Indian Wedding Menu: ये चीजें आपके मेन्यू को बनाती हैं रॉयल, आप भी जरूर करें शामिल

अपनी शादी के मेन्यू को शाही अंदाज दें! जानें वे कौन-से खास व्यंजन और चीजें हैं,जो आपके मेहमानों को रॉयल फील दे सकते हैं। इस लेख में जानें उन व्यंजनों के बारे में।
image

शादी एक ऐसा जादुई पल है, जो सिर्फ दो दिलों को ही नहीं, बल्कि दो परिवारों को भी जोड़ता है। वहीं, जब बात हो इंडियन वेडिंग की, तो सजावट, कपड़े और रस्मों के साथ जो चीज सबसे ज्यादा चर्चा में रहती है, वो खाना है!

हर मेहमान की उम्मीदें होती हैं कि शादी में उन्हें कुछ ऐसा स्वाद चखने को मिले जो जिंदगीभर याद रह जाए। अब भला भारतीय शादियों का शाही अंदाज बिना रॉयल फूड के कैसे पूरा हो सकता है? अगर आप चाहते हैं कि आपकी शादी में लोग सिर्फ कपड़े या फोटो नहीं, बल्कि आपके खाने की भी तारीफ करें, तो इन रॉयल डिशेज को अपने मेन्यू में जरूर शामिल करें।

1. कश्मीरी दम आलू

kashmere dum aloo

कश्मीरी दम आलू, वेजिटेरियन मेहमानों के लिए एक रॉयल ट्रीट है। साबुत मसालों, दही और टमाटर के बेहतरीन मिश्रण से तैयार यह डिश सिंपल रोटी से लेकर नान और चावल तक के साथ बढ़िया लगता है। कई अन्य डिशेज के ऑप्शन के साथ आपके मेहमानों के पास इस डिश का मजा लेने का ऑप्शन भी रहेगा।

2. लखनऊ की गलौटी कबाब

नवाबी अंदाज की बात हो और लखनऊ के गलौटी कबाब न हों, ऐसा कैसे हो सकता है? मुंह में घुल जाने वाला यह कबाब मेहमानों को आपके मेन्यू का दीवाना बना देगा। अगर आपकी शादी में नॉन-वेज डिशेज भी होने वाली है, तो हम आपको सलाह देंगे कि यह स्टार्टर जरूर होना चाहिए। यह डिश नॉन-वेज प्रेमियों के लिए एक रॉयल सरप्राइज की तरह काम करेगी।

इसे भी पढ़ें: Traditional Indian Wedding Dishes: शादी में जरूर परोसें ये 5 पारंपरिक व्यंजन, हमेशा याद रखेंगे मेहमान

3. राजस्थानी दाल-बाटी-चूरमा

dal bati churma

अगर आप अपने वेडिंग मेन्यू में देसी टच के साथ राजसी ठाठ लाना चाहते हैं, तो दाल-बाटी-चूरमा परफेक्ट ऑप्शन है। इसका अलग से स्टॉल लगाया जा सकता है। खासतौर पर राजस्थान या उत्तर भारत में होने वाली शादियों में इसे जरूर शामिल करें।

4. बटर चिकन

बटर चिकन तो भारतीय नॉन-वेज मेन्यू का किंग है। इसकी क्रीमी ग्रेवी, तंदूरी चिकन और मक्खन का मेल ऐसा है कि कोई भी बार-बार इसकी ओर खिंचा चला आता है। अपनी लिस्ट में इसे भी शामिल करें और फिर देखें कि कैसे आपके मेहमान इसके स्टॉल के आगे लंबी लाइन लगाते हैं।

5. अवधी बिरयानी

बिरयानी सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली डिश है। इसलिए आप शादी के मेन्यू में इसे भी शामिल करवा सकते हैं। अवधी बिरयानी सिर्फ एक डिश नहीं, बल्कि आपके मेहमानों के लिए एक रॉयल अनुभव होगा। यह डिश शाही भोज से कम नहीं। इस डिश से आपके मेन्यू में नवाबी स्पर्श आएगा जो मेहमानों को बेहद पसंद आएगा।

6. लाइव चाट काउंटर

chaat recipe

शादी में चाट का काउंटर सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। इसे एक स्टॉल की तरह नहीं, बल्कि एक इंटरेस्टिंग लाइव काउंटर में बदलें। अगर इसे लाइव स्टॉल पर परोसा जाए, तो बात ही कुछ और है। दिल्ली की आलू टिक्की, बनारसी टमाटर चाट या मथुरा की पापड़ी चाट जैसे विकल्प आपके फूड कोर्ट को जीवंत बना देते हैं।

7. डेजर्ट सेक्शन

गुलाब जामुन, मलाई घेवर, रबड़ी, गुलकंद कुल्फी और लाइव जलेबी काउंटर, ये वे मीठे ऑप्शन हैं जो किसी भी शादी को रॉयल फिनिश देते हैं। कोशिश करें कि आपकी शादी में भी तीन-चार बढ़िया और मजेदार डेजर्ट सेक्शन हों, जिसमें कई ऑप्शन हों।

इसे भी पढ़ें: Indian Wedding Main Course Menu: दाल मखनी और शाही पनीर नहीं, शादी के मेन्यू में शामिल करें ये मेन कोर्स रेसिपीज

8. ड्रिंक्स एंड वेलकम ड्रिंक्स

aam panna

रोज ड्रिंक, आम पन्ना, थंडाई, केसर वाला दूध या कॉकटेल्स- वेलकम ड्रिंक्स ही तय करते हैं कि मेहमानों का अनुभव कैसा रहने वाला है। इन्हें खास ग्लासेज और सजावट के साथ परोसें, ताकि रॉयल फील बनी रहे।

अगर आप अपने वेडिंग मेन्यू को वाकई में शाही बनाना चाहते हैं, तो इन डिशेज को जरूर शामिल करें। हमें उम्मीद है कि यह लेख आपको पसंद आया होगा। इसे लाइक करें और फेसबुक पर शेयर करना न भूलें।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP