भाई दूज पर बहन के लिए बुक करें भारत के सबसे खूबसूरत रेलवे रूट्स की टिकट

भारत में कई दर्शनीय स्थल हैं जहां जाने के बाद मन शांत हो जाता है, ऐसा महसूस होता है मानो किसी अलग ही खूबसूरत दुनिया में आ गए हों।
image

हर दिन लाखों-करोड़ों लोग ट्रेन से यात्रा करते हैं। यह परिवहन का सबसे आरामदायक साधन है। भारत में लाखों लोग ऐसे हैं, जो कहीं घूमने जाने के लिए ट्रेन से यात्रा करना पसंद करते हैं। इस समय त्योहारों का सीजन चल रहा है और जो लोग अपने घर नहीं जा पा रहे हैं, वह कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं। ऐसे में अगर आप भाई दूज पर अपनी बहन को कहीं घूमने भेजना चाहते हैं, तो ऐसे ट्रेन रूट्स पर यात्रा करने के लिए भेजे, जहां का नजारा देखने के बाद वह पूरी जिंदगी आपकी तारीफ करेगी।

कश्मीर से कन्याकुमारी तक भारत में ऐसे कई शहर और राज्य हैं जो अपनी प्राकृतिक सुंदरता से लोगों का ध्यान आकर्षित करते हैं। लेकिन दिलचस्प बात यह है कि हमारे देश में कुछ ऐसे खूबसूरत रेलवे रूट्स हैं जहां से निकलकर जाना लगभग हर किसी को पसंद होता है। हरे-भरे जंगल, ऊंचे पर्वत, बैकवाटर और घाटियों से होकर गुजरने वाली ये ट्रेन आपकी बहन को खुशी से झूमने के लिए मजबूर कर देगी। आज के इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे ही सुंदर ट्रेन रास्तों के बारे में बताएंगे।

कश्मीर घाटी रेलवे

book beautiful train routes ticket for sisters on bhai dooj 2024

आप अपनी बहन के लिए कश्मीर जाने वाली ट्रेन रूट की टिकट बुक कर सकते हैं। धरती का स्वर्ग कहे जाने वाले कश्मीर, जहां तक पहुंचने का रास्ता भी बेहद अद्भुत है। यहां की सबसे अच्छी ट्रेन यात्रा कश्मीर वैली रेलवे है। यह जम्मू को बारामूला से जोड़ता है। रास्ते के बीच में बर्फ से ढकी ऊंची-ऊंची पहाड़ियां नजर आती हैं।

इसे भी पढ़ें- Train Tickets Tips: क्या अपने IRCTC अकाउंट से दूसरों के लिए टिकट काटना गलत है? आइए जानते हैं नियम

दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे

beautiful train routes ticket for sisters on bhai dooj 2024

कश्मीर के अलावा आप दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे की टिकट भी बुक कर सकते हैं। यहां चलने वाली ट्रेन को टॉय ट्रेन के नाम से भी जाना जाता है। इस ट्रेन में आप भारत के पश्चिम बंगाल में न्यू जलपाईगुड़ी और दार्जिलिंग के बीच यात्रा कर पाएंगे। न्यू जलपाईगुड़ी में समुद्र तल से लगभग 100 मीटर से लेकर दार्जिलिंग में 2,200 मीटर तक ऊपर की तरफ है। इसलिए इस ट्रेन से यात्रा करना आपके लिए यादगार होगा।

इसे भी पढ़ें-First Bullet Train Station: गुजरात में बन रहा है देश का पहला बुलेट ट्रेन स्टेशन, जानें कैसे होगा यह सबसे अलग

कोंकण रेलवे

beautiful train routes ticket for sisters on bhai dooj

अगर ट्रेन से यात्रा करने के लिए बहन को भेजना है और सुंदर नजारा नहीं मिल रहा है, तो यात्रा बोरिंग हो सकती है। इसलिए आपको ट्रेन यात्रा के दौरान मनमोहक दृश्य चाहिए, तो कोंकण रेलवे के रूट्स पर अपनी बहन को भेजें। यह मुंबई और गोवा के बीच चलती है। इस खूबसूरत रास्ते पर आपको अरब सागर का नजारा देखने को मिलेगा। यह भारत में घूमने के लिए अच्छी जगह में से एक है।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP