नमी और उमस के कारण किचन टॉवल से आ रही है बदबू, इन टिप्स से बनाएं स्मेल-फ्री

बारिश के दिनों में किचन के कपड़ों से अजीब महक आना स्वाभाविक है। ऐसे में आज हम आपको किचन के कपड़ों से आने वाली महक को दूर करने के कुछ बढ़िया तरीके बताएंगे।

 
Avoid towel odors

किचन के कपड़े रोजाना इस्तेमाल होने और हाथ एवं बर्तनों में लगे तेल और मसाले को पोंछने के कारण गंदे और चिपचिपे हो जाते हैं। मैले और चिपचिपे होने के साथ-साथ किचन के कपड़ों से तेल मसाले की महक भी आती है। किचन के कपड़ों से तेल मसाले की महक तो ठीक है, लेकिन बारिश के दिनों में इससे अजीब महक आने लगती है। ऐसे में आज हम आपको कुछ तरीके बताएंगे, जिससे आपके किचन के कपड़े स्मेल फ्री हो जाएंगे।

इन चीजों से दूर करें किचन के कपड़ों से बदबू

Monsoon kitchen tips

1.नींबू का रस और नमक का इस्तेमाल करें

नींबू का रस नेचुरल डिओडराइजर प्रोडक्ट है और नमक गंदगी की सफाई में मदद करता है।

कैसे करें इस्तेमाल:

एक बाल्टी पानी में दो नींबू का रस और एक बड़ा चम्मच नमक मिलाएं।

इसमें किचन के गंदे कपड़ों को 30 मिनट तक भिगोएं और फिर सामान्य रूप से धोकर सुखा लें।

2. टी ट्री ऑयल का उपयोग करें

टी ट्री ऑयल एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल गुणों से भरपूर होता है जो कपड़ों से बदबू को दूर करता है।

कैसे करें इस्तेमाल:

पानी में कुछ बूँदें टी ट्री ऑयल डालें और बदबू वाले किचन के कपड़ों को उसमें भिगोएं।

कुछ समय बाद कपड़ों को सामान्य तरीके से धो कर सुखा लें।

इसे भी पढ़ें: न अंडा न ओवन, ऐसे बनाएं टेस्टी चॉकलेट वेफर रोल

कपड़ों से महक दूर करने के लिए अपनाएं ये तरीके

Keep towels fresh

1. धूप में सुखाएं

धूप में कपड़ों को सुखाने से नेचुरल तरीके से बदबू दूर हो जाती है और कपड़े फ्रेश हो जाते हैं। मानसून में अक्सर कपड़ों में नमी के कारण अजीब महक आती है। ऐसे में आप सफाई कितनी भी किए हुए हो, लेकिन धूप न पड़ने के कारण कपड़ों से महक आने लगती है।

धुले हुए कपड़ों को अच्छे से निचोड़कर धूप में सुखाएं। सूरज की रोशनी में सूखने से कपड़ों से महक नहीं आती है।

2. खुशबू वाले वॉशिंग पाउडर और फैब्रिक सॉफ्टनर का इस्तेमाल करें

खुशबू वाले वॉशिंग पाउडर और फैब्रिक सॉफ्टनर से किचन के कपड़ों को साफ करेंगे, तो उसमें से अच्छी महक आएगी। कपड़ों को डिटर्जेंट में डुबोकर अच्छे से साफ कर लें और फिर उसे कुछ देर के लिए फैब्रिक सॉफ्टनर वाले पानी में कुछ देर के लिए डुबोकर रखें। 15 से 20 मिनट बाद कपड़े को निचोड़कर धूप में या पंखे की हवा में सुखा लें।

3. पंखे में सुखाएं

बारिश के दिनों में कपड़े आसानी से सूखते नहीं है, जिससे अजीब महक आने लगती है। चुकिं किचन के कपड़ों में तेल और मसाले लगे हुए होते हैं, इसलिए इसे अच्छे से साफ करने की जरूरत होती है। ऐसे में कपड़े को अच्छे से डिटर्जेंट और बार से साफ करने के बाद पानी से धो लें। कपड़ों को अच्छे से निचोड़कर पंखे के हवा में सूखा लें।

इसे भी पढ़ें: बंगाल में रसगुल्ला और संदेश ही नहीं कृष्णा नगर की ये मिठाई भी है खास, जाएं तो जरूर चखें स्वाद

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP