हिमाचल प्रदेश हमेशा से पर्यटक स्थल का सबसे बड़ा केंद्र रहा है। जैसे ही हिमाचल में बर्फ-बारी की आगाज होती है वैसे ही लाखों सैलानी हिमाचल प्रदेश के लिए निकल जाते हैं। जब-जब बर्फ गिराने की मौसम आती है यहां पर्यटको का हुजूम निकल कर आता है। ऐसे में सभी सैलानी चाहते हैं की हिमाचल सरकार शिमला या अन्य शहरों में जाने वाले सैलानियों को कुछ ना कुछ सौगात ज़रूर दे। इस बार कुछ ऐसा ही हुआ है, और इस बार रेलवे ने कालका-शिमला पर पारदर्शी ट्रेन हिम दर्शन एक्सप्रेस की शुरुआत किया है। इस ट्रेन से पर्यटक प्रकृतिक नजारों का पूरा लुफ्त उठा सकती हैं-
इसे भी पढ़ें:हिना खान Maldives में कुछ यूं बिता रही हैं छुट्टियां, देखें फोटोज
जी हां, अब कालका से शिमला जाने वाले पर्यटको को रेलवे ने एक और सौगात भारी खुशखबरी दी है। रेलवे ने कालका से शिमला के बीच ट्रेन हिम दर्शन एक्सप्रेस स्टार्ट किया है जो आपको अद्भुत नजारों का आनंद देने वाला है। यह ट्रेन पूर्ण रूप से पारदर्शी है। जो कालका से शिमला के लिए चलेगी। पारदर्शी यानि इस ट्रेन में अधिक से अधिक शीशे लगे हैं। अब आराम से यात्री कालका-हिमाचल ट्रेन रूट से प्रकृतिक नजारों का लुफ्त उठा सकते हैं।
उत्तर रेलवे मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने कालका-शिमला के बीच आज से शीशे की छत वाली हिम दर्शन एक्सप्रेस शुरू की है। हिमाचल को पर्यटक फील्ड में बढ़ने के लिए रेलवे कदम है। इस ट्रेन में सात विस्टाडोम कोच (शीशे की छत के डिब्बे) जोड़े गए हैं।
ट्रेन नम्बर और टाइम-
Northern Railway, Chief Public Relations Officer:
— ANI (@ANI) December 25, 2019
Him Darshan Express with Vistadome coaches (glass roof top) started its services today between Kalka-Shimla
UNESCO World Heritage Section over Ambala Division of Northern Railway. pic.twitter.com/Gi6KvIqymj
ट्रेन नम्बर 52459/52460 हिम दर्शन एक्सप्रेस। यात्री रिजर्वेशन काउंटर पर जा कर या ऑनलाइन टिकटों की बुकिंग कर सकेंगे। ट्रेन को कालका रेलवे स्टेशन से सुबह 07.00 बजे खुलेगा और शिमला रेलवे स्टेशन पर दोपहर 12.55 बजे पहुंचेगी। वही ट्रेन शिमला से दोपहर 15.50 बजे चलेगी और रात 9.15 बजे ये ट्रेन वापस कालका पहुचेंगी।
इसे भी पढ़ें:दिल्ली के आसपास ये 5 स्पॉट सर्दियों में पिकनिक के लिए है बेस्ट जगह
किराया-
ट्रेन में सीट बुकिंग के लिए एक यात्री को एक साइड से 630 रुपये किराया देना होगा। ट्रेन में सामान्य श्रेणी के एक डिब्बे में मात्र तकरीबन 15 यात्री सफर कर सकेंगे। वहीं फस्ट एसी के डिब्बे में 14 यात्री सफर कर सकेंगे।
तो फिर देर किस बात की अगर आप शिमला घुमने का प्लान बना रही है तो इस ट्रेन के सफ़र का मज़ा ज़रूर ले सकती है।
Source-ANI
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों