इंडिया में ट्रेवल करने के लिए सबसे सस्ती सवारी ट्रेन को माना जाता है लेकिन दूसरी ओर ऐसी ट्रेनें भी हैं जिनका किराया लाखों में है।
Updated:- 2018-07-06, 15:57 IST
इंडिया में ट्रेवल करने के लिए सबसे सस्ती सवारी ट्रेन को माना जाता है लेकिन दूसरी ओर ऐसी ट्रेनें भी हैं जिनका किराया लाखों में है। इन ट्रेनों में सुविधाएं किसी 5 स्टार होटल से कम नहीं है। मतलब यह हुआ कि अगर आप इन ट्रेनों में एक बार सफर करेंगी तो आपको वो सफर जिंदगी भर याद रहेगा।
26 जनवरी 1982 को रिपब्लिक डे के अवसर पर पहली लग्जरी ट्रेन को दिल्ली से शुरू किया गया था। जो थी पैलेस ऑन व्हील्स। पैलेस ऑन व्हील्स 2009 तक एकमात्र लग्जरी ट्रेन थी जिसकी वजह से विदेशी सैलानियों के पास एक ही ट्रेन में घूमने का विकल्प था। लेकिन 2010 के बाद देशभर के अलग-अलग स्थानों से 4 नई लग्जरी ट्रेनों का संचालन शुरू किया गया। फाइव स्टार होटल जैसी सुविधाओं वाली इन ट्रेनों में बार से लेकर जिम तक की सुविधा दी जाती है।
पैलस ऑन व्हील्स के अलावा इंडिया में इस समय महाराजा एक्सप्रेस, रॉयल राजस्थान, गोल्डन चैरियट और डेक्कन ओडिसी नाम की 5 सुपर लग्जरी ट्रेन चलती हैं।
इस वीडियो को देख कर जानिए कि कैसी दिखती हैं लग्ज़री ट्रेनें।
Credits
Producer: Rekha Yadav
Editor: Atul Tripathi
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।