थाईलैंड ट्रिप पर जाने से पहले इन बातों का आप भी रखें ध्यान, सफर यादगार होगा

विदेश में घूमने का सपना हर किसी का होता है। मलेशिया, इंडोनेशिया, फ़िलिपींस और सिंगापुर में हर दिन हजारों भारतीय लोग घूमने के लिए पहुंचते हैं। थाईलैंड जाने से पहले इन बातों का ध्यान रखना चाहिए।  

things you should know before visiting thailand

विदेश में घूमने का सपना लगभग हर किसी का होता है। अन्य विदेशी देशों की तरह थाईलैंड भी भारतीय लोगों के बीच काफी फेमस है। घूमने वाला वक्ती यह जरूर सोचता है कि लाइफ में एक बार थाईलैंड घूमने के लिए जरूर जाना है, लेकिन जो लोग पहली बार थाईलैंड घूमने की प्लानिंग करते हैं वो कई बार कुछ गलतियां कर देते हैं।

इस आर्टिकल में हम आपको कुछ बेहतरीन ट्रैवल टिप्स बताने जा रहे हैं, जिन्हें फॉलो करके आप थाईलैंड की यात्रा को यादगार बना सकते हैं।

क्या थाईलैंड घूमने के लिए वीजा की जरूरत पड़ती है?

thailand travel guide

आपको बता दें कि कुछ ऐसे देश हैं जहां घूमने के लिए भारतीय लोगों को वीजा की जरूरत नहीं पड़ती है। उन्हीं में से एक है थाईलैंड। ऐसे में आपको यह मालूम होना चाहिए कि थाईलैंड घूमने के लिए वीजा नहीं, बल्कि पासपोर्ट की जरूरत पड़ती है। आजकल कई ट्रैवल एजेंट वीजा के नाम पर पैसा ठग लेते हैं। ऐसे में आपको वीजा से जुड़ी धोखाधड़ी से बचना चाहिए।

इसे भी पढ़ें:घूमने वालों के लिए तोहफा, यह राज्य सैलानियों को दे रहा है 50 प्रतिशत तक की छूट

थाईलैंड में गलत इशारा करने से बचें

अगर आप थाईलैंड में घूमने जा रहे हैं तो फिर आपको बता दें कि गलत या रोमांटिक इशारा करने से बचना चाहिए। जब भी किसी स्थान पर घूमने के लिए निकले हैं तो फिर किसी से गले लगने से बचें। अगर आप किसी को गलत या रोमांटिक इशारा करते हुए पकड़े गए तो फिर मुसीबत में फंस सकते हैं।(Thailand Trip पर 20 हजार बचाने के हैक्स)

थाईलैंड की नाइटलाइफ से दूर रहें

tips to things you should know before visiting thailand

थाईलैंड की नाइटलाइफ विश्व भर में फेमस है। यहां की नाइटलाइफ को एन्जॉय करने के लिए रात के समय कई लोग सड़कों पर निकल जाते हैं। ऐसे में अगर आप थाईलैंड में रात के समय किसी गलत चक्कर में फंस जाते हैं तो फिर आपके लिए मुसीबत खड़ी हो सकती है। इसलिए रात के समय सड़कों पर निकलने से बचें।

इसे भी पढ़ें:गोवा ट्रिप को बनाना है यादगार तो इन गलतियों को करने से आप भी बचें

थाईलैंड में बुद्ध प्रतिमा का सम्मान करें

things you should know before visiting thailand tips

आपको बता दें कि थाईलैंड के ज्यादातर लोग बौद्ध धर्म को मानते हैं। भगवान बुद्ध की प्रतिमा को काफी आदर और सम्मान के साथ देखा जाता है। ऐसे में घूमने-फिरने के दौरान कोई भी बुद्ध की प्रतिमा मिलती है तो उसे आदर भाव से देखें। बुद्ध प्रतिमा के साथ तस्वीर खींचते समय आपको खास सावधानी बरतने की जरूरत है। बुद्ध के सामने पैर भूलकर भी न रखें।(थाईलैंड में जरूर करें ये चीजें)

थाईलैंड जाने से पहले इन टिप्स को भी फॉलो करें

  • थाईलैंड जाने से पहले भारतीय रुपये को थाईलैंड रुपये में बदलवा लें।
  • ट्रिप के दौरान अंजान लोगों से दूरी बनाकर रखें।
  • थाईलैंड में क्या खाना है क्या नहीं खाना है इसका भी ध्यान जरूर रखें।
  • थाईलैंड पहुंचकर ही होटल बुक करें।
  • यात्रा में कीमती सामान लेकर न जाए।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP