शादी के लिए बुक करना चाहती हैं जोधपुर का Hari Mahal? जानिए एक दिन का आएगा कितना खर्च

क्या आप रॉयल वेडिंग की प्लानिंग कर रही हैं? क्या आप वेन्यू के तौर पर राजस्थान का कोई महल या पैलेस बुक करना चाहती हैं? तो जोधपुर का हरि पैलेस भी अच्छा ऑप्शन हो सकता है। आइए, यहां जानते हैं जोधपुर के हरि पैलेस में एक दिन स्टे से लेकर शादी के लिए बुक करने में कितना खर्चा आ सकता है।
Hari Mahal wedding packages cost

राजस्थान का जोधपुर कोई आम शहर नहीं है। यह शहर ऐतिहासिक किलों, महलों और संस्कृति के साथ-साथ कई कहानियों को खुद में समेटे हुए है। यहां कई महल और पैलेस हैं, जिन्हें होटल में बदल दिया गया है। आज हम यहां जिस पैलेस और होटल के बारे में बात करने जा रहे हैं वह भारत के इतिहास और वास्तुकला का प्रतीक है। हम बात कर रहे हैं लगभग 6 एकड़ में बने हरि महल के बारे में। कभी जोधपुर के राजा-महाराजाओं की शान के प्रतीक हरि महल को अब एक होटल ग्रुप ऑपरेट करता है और अपने मेहमानों को शाही ठाठ-बाट के साथ-साथ बेहतरीन सुविधाएं देता है। ऐसे में अगर आप राजस्थान में रॉयल वेडिंग का सपना देख रही हैं, तो हरि महल को भी ऑपशन्स की लिस्ट में शामिल कर सकती हैं।

रॉयल वेडिंग के सपने तो बहुत से लोग देखते हैं। लेकिन, इस तरह की शादी करना खर्चीला साबित हो सकता है। हालांकि, अगर आपका बजट है और आप शाही ठाठ-बाट वाली शादी के बारे में सोच रही हैं, तो आइए एक बार यहां नजर डाल लेते हैं कि हरि महल में एक दिन रुकने से लेकर शादी का कितना खर्च आ सकता है।

हरि महल में एक दिन रुकने का कितना खर्च आ सकता है?

हरि महल एक लग्जरी और 5 स्टार होटल है, जिसे ताज ग्रुप ऑपरेट कर रहा है। इस महल में 93 रुम्स और 3 सुईट्स हैं। जिनमें माडर्न सुविधाओं के साथ शाही ठाठ का एक्सपीरियंस मिलता है। इसके अलावा हरि महल में दो रेस्टोरेंट, एक बार, फिटनेस सेंटर, योग और स्विमिंग पूल की सुविधा भी मिलती है।

Hari Mahal One day stay cost

हरि महल में एक रात रुकने का किराया लगभग 5 हजार रुपये से शुरु होता है और 22 हजार रुपये तक जाता है। यह रेट्स ताज हरि महल की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक हैं। हालांकि, यह रेट सीजन के हिसाब से बदलते रहते हैं। बता दें, ताज हरि महल में एक रुम में एक रात रुकने का किराया मेंबर्स और नॉन मेंबर्स के लिए अलग-अलग होता है।

इसे भी पढ़ें: शादी के लिए बुक करना चाहती हैं जोधपुर का Umaid Palace? जानिए एक दिन के लिए खर्च करने होंगे कितने रुपये

हरि महल में शादी का किताना खर्च आ सकता है?

वेडिफाई नाम की वेबसाइट के मुताबिक, ताज हरि महल में रॉयल वेडिंग का खर्च लगभग 50 लाख रुपये से लेकर 1.2 करोड़ रुपये आ सकता है। यह दो दिन और 150 मेहमानों के रुकने, कैटरिंग, डेकोरेशन और इवेंट सर्विस शामिल है।

वेबसाइट के मुताबिक, हरि महल में वेजिटेरियन और नॉन वेजिटेरियन, दोनों तरह की कैटरिंग होती है। जिसकी एक प्लेट की कीमत लगभग 2 हजार रुपये से शुरू होती है। जिसमें आप अपनी सुविधा के अनुसार चीजें बढ़वा और घटा सकते हैं। हालांकि, आप जैसे-जैसे सुविधाएं बढ़ाते जाएंगे वैसे-वैसे दाम में बढ़ोतरी होती है।

कैटरिंग के अलावा डेकोरनेशन का खर्च लगभग 10 से 30 लाख हो सकता है। बता दें, हरि महल में शादी के लिए मारवाड़ हॉल, पूल साइड लॉन और गार्डन लॉन बुक किया जा सकता है। बता दें, हरि महल में होटल की तरफ से शादियों के अलग-अलग पैकेज की सुविधा दी जाती है।

कैसे बुक कर सकते हैं हरि महल?

Taj Hari Palace Bookings

हरि महल में स्टे से लेकर शादी की बुकिंग ऑनलाइन और ऑफलाइन, दोनों तरह से की जा सकती है। अगर आप ऑनलाइन बुकिंग करना चाहती हैं तो ताज हरि महल की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं और More के ऑप्शन पर क्लिक करें। इस ऑप्शन को क्लिक करने के बाद टाइमलेस वेडिंग्स पर क्लिक करें और फिर अपनी ड्रीम वेडिंग प्लान कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: राजसी ठाठ में करनी है शादी, जानिए जयपुर के Rambagh Palace में एक दिन का कितना आएगा खर्च

इसके अलावा आप ऑफलाइन भी हरि महल में बुकिंग कर सकती हैं, इसके लिए आप डायरेक्ट होटल पहुंचकर मैनेजमेंट से बात कर सकती हैं। वहीं, अगर आप चाहें तो हरि महल की ऑफिशियल वेबसाइट से होटल का नंबर लेकर भी मैनेजमेंट से बात कर सकती हैं और डिटेल्स लेकर बुकिंग कर सकती हैं।

हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Taj Hotels and Tripadvisor

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP