यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए अब बुलेट ट्रेन के साथ-साथ बुलेट ट्रेन स्टेशन पर भी काम किया जा रहा है। स्टेशन को आधुनिक और उन्नत सुविधाओं से लैस किया जा रहा है, जिससे यात्रियों को स्टेशन पर हर सुविधा मिल सके। जैसे कि टिकट सुविधाएं, प्रतीक्षालय, बिजनेस क्लास लाउंज, नर्सरी, शौचालय और सूचना कक्ष। इस स्टेशन की सबसे खास बात यह होगी कि यह अन्य स्टेशन के मुकाबले सबसे अलग और सुंदर होगा। बुलेट ट्रेन के कुल 12 स्टेशनों पर 90 एस्केलेटर भी लगाए जाएंगे। जिससे यात्रियों को सीढ़ियों पर सामान के साथ चढ़ने और उतरने में परेशानी नहीं होगी।
जानकारी अनुसार मुंबई और अहमदाबाद के बीच कुल 508 किमी लंबे बुलेट पर काम चल रहा है। इसके शुरू होने की उम्मीद अगले साल 2026 के दिसंबर तक है। इसके लिए महाराष्ट्र, गुजरात और दीव-दमन में सुविधाओं का निर्माण कार्य चल रहा है। ऐसे में कुल 12 स्टेशन बनाए जाएंगे, जिसमें से 8 गुजरात और 4 महाराष्ट्र में होंगे।
इसे भी पढ़ें- Vande Bharat Sleeper Train: नई दिल्ली से श्रीनगर के बीच शुरू होने जा रही है वंदे भारत स्लीपर ट्रेन, जानें क्या होगा खास
रिपोर्ट्स के अनुसार इनमें गुजरात के 8 स्टेशनों पर 48 एस्केलेटर और महाराष्ट्र के 4 स्टेशनों पर 42 एस्केलेटर लगाए जाएंगे।
यह विडियो भी देखें
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के अनुसार साल 2026 तक यह कॉरिडोर पूरा होने की उम्मीद है। गुजरात में सभी 8 बुलेट ट्रेन स्टेशनों जैसे वापी, बिलिमोरा, सूरत, भरूच, आनंद, वडोदरा, अहमदाबाद और साबरमती की नींव का काम पूरा हो गया है। ऐसे में सबसे पहले स्टेशन का कार्य गुजरात में पूरा होने की उम्मीद है। मुंबई की पहली अंडरग्राउंड मेट्रो के बाद अब इस पर भी काम शुरू हो गया है।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।