स्नैक्स बनाने के बाद बचे ब्रेड के किनारों का इस तरह करें दोबारा इस्तेमाल

ब्रेड का कोई भी हिस्सा फेंकने के लिए नहीं होता है। इससे कई सारी डिशेज बनाई जा सकती हैं। आइए हम आपको आज इसी बारे में बताते हैं।

leftover bread slices

सैंडविच बनाने के बाद अक्सर ब्रेड के किनारे का हिस्सा बच जाता है। कई लोग तो इसे फेंक भी देते हैं, जबकि यह खाने की चीज है। आपको यह जानकर हैरानी हो सकती है कि इससे न सिर्फ आप पकौड़े बना सकते हैं, बल्कि यह आपके मिठाई बनाने में भी काम आ सकता है। जी हां, आप ब्रेड स्लाइस के बचे हुए कॉर्नर का इस्तेमाल करके मजेदार और टेस्टी डिश बना सकते हैं। इसे खाने के लिए आपके घर के बच्चे भी बार-बार जिद करेंगे। तो चलिए अब बिना देर किए हम आपको यहां ब्रेड के बचे हुए किनारों से स्पेशल डिशेज बनाने के तरीके बताते हैं।

क्रिस्पी नमकीन बना सकते हैं आप

bread crispy namkeen

ब्रेड के बचे हुए किनारे को सबसे पहले गर्म तवे पर रख कर रोस्ट कर लें। इसके स्वाद को बढ़ाने के लिए हल्का सा बटर भी डाल सकते हैं। इसके बाद इसपर चाट मसाले, लाल मिर्च पाउडर और हल्का सा जीरा व काली मिर्च पाउडर को छिड़क दें। तवे पर ही इसे 5 मिनट तक मिलाएं। यह बिल्कुल क्रंची और क्रिस्पी हो जाएगा। फिर इसे आप गरम-गरम प्लेट में निकाल कर केचअप के साथ खा सकते हैं।

दाल के साथ रोस्टेड ब्रेड

bread soup

सबसे पहले आप गाढ़ी दाल बनाएं और उसे टमाटर-प्याज आदि से तड़का लगा दें। इसके बाद ही ब्रेड के किनारों को रोस्ट करें। इसके लिए आप सबसे पहले तवे पर ब्रेड के किनारों को डालकर इसे थोड़े देर तक गर्म करें। इसे अच्छी तरह से क्रिस्पी होन तक तवे पर रखें। इसके बाद, दाल की कटोरी में इस क्रंची ब्रेड के तुकड़ों को डालें और रोस्टेड ब्रेड के साथ डिलीशियस दाल का आनंद लें। आप चाहें तो मसालों के साथ मिलाकर ब्रेड सूप भी बना सकते हैं।

इसे भी पढ़ें-बिना ब्रेड के ऐसे बनाएं स्वादिष्ट सैंडविच, यह रही सीक्रेट रेसिपी

कॉर्नर से बनाएं देसी स्टाइल ब्रेड मिठाई

bread mithai

अगर ब्रेड स्लाइस का इस्तेमाल करने के बाद इसके किनारे बच गए हैं, तो आप इसकी मदद से एक मिठाई भी बना सकते हैं। इसके लिए आपको दूध, मलाई, मेवे और बटर या घी की जरूरत पड़ेगी। सबसे पहले आप ब्रेड के किनारों को तवे पर घी या बटर में हल्का गर्म करले। इसके बाद दूध में स्वादानुसार चीनी और इलायची मिलाकर 30 मिनट तक कम आंच पर उबालकर उसे गाढ़ा करें। फिर ब्रेड के टूकड़ों को एक प्लेट में निकाल कर फैला लें। अब इसके ऊपर से दूध को डालें और फिर इसपर मेवे को भी छिड़क दें। बस ब्रेड के बचे हुए हिस्से से मिठाई बनकर तैयार है।

इसे भी पढ़ें-घर पर ब्रेड बनाते वक्त न करें ये गलतियां

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP