herzindagi
instant dal premix recipe

ट्रिप में जा रहे हैं तो साथ ले जाएं होममेड इंस्टेंट दाल और सांभर पाउडर

आज जो हम इंस्टेंट दाल और सांभर की रेसिपी बताने वाले हैं ये बहुत ही कमाल और काम की है। इसे कोई भी अपने साथ ट्रिप, तीर्थ या हॉस्टल जा रहे हैं तो साथ ले जा सकते हैं। फटाफट इसे बनाएं और इसका मजा लें
Editorial
Updated:- 2023-06-21, 16:37 IST

अक्सर जब बच्चे घर से दूर बाहर पढ़ने जाते हैं तो वे अपने घर का खाना खूब मिस करते हैं, साथ ही रोज रोज के बनने वाले पीजी के भोजन से ऊब जाते हैं ऐसे में आज की ये रेसिपी इनके लिए बहुत काम की हो सकती है। आज हम आपको इंस्टेंट दाल और सांभर पाउडर बनाने की विधि बताएंगे। इसे आप घर पर बनाकर स्टोर कर सकते हैं और जब कभी भी घर के खाने के स्वाद की याद आए तो इसे झटपट बनाएं और स्वाद का मजा ले सकते हैं। आइए जानते हैं इंस्टेंट सांभर और दाल पाउडर बनाने की विधि।

दाल बनाने के लिए सामग्री

1 कप तूर दाल, 1/4 कप मूंग दाल, 1 चम्मच तेल, हींग, जीरा, लाल मिर्च साबुत, लाल मिर्च पाउडर, सूखा प्या दो चम्मच,  सोंठ पाउडर, सीखा धनिया, कसूरी मेथी, 1 चम्मच घी, एक टमाटर, एक गिलास पानी और नींबू का रस।

विधि

instant premix recipes   indian

दोनों दाल को साफ पानी से धोकर समान रूप से धूप में सुखा लें। अब सूखे हुए दाल को भून लें और ठंडा करके महीन पीस लें। एक कड़ाही में तेल गर्म करें और सभी साबुत मसाले जैसे जीरा, लाल मिर्च और हींग को डालकर अच्छे से भून लें। अब पीसे हुए दाल पाउडर को कड़ाही (कड़ाही का इस्तेमाल) में डालें साथ ही इसमें नमक, सूखा प्याज, अदरक पाउडर, मिर्च और कसूरी मेथी को डालकर मिक्स करें। आपका पाउडर तैयार हो गया है। अब इससे दाल बनाने के लिए एक पैन में एक चम्मच घी गर्म करें, अब इसमें बारिक कटे हुए टमाटर, डालकर भून लें फिर इसमें दाल फ्राई पाउडर और पानी डालें। दाल में उबाल आने दें फिर इसमें नींबू और धनिया पत्ती डालकर चावल के  साथ सर्व करें।

इसे भी पढ़ें: घर पर ही बनाएं दाल मखनी मसाला पाउडर, स्वाद होगा बिल्कुल रेस्तरां जैसा

सांभर प्रीमिक्स बनाने की विधि

instant mix recipes for travel

सांभर प्रीमिक्स बनाने के लिए एक बाउल में अरहर, चना, चावल, उड़द दाल को अच्छे से धोकर पानी सूखा लें। अब इसे एक पैन में भून लें। दाल को निकालकर उस पैन में  जीरा, सूखा धनिया, कसूरी मेथी, मेथी दाना, कढ़ी पत्ता, इमली, साबुत लाल मिर्च डालकर अच्छे से भून लें। एक जार लें और इसमें भूने हुए दो चम्मच चना दाल, नारियल का बुरादा (नारियल मिठाई), हींग, हल्दी पाउडर, नमक, लाल मिर्च पाउडर, दूसरे भुने हुए साबुत मसाले और दाल को डालकर पीस लें। आपका सांबर पाउडर तैयार हो गया है। इसे एयर टाइट कंटेनर में स्टोर करें।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें: आज भी खाना खाने के लिए किया जाता है इन पत्तों का इस्तेमाल

 

 

ये रहे इंस्टेंट प्रीमिक्स दाल और सांभर की रेसिपी, आपको ये आइडियाज कैसे लगे हमें कमेंट कर बताएं, उम्मीद है आपको यह लेख पसंद आई हो। इस लेख को लाइक और शेयर करें, ऐसे ही आर्टिकल पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

Image Credit: Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।