Best places to visit in rajasthan: नवंबर साल का एक ऐसा महीना होता है जब देश ले लगभग हर हिस्से में मौसम एकदम सुहावना रहता है। इसलिए नवंबर के सुहावने मौसम में घूमने का एक अलग ही मजा होता है।
नवंबर साल का एक ऐसा महीना भी होता है, अब देश के कई राज्यों में हल्की-हल्की सर्दी यानी गुलाबी सर्दी पड़ने लगती है। जब गुलाबी सर्दी पड़ती है, तब राजस्थान में शाही महल और मनमोहक झीलों के किनारे घूमने का एक अलग ही आनंद और अनुभव प्राप्त होता है।
इस आर्टिकल में हम आपको राजस्थान की कुछ ऐसी शानदार और ऐतिहासिक जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप नवंबर की गुलाबी सर्दी में पार्टनर, दोस्त या परिवार के साथ छुट्टियां मनाने पहुंच सकते हैं।
राजस्थान के उदयपुर, जयपुर या जोधपुर में तो हर दिन हजारों लोग घूमने के लिए पहुंचते हैं, लेकिन अगर आप इन शहरों की भीड़ से दूर किसी शांत जगह गुलाबी सर्दी का लुत्फ उठाना चाहते हैं, तो फिर आपको सवाई माधोपुर पहुंच जाना चाहिए।
सवाई माधोपुर में आप अपनों के साथ यादगार और हसीन पल बिता सकते हैं। इस शहर में मौजूद रणथंभौर नेशनल पार्क और रणथंभौर किला जैसी चर्चित जगहों को एक्सप्लोर भी कर सकते हैं। रणथंभौर पार्क में आप जंगल सफारी का भी लुत्फ उठा सकते हैं। यहां आप शाही अंदाज में मेहमान नवाजी का लुत्फ भी उठा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: Chocolate Hills: एक ऐसी जगह जिसे पूरी दुनिया चॉकलेट हिल्स के नाम से जानती है, क्या आप यहां घूमना चाहेंगे?
यह विडियो भी देखें
अगर आप हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में घूमने का अनुभव राजस्थान की मिट्टी में उठाना चाहते हैं, तो फिर आपको बांसवाड़ा में पहुंचा जाना चाहिए। आपको बता दें कि बांसवाड़ा को राजस्थान का चेरापूंजी कहा जहा जाता है।
बांसवाड़ा जंगलों, पहाड़ियों और वन्य जीवन से समृद्ध है। यह शहर प्राचीन मंदिरों और प्राकृतिक सुंदरता के लिए 'लोधी काशी' के रूप में जाना जाता है। इसके अलावा, बांसवाड़ा को सौ टापुओं का शहर भी कहा जाता है। बांसवाड़ा में आप डायलाब झील, कागदी पिक अप वियर और आनंद सागर झील जैसी शानदार जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
राजस्थान के रेगिस्तान में मौजूद जैसलमेर एक ऐसी जगह है, जहां नवंबर की गुलाबी सर्दी में घूमने का एक अलग ही मजा होता है। भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर स्थित जैसलमेर को राजस्थान के टॉप डेस्टिनेशन में से भी एक माना जाता है।
जैसलमेर में जब शाम होते ही रेगिस्तान ठंडा होता है, वैसे ही जैसलमेर की खूबसूरती बढ़ने लगती है। यहां के रेगिस्तान में आप ऊंट सफारी से लेकर अन्य कई शानदार एक्टिविटी कर सकते हैं। जैसलमेर में आप सैम सैंड ड्यून्स, डेजर्ट नेशनल पार्क, गदिसर लेक, सलीम सिंह की हवेली, पटवों की हवेली और तनोट माता मंदिर जैसी चर्चित और ऐतिहासिक जगहों को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं।
बीकानेरी भुजिया का स्वाद आपने कई बार चखा होगा, लेकिन नवंबर के महीने में बीकानेर शायद ही घूमा होगा। बीकानेर राजस्थान की एक ऐसी जगह है, जहां असल घूमने का मजा नवंबर में ही आता है।
बीकानेर के बारे में कहा जाता है कि नवंबर के महीने में यहां की हवाओं में एक अलगही मिठास होती है। नवंबर में पड़ने वाली गुलाबी सर्दी भी बेहद खास होती है। बीकानेर में आप लक्ष्मी निवास पैलेस, लालगढ़ महल, बीकानेर फोर्ट और श्री करणी माता मंदिर जैसी शानदार जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। यहां आप ऊंट उत्सव में भी शामिल हो सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: Karnataka Hidden Places: कर्नाटक की इस शानदार जगह नहीं घूमा तो फिर आपका घूमना है बेकार
नवंबर के महीने में राजस्थान की अन्य और भी काई शानदार और ऐतिहासिक जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। जैसे-माउंट आबू, अजमेर, सुजानगढ़, बाड़मेर और पुष्कर जैसी चर्चित जगहों को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@tripadvisor,travelandleisureasia
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।