पानी में तैरने वाली इस मेट्रो में क्या आप सफर करना पसंद करेंगे?

Water Metro: अगर आप भी पानी में तैरने वाली मेट्रो में सफर करना चाहते हैं तो फिर आपको इस आर्टिकल को जरूर पढ़ना चाहिए।

 

know india first water metro kochi kerala

India First Water Metro Train: आज के समय में देश भर के कई शहरों में मेट्रो रेल की सेवा उपलब्ध है। दिल्ली और दिल्ली-एनसीआर के लिए तो मेट्रो ट्रेन लाइफ लाइन भी मानी जाती है।

मेट्रो एक ऐसा यातायात है जो जमीन के नीचे और ऊपर चलती है। हाल में ही यह खबर आई थी कि कोलकाता देश का पहला शहर है जहां मेट्रो ट्रेन पानी के अंदर भी चलने लगी है।

लेकिन अगर आपसे यह सवाल किया जाए कि क्या आप पानी में तैरने वाली मेट्रो ट्रेन में सफर करना पसंद करेंगे, तो फिर आपका जवाब क्या होगा? जी हां, देश के केरल में पानी पर तैरने वाली मेट्रो की शुरुआत हो चुकी है। आइए इसके बारे में जानते हैं।

देश की पहली वाटर मेट्रो

अभी तक आपने जमीन या ब्रिज पर चलने वाली मेट्रो ट्रेन में ही सफर किया होगा, लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अगर आप केरल के कोच्चि में घूमने के लिए जाते हैं तो पानी पर दौड़ाने वाली मेट्रो में भी सफर कर सकते हैं।(केरल में घूमने की जगह)

जी हां, 25 अप्रैल को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केरल को पानी पर दौड़ाने वाली मेट्रो का सौगात दिया। यह अपनी तरह की पहली ऐसी मेट्रो ट्रेन है जो पानी के ऊपर चलती है और यात्री एक जगह से दूसरी जगह यात्रा कर सकते हैं। एक तरह से यह ट्रेन बोट्स की तरह है।

इसे भी पढ़ें:Red, Pink, Blue रंगों पर ही क्यों रखे गए हैं दिल्ली मेट्रो के नाम? आइए जानते हैं

दस द्वीपों के बीच चलेगी मेट्रो

india first water metro kochi

जी हां, आपने सही सुना। ऐसी खबर है कि कोच्चि में चलने वाली यह मेट्रो एक नहीं बल्कि दस द्वीपों के बीच चलेगी। पहले चरण में वाटर मेट्रो हाई कोर्ट-वाइपिन टर्मिनल और विट्टिला-कक्कानाड टर्मिनल के बीच चेलेगी। इसके अलावा यह खबर है कि दूसरे रूट में वायटिला और कक्कनाड तक चलेगी। यह मेट्रो ट्रेन अन्य मेट्रो ट्रेन की तरह वातानुकूलित होंगी।(कोच्चि में घूमने की जगह)

सैलानियों के लिए टिकट की बेहतरीन सुविधा

सैलानियों को देखते हुए दोनों रूट पर चलने वाली वाटर मेट्रो के लिए न्यूनतम किराया लगभग 20 रुपये और अधिकतम किराया लगभग 40 रुपया रख गया है। टिकट के अलावा इस मेट्रो ट्रेन के लिए साप्ताहिक, मासिक और तिमाही पास भी उपलब्ध होंगे। आपको बता दें कि कोच्चि वन ऐप के माध्यम से मोबाइल क्यूआर टिकट भी बुक किए जा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:वेटिंग टिकट पर लिखे GNWL, PQWL और RQWL का क्या होता है मतलब? आप भी जानें

सैलानियों के लिए वाटर मेट्रो में होंगी खास सुविधाएं

स्थानीय यात्री और सैलानियों को ध्यान में रखते हुए वाटर मेट्रो में खास सुविधाओं का व्यवस्था है। इसमें विकलांगों के लिए रैंप की सुविधा, माताओं के लिए फीडिंग चैंबर और मोबाइल रिचार्ज की सुविधा है।

आपकी जानकारी के लिए यह भी बता दें कि प्रत्येक मेट्रो में 50 से 100 यात्री बैठ सकते हैं। इसके अलावा मेट्रो रोजाना 15 मिनट के अंतराल पर 12 घंटे तक सेवाएं देगी। अभी शुरुआत में 23 नावें व 14 टर्मिनल/स्टेशन है। पानी में तैरने वाली इस मेट्रो से खूबसूरत और मनमोहक दृश्यों का लुत्फ़ भी उठा सकते हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Recommended Video

Image Credit:(@twitter)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP