भाई दूज पर बहन को करना चाहते हैं खुश, तो इन खूबसूरत जगहों पर जाएं घूमने

अपनी बहन के लिए आप भाई दूज पर किसी सुंदर लोकेशन के लिए टिकट बुक कर सकते हैं। आप चाहें, तो होटल की बुकिंग भी पहले ही कर सकते हैं, जिससे लोकेशन पर पहुंचने के बाद उसे परेशानी नहीं होगी।
india beautiful location to visit with sister on bhai dooj 2024

भाई दूज पर अगर इस बार बहन को खास तोहफा देना है, तो उसे अकेले कहीं घूमने भेज सकते हैं। ऐसा जरूरी नहीं है कि हर बार बहन के साथ परिवार का कोई सदस्य जरूर हो। अगर आप अपनी बहन को मजबूत और काबिल बनाना चाहते हैं, तो आपको उसे अकेले यात्रा पर भेजना चाहिए। इससे आपकी बहन को अपने लिए आवाज उठाने की हिम्मत आएगी। क्योंकि अकेले यात्रा करने पर उसे अपनी यात्रा के लिए सारी सुविधाएं खुद ही करनी होगी। भाई दूज का मौका आपके लिए बेस्ट हो सकता है। इससे आपकी बहन के अंदर यह भावना आएगी कि उसका भाई उसे मजबूत मानता है। यह एक ट्रिप उसे लाइफ में आगे बढ़ने के लिए मजबूती प्रदान करेगा।

स्वर्ण मंदिर, पंजाब

india beautiful location to visit with sister on bhai dooj 2024

किसी छोटे ट्रिप का प्लान बना रहे हैं, तो आप अपनी बहन को अमृतसर भी भेज सकते हैं। यहां तक पहुंचने में आपकी बहन को परेशानी नहीं होगी। क्योंकि देश के सभी मुख्य शहरों से अमृतसर के लिए सीधी ट्रेन मिलती है। इसके बाद ऑटो लेकर आपकी बहन सीधा मंदिर दर्शन के लिए जा सकती है। अगर शहर में और भी जगहें घूमना है, तो वह यहां पर होटल लेकर भी रात गुजार सकती है। अमृतसर महिलाओं के अकेले घूमने के लिए अच्छे शहर में से एक है।

कसारा घाट

india beautiful location to visit with sister on bhai dooj

अगर आपकी बहन को रोड ट्रिप पर जाना पसंद है, तो आप उसे यहां घूमने के लिए भेज सकते हैं। कसारा घाट इगतपुरी की खूबसूरत जगहों में से एक है। इस जगह पर आपको हर तरफ पहाड़ियां और हरियाली नजर आएगी। यहां की खूबसूरती स्वर्ग से कम नहीं है। इस जगह के आसपास के झरने भी पर्यटकों को आकर्षित करते हैं। अगर आप मुंबई से दूर किसी शांत जगह पर जाना चाहते हैं, तो इस जगह जा सकते हैं। यह भारत में घूमने के लिए अच्छी जगह में से एक है।

इसे भी पढ़ें-First Bullet Train Station: गुजरात में बन रहा है देश का पहला बुलेट ट्रेन स्टेशन, जानें कैसे होगा यह सबसे अलग

माउंट आबू

location to visit with sister on bhai dooj 2024

अगर आप अपनी बहन को पहाड़ों पर भेजना चाहते हैं, लेकिन सेफ नहीं होने की वजह से घबरा रहे हैं, तो आप उसे माउंट आबू घूमने के लिए भेज सकते हैं। यहां अक्टूबर और नवंबर के समय मौसम सुहावना रहता है। आपकी बहन यहां जाने के बाद खुश हो जाएगी। अगर आप पहाड़ों पर ट्रेवल की चिंता कर रहे हैं, तो पहले से ही कैब, होटल और ट्रेन टिकट बुक करके रख सकते हैं। इससे आपकी बहन को यात्रा करने में परेशानी नहीं होगी। यह राजस्थान में घूमने के लिए अच्छी जगह में से एक है।

इन जगहों के अलावा आप अपनी बहन को मसूरी, मनाली और शिमला भी भेज सकते हैं। यहां भी बस से पहुंचना आसान है। अगर आप पहाड़ी इलाकों पर नहीं भेजना चाहते हैं, तो जयपुर, उदयपुर, आगरा और मथुरा जैसी जगहों पर भी अपनी बहन को अकेले यात्रा के लिए भेज सकते हैं।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP