
हर लड़की अपनी शादी के दिन किसी राजकुमारी से कम नहीं दिखना चाहती है। मेकअप, आउटफिट और जूलरी के साथ ही आपका हेयरस्टाइल ही वो खास टच है जो आपके पूरे लुक को रॉयल और ग्लैमरस बनाता है। वेडिंग सीजन चल रहा है और दुल्हनों के बीच ऐसे हेयरस्टाइल्स का क्रेज बढ़ रहा है जो न सिर्फ ट्रेंडी हों, बल्कि एक रॉयल और क्लासी लुक भी दे।
एक सही हेयरस्टाइल आपकी खूबसूरती को दोगुना कर देती है और तस्वीरों को यादगार बना देता है। अगर आप भी अपनी शादी में रॉयल लुक चाहती हैं, तो ये 5 हेयर स्टाइल्स जरूर ट्राई करें जाे आपको रॉयल लुक देंगे। आइए तस्वीरों में देखते हैं-
-1764739156480.jpg)
ये स्टाइल मॉडर्न दुल्हन के लिए एकदम परफेक्ट है। इसमें कर्ल्स को समेटकर एक टेक्सचर्ड बन बनाया गया है जो कि रॉयल लुक दे रहा है। आगे की तरफ चेहरे को फ्रेम करते हुए हल्के कर्ल्स या बालों के स्ट्रैंड्स रखे गए हैं। ये हेयरस्टाइल मांग टीका और हैवी ज्वेलरी को अच्छी तरह से हाइलाइट कर रहा है, जिससे आपका रॉयल और क्लासी लुक कम्प्लीट होगा।
Image Credit- Pinterest/Sumi Begum
-1764739237061.jpg)
ये हेयरस्टाइल उन दुल्हनों के लिए है जिन्हें क्लासी ट्रेडिशनल और रॉयल लुक चाहिए। इसमें बालों में हैवी एक्सेसरीज जैसे परांदा या हेयर चेन का इस्तेमाल किया जाता है। बालों को गूंथकर एक लंबी, घनी चोटी बनाई जाती है और उसमें ढेर सारे फ्रेश फ्लावर्स (जैसे मोगरा) लगाए जाते हैं। ये स्टाइल आपके ट्रेडिशनल लुक को रानी जैसा लुक देता है।
Image Credit- Pinterest/Meem
-1764739415516.jpg)
ये हेयरस्टाइल उन दुल्हनों के लिए एकदम सही है जिन्हें रॉयल और मॉडर्न लुक चाहिए। इसमें आधे बालों को ऊपर उठाकर एक क्लासी पफ और हल्का ट्विस्ट दिया जाता है और बचे हुए बालों को खुला रखकर सॉफ्ट वेव्स में स्टाइल किया गया है। छोटे फूलों या क्रिस्टल पिन्स का इस्तेमाल करने से ये और भी एलिगेंट दिख रहा है। ये स्टाइल लहंगे और गाउन, दोनों के साथ खूब सही लगता है।
Image Credit- Pinterest/Isrrani Photography
-1764739430164.jpg)
ये हेयरस्टाइल मॉडर्न रॉयल लुक के लिए एकदम परफेक्ट है। इसमें बालों को ऊपर से हल्का उठाकर पफ या बम्प क्रिएट किया गया है, जिससे चेहरे पर एक क्लासी फिनिश आती है। बाकी बालों को खुला रखा गया है और उन्हें सॉफ्ट कर्ल्स या वेवी टेक्सचर दिया गया है। इसे छोटी फ्लोरल पिन्स या मांग टीका के साथ स्टाइल करने पर ये बेहद सुंदर और राजसी दिखता है।
Image Credit- AI generated
-1764739487408.jpg)
अगर आप रॉयल और राजकुमारी जैसा लुक चाहती हैं, तो यह मेसी अपडू स्टाइल बेस्ट है। इसमें बालों को पीछे की ओर उठाकर एक वॉल्यूम वाला जूड़ा बनाया जाता है, जिसमें आगे की तरफ हल्का पफ है। ये स्टाइल मांग टीका या माथा पट्टी के साथ परफेक्ट लगेगा। इसे फूलों, मोतियों या जड़ाऊ पिन्स से सजाने पर आपका लुक और भी ग्लैमरस बन जाएगा।
Image Credit- Pinterest/Pakistani Pret Wear
तो अगर आप भी अपनी शादी में इस तरह का हेयर स्टाइल करती हैं, तो आपको रॉयल लुक मिलेगा। हर किसी की नजरें सिर्फ आप पर ही होंगी।
इसे भी पढ़ें: सगाई हो या शादी, हाथों को बनाना है सबसे खास तो ट्राई करें ये 5 Nail Art Designs! परफेक्ट दिखेगा आपका लुक
इसे भी पढ़ें: मॉडर्न ब्राइड्स के पास जरूर होनी चाहिए ये 6 क्लासिक Diamond Jewellery, कभी नहीं होंगी ऑउट ऑफ फैशन, देखें तस्वीरें
साथ ही अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit- Pinterest/AI Generated
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।