स्पीति वैली घूमने जाने से पहले जान लें इससे जुड़े ये फैक्ट्स

भारत के हिमाचल प्रदेश राज्य में स्थित स्पीति वैली के खूबसूरत नजारों को लोग अक्सर अपनी आंखों से निहारना पसंद करते हैं। लेकिन इस घाटी से जुड़े ऐसे कई फैक्ट्स भी हैं, जिनसे लोग अभी तक अनजान हैं।

 

know interesting facts about spiti valley

हिमाचल प्रदेश की सुंदरता हर किसी को मोहित कर लेती है। यह अपने खूबसूरत दृश्यों से लेकर प्राचीन मठों के लिए बेहद प्रसिद्ध है। सिर्फ देश ही नहीं, बल्कि दुनिया के कोने-कोने से टूरिस्ट यहां पर घूमने के लिए आते हैं। यहां पर स्थित स्पीति वैली का भी अपना एक अलग ही आकर्षण है।

हो सकता है कि आप स्पीति वैली घूमने के लिए गए हों या फिर जाने का मन बना रहे हों, लेकिन आपको उसके इतिहास और संस्कृति के बारे में भी पता होना चाहिए। स्पीति वैली के साथ भी कुछ ऐसा ही है। ठंड में घूमने के लिए स्पीति वैली एक बेहतरीन जगह है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको स्पीति वैली से जुड़े कुछ बेहतरीन फैक्ट्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आपको भी जरूर जानना चाहिए-

स्पीति शब्द का अर्थ

What is so special about Spiti Valley

जब बात स्पीति वैली के बारे में होती है तो इसका नाम ही लोगों को एक सोच में डाल देता है। स्पीति वैली में स्पीति का अर्थ है-मध्य भूमि। यानी तिब्बत और भारत के बीच की भूमि। स्पीति की सीमा पूर्व में तिब्बत से, उत्तर में लद्दाख से, दक्षिण में कुल्लू और लाहौल से और दक्षिणपूर्व में किन्नौर से लगती है।

इसे भी पढ़ें:Chhattisgarh Travel: क्या आप छत्तीसगढ़ के मिनी गोवा में घूमना पसंद करेंगे? यादगार रहेगा सफर

कोल्ड डेसर्ट

स्पीति वैली को कोल्ड डेसर्ट कहकर भी पुकारा जाता है। ऐसा इसकी ऊंचाई और भौगोलिक स्थिति के कारण है। स्पीति वैली समुद्र तल से लगभग 3,810 मीटर (12,500 फीट) की औसत ऊंचाई पर स्थित है। स्पीति वैली हिमालय और ट्रांस-हिमालय से घिरी हुई है।(बेताब घाटी)

लोकेशन है बेहद खास

What is the nickname of Spiti Valley

इस वैली को अपने रिमोट और आइसोलेशन लोकेशन के लिए जाना जाता है। आमतौर पर, लोग यहां ठंड के दिनों में घूमना पसंद करते हैं। लेकिन भारी बर्फबारी के कारण सर्दियों के महीनों के दौरान यह देश के बाकी हिस्सों से कटा रहता है। इस दौरान यहां पहुंचने का एकमात्र रास्ता कुंजुम दर्रा है।

फॉसिल्स के भरपूर

अगर आप पेलियोन्टोलॉजिस्ट हैं तो ऐसे में आपके लिए स्पीति वैली किसी स्वर्ग से कम नहीं है। दरअसल, यहां पर समुद्री जीवन के लाखों वर्ष पुराने जीवाश्म खोजे गए हैं। यह क्षेत्र के प्रीहिस्टॉरिक के अतीत की झलक पेश करता है। जिओलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया और जिओलॉजिकल सोसाइटी ऑफ अमेरिका स्पीति को दुनिया के सबसे अधिक फॉसिल रिच एरिया में से एक मानते हैं।

इसे भी पढ़ें:भारत के इन बीचेस में तैरना हो सकता है बेहद खतरनाक

चिचम ब्रिज है मौजूद

why is Spiti called Spiti, spiti valley facts

स्पीति वैली का चिचम ब्रिज एशिया के सबसे ऊंचे सस्पेंशन ब्रिज में गिना जाता है। यह दो दूरदराज के गांवों को जोड़ता है। जब आप यहां पर हैं और इस पुल पर चलते हैं तो आपको एक अलग ही रोमांच का अहसास होता है। स्पीति वैली आने वाला हर पर्यटक इस ब्रिज पर एक बार तो जरूर जाता है।

एडवेंचर लवर के लिए स्वर्ग

स्पीति वैली एडवेंचर लवर के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं है। स्पीति वैली तक पहुंचना ही अपने आप में एक एडवेंचर है। घाटी की ओर जाने वाली ख़तरनाक सड़कें आपकी सांसों को रोक देती है। इनसे होकर गुजरना हर किसी के बस की बात नहीं हैं। यहां कुंजुम ला जैसे ऊंचे पर्वत दर्रे पर जाना हर एडवेंचर लवर के सपने के सच होने जैसा है।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- wikipedia

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP