिए आसान हो सकता है। अगर आपके यहां से प्रयागराज दूर है, तो आप मध्य प्रदेश से होते हुए यहां पर पहुंच सकते हैं।

इसे भी पढ़ें-Waterfalls Of Uttarakhand: गर्मियों में उत्तराखंड के इन टॉप और मनमोहक वॉटरफॉल के नीचे मिलेगी आपको राहत

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit-Shutterstock

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP