नए साल को बनाना चाहते हैं धमाकेदार, तो IRCTC के इस पैकेज के जरिए घूमने का बनाएं प्लान

इस टूर पैकेज के जरिए नए साल पर विदेश घूमना आपको बेहद सस्ता पड़ने वाला है। 

 
irctc thailand new year tour package

भारतीय रेलवे द्वारा घूमने के लिए कई तरह के पैकेज लाए जाते हैं। इन पैकेज के जरिए घूमना काफी आसान होता है, क्योंकि इसमें घूमने-फिरने और रहने-खाने की टेंशन नहीं होती। ऐसा इसलिए क्योंकि सभी तैयारियां भारतीय रेलवे की तरफ से की जाती है।

अगर आप नए साल पर कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो आपके लिए IRCTC द्वारा लाया गया यह टूर पैकेज सबसे बेस्ट है।

इन पैकेज के जरिए आप सस्ते में अपने परिवार के साथ न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए जा सकते हैं। इसमें में सबसे खास बात यह है कि आपको विदेश ट्रैवल करने के लिए गाइड भी दिया जाएगा।

इसलिए अगर आपको इंग्लिश नहीं आती है, तो विदेश जाने के लिए घबराएं नहीं।

आइए आज के इस आर्टिकल में जानते हैं कि भारतीय रेलवे किन देशों के ट्रिप प्लान करवा रहा है।

थाईलैंड टूर पैकेज से ऐसे बनाएं यात्रा प्लान

irctc thailand international new year tour packages

  • नए साल पर भारतीय रेलवे के थाईलैंड टूर पैकेज से घूम सकते हैं। इस पैकेज की शुरूआत हो चुकी है।
  • कब कर पाएंगे यात्रा - जनवरी महीने में आप 10 जनवरी 2023 से 14 जनवरी तक थाईलैंड टूर का मजा उठा सकते हैं।
  • कहां से मिलेगी फ्लाइट- फ्लाइट आपको मुंबई से मिलेगी
  • कितने दिन रह पाएंगे थाईलैंड में- यह 4 रात 5 दिन का टूर है।(बिना वीजा के इन देशों में सेलिब्रेट कर सकते हैं न्यू ईयर)
  • अकेले यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए ट्रैवल फीस 67,300 रुपये है। दो लोगों के एक साथ यात्रा करने पर 58,900 रुपये प्रति व्यक्ति चुकाने होंगे। तीन लोगों के साथ यात्रा करने पर भी आपको 58,900 रुपये ही है।

कहां घूमने का मिलेगा मौका?

irctc new year tour packages

पटाया में आपको कोरल आइलैंड (Coral Island) और अल्काजार शो देखने का मौका मिलेगा। इसके अलावा आपको बैंकॉक में कई जगह जैसे फेमस मंदिर के दर्शन भी करवाए जाएंगे।

शहर में हर जगह घूमने के लिए AC बस और इंग्लिश स्पीकिंग टूर गाइड दिया जाएगा। जिससे आप किसी भी जगह का इतिहास जान पाएंगे। (Thailand Trip पर 20 हजार बचाने के हैक्स)

इसे भी पढ़ें- श्रीलंका के बाद अब इस देश ने भारतीयों के लिए पेश किया खास ऑफर, बिना वीजा के कर पाएंगे यात्रा

इसके सिवा अगर आप नए साल पर विदेश में किसी खास जगह ट्रैवल करना चाहते हैं, तो आप भारतीय रेलवे की अधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं। यहां आपको लगातार ट्रैवल अपडेट मिलते रहेंगे।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP